किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं पंजाब में डीजल और गैस की भारी किल्लत होने की संभावना बढ़ गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार किसान आंदोलन के कारण पंजाब में पचास फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस भेजी जा सकी.
किसानों ने बेरिकेड हटाने का किया प्रयास, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
किसानों के दिल्ली चलो विरोध मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. शंभू सीमा के पास उस समय अव्यवस्था की स्थिति बन गई, जब किसानों ने सीमेंट से बने अवरोधक हटाने के लिए ट्रैक्टर इस्तेमाल किए. ये अवरोधक प्रदर्शनकारी किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए घग्गर नदी पुल पर हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड के हिस्से के रूप में रखे गए थे.
Due to the ongoing farmer protests, fifty per cent less Diesel and twenty per cent less Gas were able to be dispatched to Punjab: Government sources#FarmersProtest2024 pic.twitter.com/gUgRJcbaIp
— ANI (@ANI) February 13, 2024
प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल
हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, प्रदर्शनकारियों द्वारा हरियाणा पुलिस पर पथराव किया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस दौरान कई जवान घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस द्वारा आंसू गैस के कई गोले छोड़े जाने से हवा में धुएं की चादर छा गई है.
शंभू बॉर्डर के बाद हरियाणा के जींद के पास किसानों पर आंसू गैस, पानी की बौछार छोड़ी गई
हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे जाने से एक किसान घायल हो गया.
किसानों की क्या है मांग
किसान नेता फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी पर अड़े हुए हैं, जो उनकी प्रमुख मांगों में से एक है. एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं.