15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, अबू बकर सिद्दीकी 99.99 परसेंटाइल स्कोर कर बने बिहार टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें बिहार के किशनगंज के अबु बकर सिद्दीकी स्टेट टॉपर बने हैं. सिद्दीक को 99.9923205 परसेंटाइल मिले हैं.

JEE Main Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया. 10 पालियों में आयोजित परीक्षा में 23 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला. इसका मतलब है कि कई शिफ्टों में एक से अधिक छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं. इसमें आरव भट्ट प्रथम, ऋषि शेखर शुक्ला द्वितीय और शेख सूरज तृतीय स्थान पर रहे. इसके साथ ही राज्य टॉपर्स की सूची जारी की गई, जिसमें 53 छात्र शामिल हैं. इसमें बिहार के किशनगंज के अबु बकर सिद्दीकी स्टेट टॉपर बने हैं. सिद्दीक को 99.9923205 परसेंटाइल मिले हैं. जारी किए गए डेटा में कैटेगरी वाइज टॉपर्स की सूची भी शामिल है. महिला वर्ग में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 99.9991763 के साथ ऑल इंडिया टॉप किया. कैटेगरी वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें 27 छात्र शामिल हैं.

95.8% स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित रहे

जेइइ मेन जनवरी परीक्षा बीइ-बीटेक के लिए 27 जनवरी से एक फरवरी के मध्य 10 शिफ्टों में संपन्न हुई. बीइ-बीटेक के लिए कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 12 लाख 21 हजार 624 रहे, जिनमें 11 लाख 70 हजार 48 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में 7 लाख 88 हजार 234 छात्र एवं 3 लाख 81 हजार 808 छात्राएं रही. परीक्षा देश के 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर हुई. देश के बाहर 21 शहरों में हुई.

13 स्थानीय भाषाओं में हुई थी परीक्षा

हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 स्थानीय भाषाओं में यह परीक्षा हुई. परीक्षा में शामिल 11 लाख 70 हजार 048 स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी के 3,92,640, इडब्ल्यूएस के 1,50,693, ओबीसी के 4,74,986, एससी के 1,13,509 एवं एसटी के 38220 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इस तरह 95.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित रहे. दो स्टूडेंट्स के परिणाम भी रोके गये हैं.

एनटीए स्कोर स्टूडेंट्स की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर

एलन पटना के मेंटोर व जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी बताया कि स्टूडेंट्स को विषयवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में सात डेसीमल में पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर एवं कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया. यह एनटीए स्कोर स्टूडेंट्स की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर ही लिया गया है, क्योंकि जेइइ मेन की विभिन्न पारियों में हुई परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल में बदलाव रहता है. ऐसे में समान पर्सेन्टाइल पर भी अलग-अलग शिफ्टों में हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर अलग-अलग होते हैं.

Also Read: JEE Mains 2024 Result Out: जेईई मेन सेशन 1 परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

एआइ और 5जी जैमर्स का किया गया इस्तेमाल

इस वर्ष परीक्षा के लिए दो नेशनल कॉर्डिनेटर, 18 रीजनल कॉर्डिनेटर, 303 सिटी कॉर्डिनेटर के साथ 1083 आब्जर्वर नियुक्त किये गये. 150 टेक्नीकल ऑब्जर्वर, 162 डिप्टी ऑब्जर्वर की सहायता से परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए पहली बार 5जी जैमर्स के साथ, सीसीटीवी एवं एआइ का उपयोग किया.

Also Read: JEE Main Result 2024: राजबीर सिंह 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर, लड़कियों में तमन्ना कुमारी ने किया टॉप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें