14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : सास और नंदोसी ने करा दी बहू की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

परिजन के अनुसार, मो राशिद ने वर्ष 2022 में शाहीन परवीन से प्रेम विवाह किया था. शाहीन बीते नौ फरवरी को अचानक लापता हो गयी थी.

गिरिडीह : बीते चार दिनों से लापता जमुआ थाना क्षेत्र के काजीगमहा-गनकपुरी निवासी मो राशिद की पत्नी शाहीन परवीन (22) का अधजला शव मंगलवार की सुबह मिला. शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ मननपुर के जंगल में फेंका हुआ था. पुलिस ने शाहीन की हत्या के आरोप में उसकी सास शमीला खातून और उसके नंदोसी गुड्डू खान पिता अख्तर खान को गिरफ्तार कर लिया है. शमीला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राशिद दुबई से अपनी सास के पास पैसे भेजता था. शमीला ने किसी से लोन ले रखा था. उसे चुकाने का दबाव उस पर था. जब बेटे-बहू ने पैसे देने से मना किया, तो बहू की हत्या की साजिश रची. शाहीन परवीन को धोखे से कोवाड़ स्थित अख्तर खान के घर पर ले जाया गया. वहां उसकी हत्या कर पहचान छुपाने के लिए कोवाड़ मननपुर के जंगल में ले जाकर जला दिया. मुफस्सिल थाना और जमुआ थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर सबसे पहले जमुआ थाना ले गयी. वहां मृतका के परिजन पहुंच गये थे. लोगों ने पुलिस के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. यहां से शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

राशिद ने वर्ष 2022 में शाहीन से किया था प्रेम विवाह

परिजन के अनुसार, मो राशिद ने वर्ष 2022 में शाहीन परवीन से प्रेम विवाह किया था. शाहीन बीते नौ फरवरी को अचानक लापता हो गयी थी. उसकी मां महापारा खातून पति जावेद ने जमुआ थाना में अपने नंदोसी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ निवासी अख्तर खां, शाहीन की सास शमीला खातून समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण कर बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ साजिद जफर ने प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले शमीला खातून को उठाकर पूछताछ शुरू की. कड़ाई से हुई पूछताछ में शमीला टूट गयी और उसने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया. शमीला ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने मिलकर शाहीन की हत्या की और शव को अधजला कोवाड़ के मननपुर जंगल में फेंक दिया. इसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ, एसडीपीओ बिनोद रवानी, जमुआ थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, जमुआ थाना के विपिन कुमार आरोपी सास को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया.

एसपी ने क्या कहा

शाहीन परवीन हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ चल रही है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.

दीपक कुमार शर्मा, एसपी

Also Read: साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित 9 शातिर गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे चूना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें