22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: सहकारिता विभाग में 969 पदों पर होगी बहाली, पढ़िए विधानसभा सरकार ने क्या कुछ कहा…

Sarkari Naukri सहकारिता विभाग में 13 सहायक निबंधक, पांच जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, 9 निम्नवर्गीय लिपिक तथा कार्यालय निबंधक, 255 अंकेक्षक की नियुक्ति होगी. पढ़िए और किन विभागों में होगी बहाली

सहकारिता विभाग की ओर से इस साल 969 विभिन्न पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें कई पदों पर बहाली प्रक्रियाधीन है. बिहार सरकार ने विधान सभा में इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही 460 गोदामों का निर्माण किया जायेगा. पहले फेज में 4477 पैक्स का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है. अगले चरण में 1601 पैक्सों में कम्प्यूटरीकरण होगा. जिला व प्रमंडल स्तरीय कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिए सहकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. 17 सहकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

100 पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित होंगे

वर्ष 2024-25 में पांच सहकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा. खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन हेतु चावल मिल स्थापना के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कुल 474 चावल मिल की स्थापना हो चुकी है. 100 पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित किया जायेगा. 103 पैक्स में जनऔषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कीम मद में 962.42 करोड़ रुपये तथा स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 246.94 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विभाग की ओर से कुल 1,209.36 करोड़ रुपये बजट उपबंध का प्रस्ताव रखा गया है.

लिपिक, अंकेक्षक समेत कई पदों पर बहाली

13 सहायक निबंधक, पांच जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, 9 निम्नवर्गीय लिपिक तथा कार्यालय निबंधक, 255 अंकेक्षक की नियुक्ति होगी. साथ ही सात सहायक निबंधक, 133 निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य भंडार निगम में विभिन्न पदों पर कुल 69 नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत तीनों स्तर पर गठित समितियों में विभिन्न स्तर पर कुल 478 लोगों की नियुक्ति की जा रही है.

Also Read: Bihar Budget: नीतीश सरकार ने किसानों और शिक्षा के लिए खोला खजाना, जानें किस विभाग को मिली कितनी राशि

48787 किसानों में वितरित किया गया ऋण : सहकारी बैंकों से इस साल 16 जनवरी तक कुल 48787 कृषकों को 150 करोड़ रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण किया गया है. 5661 पैक्स में कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है. शेष में वर्ष 2024-25 में कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें