11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशान किशन को BCCI की वॉर्निंग, IPL 2024 से पहले ये टूर्नामेंट खेलते आएंगे नजर

किशन कुछ समय से काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने बगैर नाम लिए अपने खिलाड़ियों के लिए वॉर्निंग जारी की थी. वॉर्निंग जारी करने के बाद एक खबर निकल के सामने आ रही है कि किशन आईपीएल से पहले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कुछ समय से काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. जिसके बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने खुद को भारतीय टीम से बाहर रखा था. जिसके बाद उनकी टीम में वापसी को लेकर किसी भी प्रकार का अपडेट सामने नहीं आ रहा था. यहां तक की बीसीसीआई समेत टीम मैनेजमेंट को ईशान और उनके अगले प्लान दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. वहीं हाल ही में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ईशान घरेलू क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. मगर पता चला है कि ईशान इस समय झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं. फिर जानकारी मिली थी कि ईशान वडोदरा में हैं और हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Also Read: IND vs ENG: फिरकी से फिरंगियों को करेगा परेशान, तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी
बीसीसीआई ने दी वार्निंग

इसी बीच बीसीसीआई ने बगैर नाम लिए अपने खिलाड़ियों के लिए वॉर्निंग जारी की थी. बीसीसीआई ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो प्लेयर भारतीय टीम से बाहर हैं और चोटिल भी नहीं है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

Also Read: कतर से रिहा नौसैनिक को लेकर आकाश चोपड़ा का सामने आया बयान कहा, ‘कीचड़ फेंकने वालों…’
डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे किशन

वॉर्निंग जारी करने के बाद एक खबर निकल के सामने आ रही है कि किशन किशन आईपीएल से पहले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, ईशान किशन ने क्रिकेट के कारण काफी समय फैमिली को टाइम नहीं दिया था. जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे. घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन झारखंड के तरफ से खेलते हैं.

Also Read: IND vs ENG: तीसरा टेस्ट कल से, स्टोक्स दर्ज करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन

ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 78.00 की और से 78 रन बनाए हैं. वनडे में ईशान ने 42.40 की औसत से 933 ठोके हैं, जिसमें सात अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है. वहीं, टी20 में किशन ने 25.67 की औसत से 796 बना चुके हैं.

Also Read: बाहर ट्रेनिंग लेकर पदक जीत रहे हैं झारखंड के साइकिलिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें