नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन अप्रैल 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो मार्च रात 11 बजे तक पूरी कर सकेंगे. वहीं, आवेदन शुल्क दो मार्च रात 11:50 बजे तक जमा कर सकेंगे. सीबीटी मोड पर परीक्षा चार अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच दो पाली में आयोजित होगी. आवेदन के क्रम में विद्यार्थी पेपर-वन- बीइ व बीटेक, पेपर-टूए – बीआर्क और पेपर-टूबी- बी प्लानिंग की च्वाइस भर सकते हैं.
जेनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये तय किया गया है. वहीं, इडब्ल्यूएस, बोबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 900 रुपये, महिला के लिए 800 रुपये, एससी-एसटी व दिव्यांग और थर्ड जेंडर कैटेगरी के महिला व पुरुष अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया है.
जेईई मेन अप्रैल 2024 प्रवेश परीक्षा के आवेदन के क्रम में विद्यार्थी के पास दो व तीन पेपर कॉम्बिनेशन चुनने का विकल्प होगा. इसमें विद्यार्थी पेपर कॉम्बिनेशन के तौर पर पेपर-वन व पेपर-टू, पेपर-वन व पेपर-टूबी, पेपर-वन, पेपर-टूए व पेपर-टूबी और पेपर-टूए व पेपर-टूबी के विकल्प चुन सकेंगे. पेपर कॉम्बिनेशन का चयन करने पर जेनरल, इडब्ल्यूएस व ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को 2000 रुपये और महिला अभ्यर्थी को 1600 रुपये चुकाना होगा. जबकि, एससी-एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये चुकाने होंगे.
Also Read: JEE Main Result 2024: राजबीर सिंह 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर, लड़कियों में तमन्ना कुमारी ने किया टॉप
Also Read: 27-27 लाख में तय हुआ था JSSC CGL के पेपर लीक का सौदा, देखें VIDEO