पटना के अशोक राजपथ स्थित बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के बेसमेंट में बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि चारों ओर धुएं का गुब्बार फैल गया. देखते ही देखते अस्पताल में मरीज से लेकर परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ दमकल की दस गाड़ियां पहुंच गयी. गंगा पाथ वे की ओर से आयी दमकल गाड़ियों ने बेसमेंट में घुसने के लिए पहले दीवार को तोड़ा इसके बाद अंदर घुस पानी का बौछार कर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया.
#WATCH | Fire breaks out at storeroom in Patna Medical College & Hospital, Bihar; Operation underway to douse the fire, no casualty reported pic.twitter.com/0nmwVKEXmS
— ANI (@ANI) February 14, 2024
वर्षों से रखे कुछ सामान जलकर राख
घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तबतक बेसमेंट में वर्षों से रखे कुछ सामान जलकर राख हो गयी. फिलहाल आग लगने का कारण किसी को नहीं पता चल सका है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसडीएम, अस्पताल प्रबंधक समेत सभी डॉक्टर, पुलिस और फायर ब्रिगेड के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आग की सूचना के तुरंत बाद कर्मियों ने बिजली आपूर्ति किया बंद
मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी के सामने राजेंद्र ब्लॉक स्थित बेसमेंट है. इसके अलावा उसी कैंपस में अलग-अलग कई वार्ड हैं, जिसमें मरीज भर्ती है. जानकारी के अनुसार बेसमेंट के बाहर कुछ परिजन बैठे थे. इसी दौरान बेसमेंट से धुआं निकलने लगा. जबतक लोग स्टाफ को बताते आग की लपटे तेज हो गयी. कुछ मिनटों में आग पूरे बेसमेंट को अपने चपेट में ले लिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अगर बिजली आपूर्ति बंद नहीं किया जाता तो आग और फैल जाती.