21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रैगन चीन की कंपनी BYD ने हुंडई को पछाड़ने का बनाया प्लान, लाने जा रही डॉल्फिन ईवी

इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट वाली बीवाईडी डॉल्फिन ईवी कार ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसमें एक 44.9 किलोवॉट यूनिट के साथ आता है, जो 340 किमी डब्ल्यूएलटीपी साइकिल रेंज देता है.

BYD Dolphin EV: दुनिया भर में ड्रैगन के नाम से पहचान बनाने वाले चीन की कार निर्माता कंपनी बीवाईडी अपनी दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर्स को पछाड़ने का प्लान बना लिया है. हुंडई कोना ईवी को टक्कर देने के लिए डॉल्फिन इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. बीवाईडी की यह कार हुंडई कोना से कहीं अधिक पावरफुल होगी. चाइनीज वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में लॉन्च करने के लिए डॉल्फिन ईवी का ट्रेडमार्क कराया है. आइए इस नई कार के बारे में जानते हैं.

पहले हुंडई कोना ईवी को जानें
Undefined
ड्रैगन चीन की कंपनी byd ने हुंडई को पछाड़ने का बनाया प्लान, लाने जा रही डॉल्फिन ईवी 2

भारत के एक्स-शोरूम में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है. यह केवल एक फुल फीचर लोडेड प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है. यह 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है. इसमें लगी मोटर 136पीएस की पावर और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इसकी फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है. इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.7 सेकंड लगते हैं. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को चार्ज करने के लिए कंपनी आपके घर पर 7.2 किलोवॉट का वॉल बॉक्स एसी चार्जिंग स्टेशन लगाकर देगी, जिससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगेंगे. 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से यह कार महज एक घंटे के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.

बीवाईडी डॉल्फिन ईवी के बैटरी पैक

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट वाली बीवाईडी डॉल्फिन ईवी कार ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसमें एक 44.9 किलोवॉट यूनिट के साथ आता है, जो 340 किमी डब्ल्यूएलटीपी साइकिल रेंज देता है. इसके अलावा, एक बड़ा 60.4 किलोवॉट वाला बैटरी पैक भी है, जो 427 किमी रेंज प्रदान करता है. इस मॉडल में कंपनी ने ब्लेड सेल बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

Also Read: बड़ी कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी! Toyota ने फिर शुरू की फुल साइज एसयूवी कारों की डिलीवरी बीवाईडी डॉल्फिन ईवी की मोटर

चाइनीज कार निर्माता कंपनी बीवाई के अनुसार, 100 किलोवाट डीसी चार्जर का इस्तेमाल करके बीवाईडी डॉल्फिन ईवी की बैटरी को केवल 29 मिनट में 30-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. यह कार का इंजन अपनी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 201 एचपी पॉवर और 290 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो इसे 7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है. बीवाईडी डॉल्फिन ईवी को 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है.

Also Read: BMW कार है या सिक्योरिटी का चलता-फिरता किला? बम-बुलेट भी हो जाते हैं डी-फ्यूज बीवाईडी डॉल्फिन ईवी की कीमत

ट्रेडमार्क फाइलिंग से इसके भारत में आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, बीवाईडी ने आधिकारिक तौर पर डॉल्फिन की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं की है. अगर यह कार भारत में आती है, तो यह देश में बीवाईडी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. फिलहाल, भारत में ई6 एमपीवी कार बीवाईडी की सबसे सस्ती कार है. हालांकि, बीवाईडी डॉल्फिन ईवी के बारे में बताया जा रहा है कि भारत में आने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 29 लाख रुपये तक जा सकती है.

Also Read: खतरों की खिलाड़ी बनकर आई Hero की ये नई बाइक, ट्रायम्फ की स्पीड पर मारेगी ब्रेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें