20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: BJP की विजय संकल्प महारैली में जुटेंगे 6 विस क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

BJP की विजय संकल्प महारैली में जुटेंगे 6 विस क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता

चाईबासा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात जनवरी, 2023 को चाईबासा आ रहे हैं. इसके तहत विजय संकल्प महारैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को लोकसभा प्रवास योजना कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की. साथ ही कोर कमिटी के सभी सदस्यों से इस महारैली को सफल बनाने के लिए निष्ठापूर्वक जुटने को कहा, ताकि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा के सभी बूथों के कार्यकर्ता और जनता विजय संकल्प महारैली में आकर अमित शाह का संबोधन सुन सकें. उन्होंने कहा कि हम सबों का लक्ष्य है कि हर हालत में सिंहभूम लोकसभा सीट को जीता सके. इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सह लोकसभा प्रवास के प्रदेश संयोजक सरोज सिंह, जिला अध्य्क्ष सतीश पूरी, प्रभारी उदय सिंहदेव, संयोजक संजय पांडेय, जेबी तुबिद, जवाहर लाल बानरा, पुतकर हेम्ब्रम, बिनोद श्रीवास्तव, शशि सामड, रमेश हंसदा, अनूप सुलतानियां, गणेश माहली, अशोक सारंगी, मालती गिलुवा, प्रताप कटियार, राकेश शर्मा, जगदीश पिंगुवा, पंकज सिंह, राकेश मिश्रा, रितिका मुखी, महेंद्र गोप व रामानुज शर्मा आदि उपस्थित थे.

गोला गोलीकांड के एक अन्य मामले में ममता देवी और राजीव जायसवाल को हुई सजा

रामगढ़ : गोला गोलीकांड से जुड़े गोला थाना में दर्ज 65/16 के केस में बुधवार को हजारीबाग की विशेष कोर्ट ने पूर्व विधायक ममता देवी और बीजेपी नेता राजीव जायसवाल को दो साल की सजा सुनायी है. साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, इस केस से जुड़े अन्य अभियुक्त को बरी कर दिया गया है. न्यायाधीश पवन राय की विशेष कोर्ट ने यह सुनवाई हुई. इससे पूर्व आठ दिसंबर को आंदोलन के नेतृत्वकर्ता राजीव जायसवाल, तत्कालीन रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित कुल 13 आरोपियों को कांड संख्या 79/16 में दोषी ठहराया था. जिसमें 13 दिसंबर को राजीव जायसवाल, ममता देवी सहित 13 आरोपियों को पांच वर्ष की सजा सुनाई थी. केस में सजा सुनाए जाने के बाद तत्कालीन विधायक ममता देवी की विधायकी चली गयी.

सिमडेगा के कसडेगा पुल के समीप हथियार के बल पर 45 हजार रुपये की लूट

सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र के कसडेगा पुल के निकट दो बाइक में जा रहे लोगों से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 45 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार, एक बाइक से पाकरटांड़ बसंतपुर निवासी सोमारू तिर्की और मनोज तिर्की एवं दूसरे बाइक से पितांबर मेंहर और नाचा मेहर बैल खरीदने के लिए ओड़िशा के सीकाजोर जा रहे थे. इसी क्रम में पुल के पास पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर इन लोगों को रोका और उनसे लूटपाट की. मनोज तिर्की से 25 हजार और पितांबर मेंहर से 20 हजार लूट लिया. बताया गया कि पांच-छह की संख्या में अपराधी थे. सुबह में अंधेरा और धुंध होने के कारण नहीं पहचान पाये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. सिमडेगा मुख्यालय डीएसपी पतरस बरवा भी घटनास्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कुरडेग पुलिस और केरसई पुलिस संयुक्त रूप से अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

लातेहार के चंदवा में दो kg अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 27 हजार नगद बरामद

चंदवा : लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो किलोग्राम अफीम के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 27,100 रुपये नगद और मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय बंशी साहू और प्रदीप कुमार पिता महेंद्र साहू (दोनों ग्राम कुरियांम खुर्द, बालूमाथ, लातेहार) शामिल है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एक छापामार टीम गठित की गई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एनएच पर देर रात वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में सासंग की तरफ से आ रही एक ब्रेजा कार (जेएच01डी-1074) को रोका गया. इसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में छिपाकर रखे गए काले रंग का एक बैग मिला. इसमें दो किग्रा अफीम पाया गया. तत्काल दिलीप प्रसाद साहू एवं प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने रामटुंडा फुटबॉल टांड़ के पास से 85 हजार के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी देवकांत कुमार दांगी उर्फ मोती दांगी (पिता केदार प्रसाद दांगी) व सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया निवासी मो० परवेज (पिता मो० आरिफ) शामिल हैं. तस्करो के पास से 17 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक (जेएच 01 डीटी 3028) व दो मोबाईल जब्त किया गया.

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस हैंड ग्रेनेड बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरिपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा चलाये गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के बनपुरा गांव से दस हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. यह ग्रेनेड नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था. फिलहाल, इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

अनल दा दस्ते के आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर

एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली अनल दा के दस्ते के आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले प्रमुख नक्सलियों में जयराम बोदरा, मार्टिन अंगरिया, सरिता सरदार और अन्य शामिल हैं.

दुमका सेंट्रल जेल के पास हुए गोलीकांड मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

दुमका सेंट्रल जेल के गेट के सामने हुए गोलीकांड मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 3 कार और कांड में प्रयुक्त बाइक, हथियार भी जब्त किया गया है. इस कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी अंबर लकड़ा 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

गिरिडीह में क्लिनिक संचालक से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह के देवरी के मनकडीहा गांव निवासी क्लिनिक संचालक से लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाइक, मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी बरामद किये गये हैं.

साहिबगंज दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, आज आयेंगे पतना

सीएम हेमंत सोरेन आज पतना पहुंचेंगे. वे दोपहर एक बजे हैलीकॉप्टर से तलबड़िया फुटबॉल मैदान स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे. वहां से सीधा पतना धर्मपुर स्थित अपने आवास जायेंगे. आवास परिसर के सामने झामूमो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. राजमहल सासंद विजय हांसदा के भाई की शादी के बहुभोज में भी सीएम शामिल हो सकते हैं. रात्री विश्राम अपने आवास परिसर में करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सीएम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बरहेट, पतना, सुंदरपहाड़ी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

गिरिडीह में हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर के घर हुई डकैती

गिरिडीह में हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर के घर डकैती हुई. चार अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. नगदी, जेवरात समेत 6 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. यह सरिया थाना इलाके की घटना है. ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल के घर लूटपाट की गई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

रिम्स की व्यवस्था आज ठप

रिम्स की व्यवस्था आज ठप है. यहां पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिलने और हटाए जाने की अधिसूचना के विरोध में हड़ताल पर हैं. इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन भटक रहे हैं. उधर पद्मश्री और रिम्स के हाकिम डॉ. कामेश्वर प्रसाद के जागने का इंतजार हो रहा है

आज ‍होगा वन विभाग का खेलकूद ट्रायल

वन विभाग बुधवार को वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन कर रहा है. रांची रीजन का ट्रायल बुधवार को होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में चयन के लिए ट्रायल होगा. इच्छुक विभागीय खिलाड़ियों को सुबह आठ बजे तक बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में पहुंचने का आग्रह किया गया है. इस आशय की जानकारी रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने दी.

रांची जिला जदयू की बैठक आज

रांची जिला जदयू की बैठक चार जनवरी को बुलायी गयी है. बैठक दिन के 12 बजे से प्रदेश जदयू कार्यालय में होगी. मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि इसमें संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा.

राज्यपाल रमेश बैस का आज जमशेदपुर दौरा

राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस बुधवार को जमशेदपुर जायेंगे. वहां वह कोल्हान विवि अंतर्गत करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर में व्याख्यान देंगे. इसी दिन वह रांची वापस लौट आयेंगे.

शीर्ष नक्सली अनल के दस्ते के आठ नक्सली आज कर सकते हैं सरेंडर

एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली अनल दा के दस्ते में शामिल आठ नक्सली संगठन छोड़ कर भाग निकले हैं. संगठन छोड़कर चाईबासा से निकलने के बाद आठों नक्सली पुलिस के संपर्क में आ चुके हैं. खबर है कि आठों नक्सली बुधवार को रांची रेंज के जोनल आइजी पंकज कंबोज के सामने सरेंडर कर सकते हैं. सरेंडर करनेवाले प्रमुख नक्सलियों में जयराम बोदरा, मार्टिन अंगरिया, सरिता सरदार और अन्य शामिल हैं.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आज एडीजी करेंगे समीक्षा

एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर चार जनवरी को राज्य भर के ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उन्होंने 24 जिला के एसपी को ट्रैफिक के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है. समीक्षा के बाद राज्य भर खास कर राजधानी में ट्रैफिक में क्या सुधार किया जाना है, उस पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी. रांची जिला में वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था और ट्रैफिक संभालने के सारे उपकरणों के संबंध में जानकारी मांगी गयी है. रांची, जमशेदपुर व धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या अधिक है. इन जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था में कैसे सुधार लायी जा सके, इस पर विशेष चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें