लाइव अपडेट
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के राजनयिक सलाहकार बोन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और ऊर्जा व संस्कृति सहित आपसी हितों से जुड़े सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इस चर्चा के दौरान रक्षा, सुरक्षा और हिंद-प्रशांत सहित अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर प्रकाश डाला. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने में फ्रांस के समर्थन का स्वागत किया.
बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शेखर मिश्रा के खिलाफ जारी हो सकता है लुक आउट सर्कुलर
दिल्ली पुलिस ने 26 नवंबर को एयर इंडिया की JFK-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शेखर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की मांग करते हुए संबंधित प्राधिकरण को लिखा है, क्योंकि वह पुलिस जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किये गये भूकंप के झटके
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अब तक इसकी तीव्रता कितनी है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.
भारत दौरे पर आ सकते हैं जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के इस साल की शुरुआत में भारत आने की संभावना है. ऐसी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ने के लिए ग्राम रक्षा दल तैयार, हथियारों की हुई जांच
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में नागरिकों की मौत के बाद प्रशासन ने नयी रणनीति तैयार की है. आतंवादियों से लड़ने के लिए ग्राम रक्षा दल तैयार किया गया है. राजौरी जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादियों से लड़ने के लिए ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को जारी किए गए हथियारों की जांच की.
Tweet
मुंबई के एक स्कूल के वॉशरूम से 18 साल के बच्चे का शव बरामद
मुंबई के मानखुर्द इलाके के एक स्कूल के वॉशरूम से 18 साल के लड़के का शव बरामद किया गया है. पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामला में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
ओडिशा में 5जी सेवा शुरू, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने आज ओडिशा में 5जी सेवाओं की शुरुआत की. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ओडिशा में आज 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया गया है और अगले कुछ महीनों में पूरे राज्य में सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. भुवनेश्वर में SOA विश्वविद्यालय में एक 5G लैब स्थापित की गई है.
आतंकवादी गतिविधि को लेकर जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में कई स्थानों पर छापेमारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच इकाई ने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के संबंध में एक मामले में कुपवाड़ा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की.
Tweet
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ओडिशा में विश्व कप गांव का उद्घाटन
आगामी एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 से पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में विश्व कप गांव का उद्घाटन किया.
वेणुगोपाल धूत ICICI बैंक लोन मामले में गिरफ्तारी से राहत नहीं, CBI कोर्ट ने याचिका खारिज की
वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि सीबीआई की विशेष कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है.
Tweet
24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 11 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट पाए गए
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर परीक्षण के दौरान 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 11 कोविड-19 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट पाए गए हैं. कुल 19,227 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 124 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पॉजिटिव पाया गया और उन्हें आइसोलेट किया गया है.
11 Covid-19 Omicron Sub-variants have been found in international passengers between 24th Dec-3rd Jan during testing at International airports & seaports. Total of 19,227 samples tested out of which 124 international travellers were found positive & were isolated:Official Sources
— ANI (@ANI) January 5, 2023
उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की.
Supreme Court starts hearing petitions challenging Uttarakhand High Court’s decision ordering the State authorities to remove encroachments from railway land in Haldwani’s Banbhoolpura area. pic.twitter.com/xxBEdpXoQg
— ANI (@ANI) January 5, 2023
15वीं केरल विधानसभा के आठवें सत्र को बुलाने के लिए राज्यपाल की सिफारिश करने का फैसला
केरल कैबिनेट ने 23 जनवरी से शुरू होने वाली 15वीं केरल विधानसभा के आठवें सत्र को बुलाने के लिए राज्यपाल की सिफारिश करने का फैसला किया है. सीएमओ से मिली जानकारी में यह भी बताया गया कि एक कैबिनेट उप-समिति को राज्यपाल के नीति संबोधन भाषण का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, गाड़ी पेड़ से टकराई, 6 तीर्थयात्रियों की मौत
कर्नाटक में कल रात चिंचनूर इलाके में एक वाहन के एक पेड़ से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बेलगवई के हुलकुंड गांव के निवासी थे. इसकी जानकारी बेलगावी पुलिस ने मीडिया को दी. बता दें कि राज्य के मंत्री गोविंद करजोल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Karnataka | 6 people died after their vehicle rammed into a tree in Chinchanur area last night.All the deceased were residents of Belgavai's Hulkund Village: Belagavi Police
— ANI (@ANI) January 5, 2023
State Min Govind Karjol announced ex gratia compensation of Rs 5 lakh each to the next of kin of deceased pic.twitter.com/n2FV9ckB0q
'वाटर विजन @ 2047' विषय पर अखिल भारतीय जल मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी
गुरुवार को सुबह लगभग 9:45 बजे पीएम मोदी 'वाटर विजन @ 2047' विषय पर अखिल भारतीय जल मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. अपने ट्विटर हैन्डल पर यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि '5 जनवरी को प्रातः लगभग 9:45 बजे, मैं 'वाटर विजन @ 2047' विषय पर अखिल भारतीय जल मंत्रियों की बैठक में अपनी टिप्पणी साझा करूंगा. यह मंच सतत विकास और मानव प्रगति के लिए जल संसाधनों के दोहन के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख नीति निर्माताओं को एक साथ लाता है.'
At around 9:45 AM tomorrow, 5th January, I will be sharing my remarks at all-India water ministers meet on the theme 'Water Vision @ 2047.' This forum brings together key policy makers to discuss ways to harness water resources for sustainable development and human progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2023
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड का पूर्वाभ्यास विजय चौक पर किया गया
दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की परेड का पूर्वाभ्यास विजय चौक पर किया गया. जानकारी हो कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है.
Delhi | Rehearsal parade for upcoming Republic Day celebration held at Vijay Chowk pic.twitter.com/raF5Frn1Rb
— ANI (@ANI) January 5, 2023