12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking Live: मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

Bihar Breaking Live: बिहार में कोहरे का कहर सोमवार को देखने को मिला. सूबे में सड़क हादसे में कइ मौतें हुई. कटिहार में ही केवल 10 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई. वहीं पटना का कंकड़बाग सिलेंडर ब्लास्ट से दहला. जानिये सूबे की ताजा खबरें और अपडेट..

लाइव अपडेट

मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के पश्चिमी रेल गुमटी के समीप मंगलवार को डाउन हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से गिर जाने से गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी कृष्णा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत हो गयी.

गोपालगंज में 71 शिक्षकों का प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी, दो गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ा रहे 71 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गई है. इतनी बड़ी संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट वाले शिक्षक पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं. अभी तक इस मामले में दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है.

सीतामढ़ी में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

बिहार के सीतामढ़ी में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरी ओर किसी काम से जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ.

किशनगंज में पत्नी की हत्या

किशनगंज में एक शराबी ने चाकू घोंप कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद को भी चाकू मार लिया. पत्नी की मौत की पूरी कहानी उसकी मासूम बेटी ने बताई.

आरा के महादलित टोले में बच्चों की मौत से हड़कंप

आरा के महादलित टोले में बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. चरपोखरी प्रखंड के नगरी गांव स्थित महादलित बस्ती में दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं दो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. मिजिल्स आउटब्रेक नामक बीमारी फैलने की बात सामने आ रही है.

पटना में युवक को गोली मार किया जख्मी

पटना सिटी अंतर्गत अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी के पास एक बाइक पर सवार बदमाशों ने फतुहा निवासी आशुतोष कुमार सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी.

बगहा में बाघ का हमला

बगहा में लगातार दो दिनों से बाघ के हमले से जख्मी होने की घटना सामने आ रही है. जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची पर हमले के बाद अब खेत में साग चुनने गयी एक बच्ची को बाघ ने शिकार बनाने की कोशिश की. घटना सिरिसिया गांव की है.

मिनी गन फैक्ट्री में 8 गिरफ्तार

बिहार के सारण में अब मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी की तो हथियार तैयार करने वाली इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ. जहां से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ ही इसे तैयार करने वाला उपकरण भी बरामद किया गया. वहीं आठ लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी.

बरौनी-असम तेल पाइपलाइन में लिकेज

खगड़िया में बरौनी-असम तेल पाइपलाइन में लिकेज की जानकारी सामने आ रही है. जहां चौथम थाना क्षेत्र के फरेह गांव के बहियार में कच्चा तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. चाैथम पुलिस मौके पर पहुंची.

बगहा में बाघ ने बच्ची पर किया हमला

बगहा में बाघ का आतंक एकबार फिर से सामने आया है. लकड़ी चुनने गयी बच्ची पर बाघ ने हमला कर दिया. बखरी गांव का यह मामला है जहां बच्ची और एक युवक पर हमले की बात सामने आ रही है.

पूर्णिया में युवक को मारी गोली

पूर्णिया में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. एक लड़के से अपराधियों ने खैनी मांगी और जब उसने खैनी नहीं दी तो उसे गोली मार दी गयी. युवक जख्मी है और उसे अस्पताल भेजा गया है.

बांका में पत्रकार पर हमला

सुईया थाना अंतर्गत सतलेटवा-सरकंडा मुख्य मार्ग पर सतलेटवा व लहरनियां गांव के बीच में ही रविवार की देर शाम घात लगाये चार युवकों ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार पर हमले की कोशिश की. हालांकि स्थिति को देखते ही पत्रकार बाइक को कटाते हुए भाग निकलने में सफल रहे. 

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. एसटीएफ की छापेमारी में आरोपी के घर से भारी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और इसे तैयार करने का उपकरण बरामद किया गया. 17 हथियार के साथ 8 हथियार तस्कर दबोचे गये.

बीच सड़क को खोदकर अंदर शराब रखते रहे माफिया

बिहार में शराब मामले में कार्रवाई तेज हुई है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती में हैरान करने वाला मामला सामने आया जब बीच सड़क को खोदकर अंदर सुरंग बना मिला और उसमें शराब की खेप पकड़ाई.

एटीएम को रिफिल करने वाले कर्मियों ने उड़ाए पैसे

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से 8.98 लाख रुपये उड़ाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने जांच के बाद दोषी पाये गये दो अभियुक्तों के विरुद्ध एटीएम का मेंटेनेंस व रिफिल करने वाली कंपनी के ब्रांच मैनेजर पटना निवासी संतोष कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया. और दोनों आरोपित कर्मियों नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज दिलदारपुर निवासी एटीएम ऑपरेटर अभिनव कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

भारत जोड़ो यात्रा : 10 जनवरी के कार्यक्रम

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा लगाया. वहीं भागलपुर के लोगों को समाज में एकता व सौहार्द बनाये रखने का संदेश दिया.  10 जनवरी यानी मंगलवार को पदयात्रा बभनगामा, बिहपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. वहीं स्वराज्य आश्रम, बिहपुर में चाय विश्राम के लिए रुकेगी. आगे दोमुही चौक, सोनवर्षा होते हुए यह आर्य केंद्रीय विद्यालय में दिन के विश्राम के लिए रुकेगी.

पटना में लगी भीषण आग 

कंकड़बाग थाने के स्लम के पीछे स्थित राजा उत्सव हॉल व एक कबाड़ी दुकान में अचानक ही सोमवार की देर रात आग लग गयी. इसके कारण उत्सव हॉल के पिछले हिस्से में बने गोदाम में रखे सारे सामान जल कर खाक हो गये. इस दौरान एक सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. उत्सव हॉल टेंट के कपड़ों व बांस के बल्लों से बनाया गया था, जिसके कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के कारण अगल-बगल के मकानों में आग की लपटें नहीं पहुंच पायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें