लाइव अपडेट
झारखंड के सभी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक रहेंगी बंद
रांची : ठंड को देखते हुए झारखंड में वर्ग एक से पांच तक के स्कूल 15 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे. पहले आठ जनवरी तक स्कूल बंद रहने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने आगामी 15 जनवरी तक एक से पांच तक के स्कूल को बंद रहने का आदेश जारी किया है.
धनबाद के तोपचांची बाजार में बम ब्लास्ट, तीन लोग घायल
तोपचांची (दीपक पांडे) : धनबाद के तोपचांची स्थित बाजार में बम ब्लास्ट की खबर है. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. बताया गया कि एक व्यक्ति बाइक की डिक्की में बम लेकर सब्जी खरीदने आया था. इसी बीच डिक्की में बम फट गया. बम फटने से तीन सब्जी विक्रेता घायल हो गये. सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सील कर दिया है.
हजारीबाग के झरपो गांव में दुम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत
हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया प्रखंड और ईचाक थाना क्षेत्र के झरपो गांव में रविवार की सुबह दम घुटने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, 65 वर्षीय बिशुन महतो और 60 वर्षीय उनकी पत्नी गोलवा देवी ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर शनिवार रात सोए हुए थे. रविवार की सुबह दोनों को मृत पाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे तक बिशुन महतो के घर का दरवाजा नहीं खुला. घर की बकरियां चिल्लाने लगी. जिससे अगल-बगल के लोगों ने उसके घर में जाकर देखा, तो घर का दरवाजा बंद था. इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखाख् तो पूरे कमरे में कोयले का धुंआ भरा हुआ था और बुर्जुग दंपत्ति का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. वहीं, पास में कोयले का चूल्हा भी पड़ा हुआ था. आशंका जताई गई कि कमरे में चूल्हे का धुआं भर गया. इस वजह से दोनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. झरपो में केवल मृतक दोनों पति- पत्नी रहते थे.
झारखंड IPRD के नये डायरेक्टर बने राजीव लोचन बख्शी, अधिसूचना जारी
रांची : झारखंड के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थापन की प्रतिक्षा में रहे राजीव लोचन बख्शी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का नया डायरेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह की शहादत दिवस आज, सीएम ने किया नमन
रांची : अंग्रेज शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखंड के वीर सपूत अमर वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शत-शत नमन किया. वहीं, रांची के सिकिदिरी में शहीद शेख भिखारी के पैतृक गांव खुदिया लोटवा में शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. दूसरी ओर, रांची के अन्य क्षेत्रों में भी कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर सीएम हेमंत ने जताया शोक
Tweet
रांची : झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया. कहा कि उनके निधन से आहत हूं. दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को इस घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की. कहा कि हेमेंद्र जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी रहेगा. बता दें कि शनिवार की शाम रिम्स में इलाजरत 90 वर्षीय हेमेंद्र जी का निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें एक माह पूर्व रिम्स में भर्ती कराया गया था. देहाती भवनाथपुर विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के पिता थे.