लाइव अपडेट
खूंटी में डबल मर्डर का खुलासा, लिव-इन पार्टनर ही निकली कातिल
खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बदानी गांव के गंगदा जंगल से 28 दिसंबर को बरामद दो अज्ञात शवों के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. नामकुम थाना क्षेत्र के बूतिया गांव निवासी संजय बड़ाइक उर्फ रवि बड़ाइक और रनिया के रामू सिंह की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि संजय बड़ाइक के साथ लिव-इन में रह रही पत्नी जॉनी उर्फ मरियम ने ही की थी. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
रांची के नामकुम में एक्स आर्मी मैन की पत्नी से 5 लाख की छिनतई
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर घर जा रहीं एक्स आर्मी मैन की पत्नी से पांच लाख की छिनतई कर ली गयी है. महिला गीता देवी जोरार की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की शादी 25 जनवरी को होने वाली है. वे शादी के लिए पैसा निकालने बैंक गयी थीं.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे डोम्बारी बुरु, भगवान बिरसा मुंडा और शहीदों को किया नमन
खूंटी : डोम्बारी बुरु में वीर शहीदों की शहादत दिवस को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा यहां पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जहां भगवान बिरसा मुंडा और शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिया, वहीं, बिरसा मुंडा के अनुयायियों बिरसाइत से मुलाकात किया. इस मौके पर बिरसाइतों ने केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंपा.
खूंटी के डोम्बारी बुरु में मनाया जा रहा शहादत दिवस, अर्जुन मुंडा होंगे शामिल
खूंटी : डोम्बारी बुरु में शहादत दिवस मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. विधायक नीलकंड सिंह मुंडा ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण किया. विधिवत पूजा अर्चना किया. इसके बाद डोम्बारी बुरु में शहीद हुए आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
बेहतर व्यवस्था से ही बेहतर होगी पुलिसिंग : सीएम हेमंत सोरेन
धनबाद : गोविंदपुर स्थित जैप-3 में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बेहतर व्यवस्था से ही पुलिसिंग बेहतर होगी. कहा कि झारखंड में पुलिस लाइन और जैप मुख्यालयों की हालत बदलेगी. दो वर्ष में समस्याएं दूर होगी. उन्होंने कहा कि नये जवान अपनी जिम्मेदारियों को समझें और बेहतर तरीके से निभाएं. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि ट्रेनिंग से नया आत्मविश्वास आयेगा.
छत्तरपुर में दिवाकर जी सहित आठ नक्सलियों की गिरफ्तारी की सूचना
पलामू : छत्तरपुर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन टीपीसी के दिवाकर जी सहित आठ नक्सलियों के गिरफ्तारी की खबर है. गिरफ्तार दिवाकर पलामू के मनातू थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. हालांकि, पुलिस ने इन नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
झारखंड में पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ : डीजीपी
धनबाद : जैप-3 के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है. कहा कि ओल्ड पेंशन योजना से पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिली है. धनबाद में घायल दारोगा हिमांशु कुमार को एयरलिफ्ट कराया गया. राज्य में नक्सलियों पर नियंत्रण पाया गया. कई बड़े ऑपरेशन चलाये गये.
दुमका में अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से करीब ढाई लाख लूटे
दुमका : दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख 40 हजार रुपये की लूट हो गई है. सशत्र अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले. जाते-जाते अपराधियों ने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि दो बाइक में चार की संख्या में अपराधी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
हजारीबाग के चरही में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, रांची रेफर
चरही : हजारीबाग जिला अंतर्गत चरही थाना क्षेत्र के उंटमरवा में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का एक मामला सामने आया है. महिला को तत्काल इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि उंटमरवा निवासी चंद्रधन सिंह के पोता हिमांशु जो नाबालिग है इसके साथ जली महिला की ननद हरजीत कौर पति स्वर्गीय राजपाल सिंह, भगना ललित और गौरव नामक लोग जली महिला के पति सरदार परमजीत सिंह के घर गए थ. जहां पर 10 रुपये का टॉफी खरीदा. इस बीच महिला से किराए में मकान देने की मांग किया. इस पर पीड़िता ने बिना परिवार को मकान किराए पर नहीं देने की बात कही. पीड़िता की बात सुन सभी लोग भड़क गए और घर के अंदर ले जाकर पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता की सलवार-सूट एवं अन्य कपड़ों में आग लग गई. शोर मचाने पर आस-पास के लोग महिला के घर के पास जुट गए.
गोविंदपुर में जैप-3 की पासिंग आउट परेड, CM हेमंत सोरेन लेंगे सलाम
धनबाद : जैप-3 में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोविंदपुर पहुंचे. इस पासिंग आउट परेड में 552 अभ्यर्थियों को शपथ दिलायी जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी नीरज सिन्हा भी साथ हैं. इधर, गोविंदपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बाघमारा विधायक दुलू महतो ने किया सरेंडर, गए जेल
धनबाद : वर्दी फाड़ने और वारंटी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के आरोप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद विधायक को जेल भेजा गया.
धनबाद के गोविंदपुर में JAP-3 के पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन
गोविंदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड सशस्त्र वाहिनी संख्या-तीन गोविंदपुर के पारण परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वाहिनी के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि 183 महिला पुलिस कर्मी समेत 512 जवानों के 215 दिनों के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद साेमवार को पारण परेड कराया जायेगा. सीएम के आगमन को लेकर वाहिनी परिसर से सटे मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. जैप डीआईजी सुनील भास्कर, धनबाद डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. जैप के डीआईजी सुनील भास्कर, ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन समेत अन्य ने हेलीपैड का मुआयना किया.
कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के विरोध में आज और कल भी अधिवक्ता नहीं करेंगे काम
रांची : कोर्ट फीस में वृद्धि के विरोध में राज्य भर के 33000 अधिवक्ता सोमवार और मंगलवार (नौ और 10 जनवरी) को भी न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल, डाेरंडा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस संबंध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि छह और सात जनवरी को कार्य बहिष्कार के दौरान कार्य करनेवाले अधिवक्ताओं के खिलाफ शो कॉज कर कार्रवाई करने की मांग बैठक में शामिल 30 एसोसिएशन के पदाधिकारी कर रहे थे.