लाइव अपडेट
मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. चेतावनी दी गयी कि लोग वेबजह घरों से बाहर नहीं निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर रहेगा और सेहत के हिसाब से ऐसे समय में अलर्ट रहने की जरुरत है.
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 12 तारीख से ही बिहार के मौसम थोड़ी नरमी देखी जा सकती है. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
तापमान की ताजा रिपोर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की ओर से तापमान की ताजा रिपोर्ट जारी की गयी है. जानिये अपने जिले का हाल..
Tweet
जानिये इन क्षेत्रों का तापमान
बिहार में ठंड का कहर सोमवार को भी जारी है. अररिया के फारबिसगंज का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, भागलपुर के सबौर का पारा 5 डिग्री और रोहतास के डेहरी में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.
सुपौल जिले में भीषण ठंड
सुपौल जिले में भीषण ठंड का प्रकोप विगत एक सप्ताह से लगातार जारी है. जिससे सभी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं. तापमान में लगातार हो रही गिरावट से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. ठंड के साथ सर्द पछुआ हवा ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
ठंड के कारण गरीबों को परेशानी
जमुई. बढ़ती ठंड के कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. पांच किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी के कारण फुटपाथ व खुले में सोने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन व समाजसेवियों से अलाव जलवाने व कंबल देने की मांग की है.
पटना व छपरा में कोल्ड डे
पटना, भागलपुर और छपरा में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. साेमवार को ठंड के तेवर हल्के कम हैं लेकिन कनकनी आज भी बनी हुई है.
भागलपुर और गया में सोमवार को ठंड का हाल
भागलपुर और गया में सोमवार को भी ठंड के तेवर कड़े ही रहे. भागलपुर का न्यूनतम तापमान सोमवार को 7 डिग्री जबकि गया का 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर में 12 बजे के बाद धूप निकली है पर ठंडी हवा का प्रवाह बना हुआ है. दोनों जिलों में कोल्ड वेब की स्थिति है.
बिहार के 5 जिलों में आज सीवियर कोल्ड डे
बिहार में ठंड का प्रकोप सोमवार को भी जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 5 जिलों में आज सीवियर कोल्ड डे की घोषणा की है. पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल और अररिया के फारबिसगंज में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति सोमवार को भी बनी हुई है.
बिहार में मौसम का कहर
बिहार में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी और सुपौल में सीवियर कोल्ड डे तो गया, भागलपुर, छपरा, अररिया के फारबिसगंज में कोल्ड डे है.
Tweet
मुंगेर में बर्फीली हवा, कोहरा और ओस की बारिश
मुंगेर में बर्फीली हवाओं, कोहरे और ओस की बारिश के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. इंसान ही नहीं मवेशी व पशु-पक्षी भी बेहाल है. हालत यह हैं कि लोग अपने घरों में दूबकने को मजबूर हो गये है. इन सबके बीच यह ठंड अब गरीबों की जिदंगी पर कहर बरपाने लगी है. रिक्शा, ठेला और दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. इधर शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए 14 जनवरी तक वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों को एक बार पुन: बंद कर दिया गया हैं.
गोपालगंज में मौसम की मार, सड़क हादसे में एक की मौत
गोपालगंज में मौसम की मार कुछ ऐसी है कि सड़क हादसे भी होने लगे हैं. कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर गन्ना लेकर जा रही दो गाड़ियां टकरा गयी. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. सिधवलिया थाने के रामपुर गांव में एनएच 27 पर हादसा हुआ. ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके नीचे दबकर मर गया.
दरभंगा में कड़ाके की ठंड
दरभंगा में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. पूरे एक सप्ताह के बाद रविवार को शहर में सूर्य के दर्शन हुए. लेकिन शाम होते ही फिर से मौसम का तेवर कड़ा हो गया और कनकनी पहले से भी अधिक हो गयी. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
आइएमडी की जानकारी
आइएमडी की जानकारी के मुताबिक इससे पहले वर्ष 2018 में 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 16 डिग्री और न्यूनतम तामपान सामान्य से एक डिग्री कम 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 14.8 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 16.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा.
मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड
मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी से अभी फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वैसे तीन दिनों के बाद कड़ाके की ठंड में कुछ नरमी जरुर आएगी पर ठंड अभी खत्म नहीं होगी. इस बीच 72 घंटे में रात का पारा 5 डिग्री नीचे जा सकता है. हालांकि दिन के तापमान में उतार चढ़ाव अभी जारी रहेगा. पछिया हवा के चलने से कनकनी बनी रहेगी.
छह जिलों में सीवियर कोल्ड डे/कोल्ड डे घोषित
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में सामान्य से छह डिग्री नीचे 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से केवल दो डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. रविवार को प्रदेश में छह जिलों में सीवियर कोल्ड डे/कोल्ड डे घोषित किया गया.
Tweet
लखीसराय में 12 जनवरी तक स्कूल बंद
लखीसराय जिले में गिरते तापमान एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी 12 जनवरी तक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं के सभी शैक्षणिक गतिविधियों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के विभागीय निर्देश के आलोक में प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है.
2003 के बाद पहली बार ऐसे गिरा तापमान
चालू शीतकाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम लंबे समय से नीचे है. ऐसा वर्ष 2003 के बाद पहली बार देख गया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषिविश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार ने बताया कि पूरे बिहार में एक साथ इतना कम तापमान लगभग बीस साल बाद देखा गया है.
Tweet
कटिहार में बढ़ रही कनकनी वाली ठंड
कटिहार में बढ़ रही कनकनी वाली ठंड के बाद पूरे बाजार में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. पूरे बाजार में इन दिनो मंदी छाई हुई है. हालांकि अभी बाजार में गर्म खाद पदार्थ और गर्म कपड़ों तथा ठंड से बचाव को लेकर गर्म उपकरणों के बाजार में रौनक छाई हुई है. लगातार दिनों दिन टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा.
बुधवार से तापमान बढने की संभावना
बुधवार से पटना में तापमान बढ़ने का अनुमान है. बुधवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके बाद 12 से 14 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान सुबह के समय मध्यम स्तर का कुहासा रहने का अनुमान है.
भागलपुर में भी स्कूल बंद
भागलपुर जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक का पठन पाठन 11 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. वर्तमान में जारी ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह फैसला लिया. शनिवार को जारी पत्र के अनुसार कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी. सुबह नौ बजे के बाद सीनियर छात्रों की कक्षाएं लगेंगी.
पटना मे शीतलहर जारी
पटना मे शीतलहर अभी जारी रहेगी. रविवार को कोल्ड डे रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा. पटना का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर और पछुआ हवा चलने के कारण कंपकंपी महसूस हुई. सोमवार को भी ठंड ने अपना वही रूप धारण किया है.
भागलपुर का सबौर इलाका सबसे ठंडा
भागलपुर का सबौर इलाका सबसे ठंडा है.यहां तापमान में उतार और चढ़ाव लगातार जारी है तेज पछुआ हवा से कड़ाके की ठंड में और इजाफा होने की संभावना है. तत्काल अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर मौजूदा आने वाला समय में भी जारी रहने की संभावना है.
बिहार का मौसम
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है. अगले 48 घंटे तक कड़ाके की ठंड का एक नया दौर शुरू हो जाएगा. दक्षिण बिहार में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है.उत्तरी बिहार में कोल्ड डे (Cold Wave Bihar) से लोग तबाह हैं. पश्चिमी हिमालय से गुजर चुके पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान की ओर से आ रही पछुआ हवा बिहार में और शक्तिशाली हो गयी हैं.जिसकी वजह से अभी ठंड अपने प्रचंड रूप के साथ ही रहेगा.