19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: शिक्षामंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- बयानवीरों से मुझे कोई मतलब नहीं

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

नेपाल में हुए विमान हादसा में सीतामढ़ी के एक युवक की मौत

नेपाल में हुए विमान हादसे में सीतामढ़ी जिला के एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसकी पहचान जिले के बैरगनिया प्रखंड के असोगी गांव निवासी संजय जायसवाल के रूप में हुई है. मृतक काठमांडू में रहकर काम करता था. संजय उक्त विमान से काठमांडू से पोखरा जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शिक्षामंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- बयानवीरों से मतलब नहीं

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने रविवार को शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका किसी बयानवीर से मतलब नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मिलकर बनाया है. इसपर किसी को भ्रम नहीं रहना चाहिए.

नालंदा में दो बदमाश गिरफ्तार

नालंदा जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुल्लाबीघा गांव के पास से दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के एक बाइक ,दो मोबाइल बरामद किया गया है. इसकी जानकारी राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

गया के विष्णबिघा बालू घाट पर ग्रामीणों का हंगामा

गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के विष्णबिघा बालू घाट पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा और पथराव के दौरान ग्रामीणों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, बालू घाट के पास बने बैरक को भी फूंक डाला. वाहन चालक और बालू घाट के संचालकों के साथ भी मारपीट घटना हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि जो बालू घाट बनाई गई है वह उचित नहीं है. इसको लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

भगवान राम शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें- नीरज कुमार 'बबलू'

सहरसा में पूर्व मंत्री और बीजेपी नीरज कुमार 'बबलू' ने रविवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनको सद्बुद्धि दें कि रामचरितमानस ग्रंथ को समझें, तभी उनका वैतरणी पार होगा नहीं तो इधर ही वो फंसे रहेंगे.

हाजीपुर में रोजगार की मांग पर भड़के केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर ट्राई साइकिल वितरण के दौरान रोजगार की मांग को सुनकर भड़क गये. दरअसल, एक युवक अपने पिता के लिए रोजगार की मांग कर दी. इस पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार गुस्सा गए और युवक को फटकार लगा दी. फटकार के बाद युवक निराश होकर लौट गया. वहीं, मंत्री के गुस्से की हर तरफ चर्चा भी होने लगी.

जीवीपी पॉइंट पर निगम कर्मियों ने खाया दही चूड़ा, कूड़ा पॉइंट बना सेल्फी पॉइंट

रविवार को पटना नगर निगम द्वारा कूड़ा पर चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत पटना नगर निगम द्वारा जीवीपी का सौन्दरीकरण कर सेल्फी पॉइन्ट का निर्माण किया गया. सभी वार्डों में वेस्ट चीजों से आकर्षक प्रदर्शनी, सेल्फी पॉइंट का निर्माण कराया गया. स्वच्छता की उड़ान, स्वच्छ पटना शहर अपना और आई लव पटना, आई लव बोरिंग रोड जैसे स्लोगन से आमजनों को जागरूक भी किया गया.

पटना में सर्द हवाओं का सितम, 11 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. पटना, गया, भागलपुर समेत अन्य जिलों में तेज सर्द हवाएं चल रही है. पटना की बात करें तो यहां लगभग 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है.

बिहार के सभी जिले में खुलेंगे एक आवासीय मॉडल स्कूल

बिहार के सभी जिले में एक आवासीय मॉडल स्कूल खोला जाएगा. इस स्कूलों में बीपीएससी के जरिये शिक्षकों की नियुक्ती होगी. जानकारी के मुताबिक इस योजना को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. आगामी 6 माह में विद्यालय शुरू कर दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में 51 किलो तिलकुट से किया गया बाबा गरीबनाथ का शृंगार

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर में 51 किलो तिलकुट से बाबा गरीबनाथ का खास तरीके से शृंगार किया गया. शृंगार के बाद बाबा की विशेष आरती भी उतारी गयी.

बगहा में मिला 30 किलो वजनी दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

बगहा के पिपरासी गांव में 30 किलो वजनी दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कछुआ का रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया है.

जहानाबाद में चाचा ने भतीजे की हत्या की

जहानाबाद में जमीन विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे की ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक युवक की शादी आगामी 9 फरवरी को होने वाली थी. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

छपरा में एंबुलेंस से शराब बरामद

छपरा में पुलिस ने एक विशेष सूचना पर एक एंबुलेंस से शराब की बरामद किया है. शराब को मरीज के स्ट्रेचर के नीचे छिपाकर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

बांका में मंदार महोत्सव की शुरुआत, दो साल बाद हो रहा महोत्सव

बांका में मंदार महोत्सव सह तीन दिवसीय बौसी मेले का आगाज हो गया है. बता दें कि 14 जनवरी मकर सक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने पापहरणी सरोवर में स्नान किया. बिहार का सुप्रसिद्ध और पूर्वी बिहार का पौराणिक ऐतिहासिक मंदार महोत्सव सह राजकीय मेला होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से मेले को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

मकर संक्रांति को लेकर बिहार में धूम मची है. 

कर संक्रांति को लेकर पूरे देश में धूम मची है. बाजारों में देखने को मिल रही है. हिन्दू धर्म में इसे एक प्रमुख त्योहार माना जाता है. देश के हर क्षेत्र में इसे अलग अलग मान्यताओं के साथ धूम धाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर घूमते हुए मकर राशि से मिथुन राशि तक भ्रमण करता है जिसे उत्तरायण भी कहा जाता है.

मकर संक्रांति पर पटना के मरीन ड्राइव पर उमड़ी लोगों की भीड़

पटना में मकर संक्रांति पर मरीन ड्राइव पर लोगों की भारी भीड़. शहरवासी पूरे परिवार के साथ मस्ती करने के लिए सड़कों पर बिहार निकले. गुनगुनी धूप ने मौसम को और सुहाना बना दिया.

बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी

बिहार में फिर एकबार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. सूबे के 18 जिले शीतलहर की चपेट में रहेंगे. प्रदेश में पारा फिर एकबार नीचे गिरेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक सोमवार 16 जनवरी से ठंड एकबार फिर से बढ़ने वाली है. 18 जनवरी तक यह ठंड रहेगी. पूरे राज्य में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें