लाइव अपडेट
गणतंत्र दिवस से पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को बम से उड़ाने की धमकी
गणतंत्र दिवस से पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने मेघालय चुनाव के लिए सूची की जारी, देखें लिस्ट
कांग्रेस ने आगामी मेघालय चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पार्टी के मौजूदा सांसद विन्सेंट एच पाला ने सतंगा सैपुंग से मैदान में उतारा है.
Congress releases the first list of 55 candidates for the upcoming #MeghalayaElections.
— ANI (@ANI) January 25, 2023
Party's sitting MP Vincent H Pala fielded from Sutnga Saipung pic.twitter.com/qmHyB6VVJJ
आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए CPI(M) ने उम्मीदवारों की सूची की जारी, देखें लिस्ट
CPI(M) ने आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक माणिक सरकार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
CPI(M) ने आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक माणिक सरकार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। pic.twitter.com/ro5hO5NIPi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर गांधी चौक पर धमाका, तीन लोग घायल
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर बुधवार को मणिपुर के उखरुल कस्बे में हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि यह घटना कस्बे के गांधी चौक पर शाम के समय हुई. पुलिस ने कहा कि तत्काल विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है और संदेह है कि एक हथगोले के कारण यह धमाका हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन घायलों में से 49 वर्षीय महिला के पेट में चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर है, जबकि अन्य दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान, 26 हस्तियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
राष्ट्रपति ने #74thRepublicDay की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है. इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र शामिल हैं, दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है.
PM मोदी ने NCC कैडेटों, NSS स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं. देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला. युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है. युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है.
जामिया मिल्लिया के बाहर नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
#WATCH | Delhi Police detains protesters who were sloganeering outside Jamia Millia Islamia University. pic.twitter.com/bmDX4dp2Yl
— ANI (@ANI) January 25, 2023
भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक
पीएम मोदी ने कहा, भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से हैं. हमारे बीच कई हजारों वर्षों का अनवरत नाता रहा है। चार हजार वर्षों से भी पहले, गुजरात के लोथल पोर्ट के माध्यम से मिस्र के साथ व्यापार होता था और विश्व में विभिन्न परिवर्तन के बावजूद हमारे संबंधों में स्थिरता रही है.
भारत-मिस्र संबंधों के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी और फतह अल-सिसी ने डाक टिकट किये जारी
भारत-मिस्र संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने डाक टिकटों का आदान-प्रदान किया.
श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग
आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर और चार अन्य लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण आज सुबह इरोड के सत्यमंगलम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. सभी यात्री सुरक्षित. मौसम साफ होने के 50 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.
गणतंत्र दिवस पर 11000 से अधिक सैन्य कर्मियों को मानद रैंक से किया गया सम्मानित
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर 11,000 से अधिक सैन्य कर्मियों को मानद रैंक से सम्मानित किया गया1 हर साल सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को सेना में उनकी विशिष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए मानद रैंक प्रदान किया जाता है.
केरल हाईकोर्ट ने हत्या के प्रयास मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की सजा निलंबित की
केरल उच्च न्यायालय ने हत्या के प्रयास के एक मामले में लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल और तीन अन्य की सजा निलंबित की.
भारत जोड़ो यात्रा आज रद्द
प्रभारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण रामबन और बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है. अब यात्रा अगले दिन यानी 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से नवाजा गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से नवाजा गया है. वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 140 को, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) से 93 और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) से 668 को सम्मानित किया गया है. 140 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया. वीरता पुरस्कार पाने वाले कर्मियों में 48 सीआरपीएफ के, 31 महाराष्ट्र के हैं. 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं, 9 झारखंड से हैं, 7 दिल्ली, छत्तीसगढ़ और बीएसएफ से हैं और बाकी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ से हैं.
Tweet
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति का किया स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया. मिस्र के राष्ट्रपति RepublicDay Parade में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, मिस्र और भारत के बीच संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता रही है. हमने केवल रचनात्मक विकास देखा है. हम सभी बहुत सकारात्मक रूप से विकसित हो रहे हैं.
कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी
कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
विहिप फिल्म पठान का फिलहाल विरोध नहीं करेगी
विहिप (विश्व हिंदू परिषद) प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा, फिलहाल विहिप फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.
भाजपा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केरल पुलिस ने दर्ज किया मामला
केरल पुलिस ने भाजपा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अवैध रूप से एकत्र होने और यातायात बाधित करने का मामला दर्ज किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में पूजापुरा और मनावेयम स्ट्रीट पर विरोध प्रदर्शन किया, जहां डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने कल बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की थी.
लैंड डील केस में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की पत्नी को राहत, जमानत मिली
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे को विशेष पीएमएलए अदालत ने 2016 के एक कथित पुणे भूमि सौदे मामले में 1 लाख रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी.
क्रिस हिप्किंस बने न्यूजीलैंड के नये प्रधानमंत्री, आखिरी बार जनता के सामने आयीं जेसिंडा अर्डर्न
लेबर पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के लिए क्रिस हिप्किंस के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया. वह बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में आखिरी काम के तौर पर अर्डर्न रातना मैदान में आयोजित एक समारोह में हिप्किंस तथा अन्य सांसदों के साथ शामिल हुईं.
पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच आज द्विपक्षीय बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच आज द्विपक्षीय बैठक होगी. दोनों ही राष्ट्र प्रमुख कई मुद्दों पर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जेएनयूएसयू में हंगामा
पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव किए जाने का दावा करने के बाद जेएनयू के छात्रों ने वसंत कुंज में एक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने कहा, हमने शिकायत दर्ज की और पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि वे तुरंत घटना की जांच करेंगे. हमने इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के नाम और विवरण दिए हैं. फिलहाल, हम विरोध प्रदर्शन वापस ले रहे हैं. हम जेएनयू प्रॉक्टर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराएंगे.
लखनऊ इमारत के गिरने की घटना में अबतक कुल 14 लोगों को बचाया गया
लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर भूकंप से एक रिहायशी इमारत के गिरने से अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है.
पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी से जुड़े मामले की आज सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी से जुड़े मामले की बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी.