लाइव अपडेट
दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी
दिल्ली में आज देर शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 27 व 28 को न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस कारण से एक बार फिर से ठिठुरन का अहसास होगा. इस दौरान तापमान 6 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
हिमाचल में हिमपात और बारिश के कारण 265 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिलों में ताजा हिमपात के कारण 265 सड़कें बंद हो गई. वहीं, राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई. IMD के मुताबिक, केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज
राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सीकर-बारां में दो-दो मिलीमीटर, धौलपुर में एक मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के संगरिया में आधा मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बर्फबारी से उड़ान सेवाएं प्रभावित
कश्मीर के अधिकतर जगहों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, ताजा बर्फबारी से दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई, जिससे घाटी में बुधवार को विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन बढ़ने पर बारिश की तीव्रता कम होने का पूर्वानुमान लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों की आवाजाही में विलंब हुआ. हालांकि हवाई अड्डे पर अधिक बर्फ एकत्रित नहीं हुई है, लेकिन दृश्यता के 500 मीटर पर पहुंचने से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. (भाषा)
राष्ट्रीय राजधानी में छाए बादल
राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हैं. बादल छाने के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक हो गया है. दिल्ली में आज सुबह 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो चार साल में इस महीने का सबसे अधिक तापमान था. (भाषा)
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. जिससे प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. वहीं, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 27 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के पहाड़ी इलाकों में पहुंचने की संभावना है. इसके कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
हिमपात की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात हो सकता है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी के बाद बारिश की संभावना बन रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली से लेकर यूपी और एमपी के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के अंदर झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कुछ राज्यों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. इस कारण ठंड में भी इजाफा हो सकता है.