21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: कश्मीर में शीतलहर तेज, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates Today: उत्तर भारत के कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, एमपी समेत कई और राज्यों में ठंड और शीतलहर ने जीना मुहाल किया हुआ है. वहीं, कई राज्यों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं.

लाइव अपडेट

सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी से 37 फीसदी के बीच दर्ज की गयी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.

कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में पिछली रात तापमान शून्य से 0.5 डिग्री कम था. बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा.

कश्मीर में शीतलहर तेज हुई

आसमान साफ ​​रहने के कारण पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आयी तथा गुलमर्ग स्कीइंग रिजॉर्ट में तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि चार दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद कश्मीर में सूरज लुकाछिपी का खेल खेल रहा है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो शनिवार रात के 1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान से नीचे है.

आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे दिल्ली में

मौसम विभाग ने दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

घने कोहरे के कारण उड़ान प्रभावित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित छह जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण भोपाल में तीन उड़ानें विलंबित हुईं. घने कोहरे के कारण एअर इंडिया की उड़ान एआई 436 और दो अन्य उड़ानों में देरी से हुई.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

मौसम तेजी से बदल रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबित, अगले 24 घंटों में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसमें और इजाफा होगा.

इन राज्यों में बारिश के आसार

उत्तर भारत में बीते कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिली है. वहीं आईएमडी ने कहा है कि आज से मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी वैज्ञानिक एसएस रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में 24 से 26 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. अभी तापमान में गिरावट है, अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा. अगले सप्ताह के अंत तक, न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान गिरेगा.

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के चलते पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन तक तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है. कश्मीर के मैदानी इलाकों में सोमवार से बुधवार तक तेज बारिश और हिमपात की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है.

राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में एक नये पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने, बादल छाए रहने तथा कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

बिहार में कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश

पटना मौसम विभाग की मानें तो बिहार के उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण सेंट्रल भागों के क्षेत्र पटना, छपरा और डेहरी में हल्की बारिश हुई. अन्य जिला शुष्क बने रहे. बंगाल की खाड़ी अरब सागर में राज्य में निचले वातावरण में नमी के कारण बिहार के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के चलते पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन तक तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.

मध्य प्रदेश में छाया कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच एस पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा, जबकि भोपाल, दमोह तथा शिवपुरी जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा.

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में छाया रहा कोहरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी.

दिल्ली में हो सकती है बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. IMD ने कहा कि दिल्ली में आज यानी रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी रही. वहीं आईएमडी दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का भी अनुमान जताया है. (भाषा)

बारिश के साथ होगी बर्फबारी

23 और 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज करेगा. इस कारण कई इलाकों में व्यापक बारिश और हिमपात होगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी.

खराब श्रेणी में दिल्ली की वायु गणवत्ता

दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में है. पूरे दिल्ली में स्मॉग छाया हुआ है. वहीं वायु गुणवत्ता एक्यूआई श्रेणी 245 है. जो खराब श्रेणी दर्शाता है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली में ठंड से का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा है कि अगले हफ्ते दिल्ली में बारिश हो सकती है.

हिमाचल में बर्फबारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पहाड़ों के लिए 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी और निचले पर्वतों के लिए गरज के साथ छीटें पड़ने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा कि चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है.(भाषा)

मनाली में बर्फबारी

मनाली में शनिवार को 12 सेंटीमीटर (सेमी), गोंडला में 11 सेमी, डलहौजी में आठ सेमी, कल्पा में सात सेमी, तिस्सा, पूह और हंसा में पांच-पांच सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. बर्फबारी के कारण कम से कम 328 सड़कों को बंद किया गया है जिनमें लाहौल-स्पीति जिले की 182, कुल्लू की 55, शिमला की 32, किन्नौर की 29, मंडी की 17, चंबा की 11 और कांगड़ा जिले की दो सड़कें शामिल हैं.

ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा कि हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है. मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पहाड़ों के लिए 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी और निचले पर्वतों के लिए गरज के साथ छीटें पड़ने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

काफी व्यापक स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना

कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी के बीच शनिवार तड़के कुछ इलाकों में रुक-रुककर हल्की बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में बारिश होने का अनुमान जताया है. केंद्र-शासित प्रदेश के काफी व्यापक स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के मौसम को लेकर रांची स्थित मौसम केंद्र ने जानकारी साझा की है.

Weather Forecast: कश्मीर में शीतलहर तेज, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather forecast: कश्मीर में शीतलहर तेज, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 1

कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी के बीच शनिवार तड़के कुछ इलाकों में रुक-रुककर हल्की बर्फबारी हुई. खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

बठिंडा में रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम

पंजाब के बठिंडा में रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस, जबकि लुधियाना में 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में रात का तापमान क्रमश: 5.3 डिग्री, 6.5 डिग्री, 5.5 डिग्री और 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी वैज्ञानिक एसएस रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में 24 से 26 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. अभी तापमान में गिरावट है, अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा. अगले सप्ताह के अंत तक, न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान गिरेगा.

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस

अंबाला में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, जबकि करनाल में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में पारा क्रमश: 4.5 डिग्री, 6.6 डिग्री, 5.6 डिग्री और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पंजाब, हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा और हिसार इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम कार्यालय के अनुसार, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री कम है.

राजस्थान में बढ़ी सर्दी

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के बीकानेर और जयपुर में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात करौली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और पिलानी में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी है. घाटी के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और कमी आयी है. कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बर्फबारी भी हुई. वहीं खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पिछले 24 घंटे में 13 इंच, कोकेरनाग में आठ इंच, काजीगुंड में छह इंच और शोपियां में चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई.

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. (भाषा)

यूपी में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने मुसीबत बढ़ा दी है. यूपी के कानपुर में भी शीतलहर जारी है. ठंड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

शिमला में बर्फबारी

जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

दिल्ली में ठंड के साथ कोहरा

दिल्ली में भी सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. यात्रियों को अपनी फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

कई इलाकों में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें