23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल

Jharkhand Breaking News: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल
Jharkhand breaking news: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल 1

धनबाद : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवींद्र वर्मा के पुत्र की शादी में शरीक होने धनबाद आये जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने साफतौर पर कहा कि इस जन्म भाजपा में शामिल नहीं होंगे. उनकी राजनीति भाजपा के विचारधारा से मेल नहीं खाती है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भाजपा में शामिल होने संबंधित बातें निराधार है. जदयू में ही हैं और पार्टी में ही रहकर अपनी बातों को उठाते रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए बयान पर कहा कि वह बातचीत के लिए उपलब्ध है, पर उन्होंने कहा कि वह भी हमेशा उपलब्ध हैं. यह पूछे जाने पर कि कोई संवादहीनता है, इस पर उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते हैं. हमेशा उपलब्ध हूं. बिहार के हित में मामलों को उठाते रहें है और उठाते रहेंगे.

RCD के इंजीनियर रामेश्वर राम को हाइकोर्ट से बड़ी राहत, सरकार का आदेश निरस्त

रांची : पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के इंजीनियर रामेश्वर राम को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है. हाइकोर्ट ने प्रार्थी रामेश्वर राम की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी का पक्ष सुना. इसके बाद 27 जून 2014 के आदेश तथा 23 फरवरी 2015 के दंडात्मक आदेश को निरस्त कर दिया. साथ ही निलंबन अवधि के सारे वित्तीय लाभ का भुगतान करने का भी आदेश पारित किया. जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि उनके पदस्थापन के पहले से सड़क खराब थी. खराब सड़क से राज्यपाल का काफिला गुजरा था. उसके लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेवार बताते हुए निलंबित कर दिया गया. बाद में निंदन की सजा व निलंबन अवधि में सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता देने का आदेश जारी किया गया. अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने सरकार के आदेश को चुनाैती दी थी, लेकिन एकल पीठ ने निंदन की सजा को बहाल रखा और मामले को रिमांड कर दिया. उन्होंने एकल पीठ के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जूनियर इंजीनियर रामेश्वर राम ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनाैती दी थी.

हो भाषा के जानकार झारखंड के प्रो जानुम सिंह सोय को पद्मश्री का ऐलान

रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ. इसके तहत झारखंड के हो भाषा के जानकार जानुम सिह सोय को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा हुई. हो भाषा के विद्वान श्री सोय हो भाषा को संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए पिछले चार दशक से जुड़े हैं.

झारखंड के पत्रकार अब 5 फरवरी तक स्वास्थ्य बीमा योजना में कर सकते हैं आवेदन

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन देने की तारीख को बढ़ा दी गयी है. अब पांच फरवरी, 2023 तक आवेदन दे सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी, 2023 निर्धारित थी. राज्य में अपनी सेवा देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों / पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है. राज्य के जो पत्रकार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे विभागीय वेबसाईट www.prdjharkhand.in में दिये गये Link "Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme" पर Click कर पांच फरवरी, 2023 तक आवेदन दे सकते हैं.

गुमला के जारी में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

जारी (जयकरण महतो) : गुमला के जारी थाना क्षेत्र स्थित करमटोली पंचायत अंतर्गत हराटोली गांव के एक खेत में जंगली हाथी ने सुखराम मुंडा (40 वर्ष) को कुचलकर मार डाला. हाथी भगाने गये महिमा बड़ा, सतीश टोप्पो, जवाकिम बड़ा, अजय मुंडा, देवसाय मुंडा, अंथन बड़ा, मिकिल एक्का ने बताया कि मंगलवार की रात जंगली हाथी को भगाने के लिए टॉर्च लेकर निकले थे. जंगली हाथियों को खदेड़ते-खदेड़ते डिप्पा असरो गांव के करीब ले गये. वहीं, पीछे से आ रहे सुखराम मुंडा को झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने पकड़ लिया और पटक-पटककर मार डाला. इसकी खबर जंगली हाथी को भगाने के लिए निकले किसी भी ग्रामीणों को जानकारी नहीं हुई. सभी ग्रामीण हाथी भगाकर वापस सुबह पांच बजे अपने गांव पहुंचे. इधर बुधवार की दोपहर गांव के ही एक बुजुर्ग ग्रामीण बैल चराने के लिए खेतों की ओर गया हुआ था. उसने देखा कि गांव के ही सुखराम मुंडा मृत अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ है. इसके बाद इसकी जानकारी गांव वालों को दिया गया. जानकारी मिलते ही एसडीओ रवि जैन, बीडीओ सुमन गुप्ता, सीओ रेशमा रेखा मिंज, जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक, थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वन कर्मियों द्वारा मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये का सहयोग किया गया. सीओ रेशमा रेखा मिंज द्वारा एक बोरा चावल मृतक के परिवार को दिया गया. एसडीओ ने वन कर्मियों को आदेश दिया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहयोग राशि प्रदान करें. जिसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए मुआवजा राशि दिलायी जाए.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची रांची, 27 जनवरी को है पहला T20 मुकाबला

Jharkhand Breaking News: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल
Jharkhand breaking news: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल 2

रांची : जेएससीए स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेलने टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम रांची पहुंची. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था है.

गुमला के छापरटोली में ऑटो पलटने से 1 महिला की मौत, नाबालिग सहित 5 घायल

गुमला (जौली विश्वकर्मा) : मुरकुंडा छापरटोली के समीप ऑटो पलटने से तेलगांव निवासी पार्वती देवी (50 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में करौंदी गांव निवासी गंगोत्री देवी (50 वर्ष), राजकुमार साहू (40 वर्ष), नेवालाल साहू (65 वर्ष), कलावती देवी (40 वर्ष) और निशु कुमारी (12 वर्ष) है. सभी घायलों को सदर अस्पताल, गुमला में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सक डॉ प्रेमचंद्र भगत की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल नेवालाल साहू ने बताया कि वे सभी बुधवार की सुबह गुमला से ऑटो कर खूंटी जिला के सोनमेर मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए गये थे. जहां से पूजा-अर्चना कर घर लौटने के क्रम में मुरकुंडा छापरटोली के समीप ऑटो चालक काफी तेजगति में होने के कारण छापरटोली मोड़ में अनियंत्रित हो गया. जिससे ऑटो पलट गया. जिसमें उसकी पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, मेरे अन्य परिजन घायल हो गये. चिकित्सक डॉ प्रेमचंद्र भगत ने कहा कि सभी मरीज खतरे से बाहर है. जिनका इलाज चल रहा है. वे शीघ्र ही स्वस्थ होंगे.

रांची के सिलगाईं हिंसा मामले में 44 लोगों को कोर्ट ने किया बरी

रांची के मांडर प्रखंड अंतर्गत सिलगाईं हिंसा मामले में कोर्ट ने 44 लोगों को बरी कर दिया है. चान्हो थाना अंतर्गत सिलगाईं गांव में ईद के दिन दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये थे. इस मामले में 4 प्राथिकियां दर्ज करायी गयीं थीं. तीन अन्य मामलों में कोर्ट में ट्रायल जारी है.

दुमका के कन्वेंशन सेंटर का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Jharkhand Breaking News: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल
Jharkhand breaking news: झारखंड आये उपेंद्र कुशवाहा बोले- इस जन्म भाजपा में नहीं होंगे शामिल 3

दुमका : 32 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दुमका के कन्वेंशन सेंटर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. वहीं, करीब 11 अरब रुपये की 110 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर संताल वासियों को तोहफा दिया. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

दुमका में कन्वेंशन सेंटर का CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

दुमका : बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे. इस मौके पर 32 करोड़ की लागत से राज्य के अब तक के सबसे खूबसूरत और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर करीब 11 अरब रुपये की 110 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

दुमका पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कल करेंगे झंडोत्तोलन

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका पहुंचे. दुमका हवाई अड्डा पर पहुंचने पर जिला प्रशासन ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गुरुवार को यहां झंडोत्तोलन करेंगे.

गुमला के टोटो बैरटोली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

गुमला : टोटो बैरटोली के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तिगरा फोरी गांव निवासी खुदी लोहरा (32 वर्ष) और नवाडीह गांव निवासी समय लोहरा (60 वर्ष) है. बताया गया कि दो बाइक की टक्कर में दोनों की मौत हो गयी. हादसे के बाद खुदी लोहरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अस्पताल में इलाज के क्रम में समय लोहरा की जान गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक हमारे रिश्तेदार हैं. मंगलवार की देर शाम को समय लोहरा और सीरी लोहरा बाइक से तिगरा गांव मेहमानी करने गये थे. जहां मेहमानी करने के बाद देर शाम पांच बजे तिगरा गांव के खुदी लोहरा को अपने साथ बाइक में बैठाकर अपने घर मेहमानी कराने ले जा रहे थे. इसी क्रम में बैरटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी टक्कर में घायल हो गये. जिसमें खुदी लोहरा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि समय लोहरा की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी.

पलामू पुलिस ने किया बैंक लूट के गिरोह का पर्दाफाश, 8 अपराधी गिरफ्तार

एक के बाद एक सीएसपी और बैंक लूट कांड को अंजाम देकर पुलिस व आम लोगों के नाक में दम करने वाली गिरोह को पलामू पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, पैसे, मोबाइल, सीम कार्ड, लैपटॉप समेत कई चीजे बरामद की गई है. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

चाईबासा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का SI जख्मी

चाईबासा मुफसिल थाना अंतर्गत जोजोहातु गांव में बुधवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट कर सुरक्षाबल को निशाना बनाया है. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 बटालियन के सब इंस्पेक्टर इसार अली जख्मी हो गये. घटना के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर इलाज के लिये रांची भेजा गया है.

पलामू पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 से अधिक लोग गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने एकसाथ कई जगह कारवाई करते हुए अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह में शामिल सभी अपराधी झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाओं को देते थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से कई मोबाइल, सीम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर ली है. गिरोह के लोग लूट और रंगदारी मांगने के घंटनाओ को अंजाम देते थे.

बेड़ो की बेटी गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर देगी तिरंगे को सलामी

बेड़ो की बेटी प्रिया तिर्की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में आयोजित परेड में हिस्सा लेगी. राजपथ पर नेवल यूनिट वन की परेड में वह शामिल होगी. प्रिया उरांव नगर निवासी सुशील तिर्की की पुत्री है. फिलहाल व गोस्नर काॅलेज, रांची की छात्रा है. राजपथ पर गणतंत्र दिवस के परेड के लिए पूरे राज्य में तीन माह से चयन प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें छात्रा का चयन हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें