24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Building Collapse Live: नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हजरतगंज में वजीर हसन रोड पर स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट की इमारत मंगलवार देर शाम भरभराकर ढह गई. हादसे में वहां रहने वाले करीब 30 लोग फंस गये, फिलहाल 14 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, यहां 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, इसमें 5-6 घंटे और लग सकते हैं.

लाइव अपडेट

नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसबी शिरोडकर, पुलिस कमिश्नर ने बताया नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान नामक 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है. नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार किया गया है, बाकियों की तलाश जारी है. 14 लोगों को सकुशल निकाला गया है, 2 महिलाओं की मृत्यु हुई है. मलबा हटाया जा रहा है.

अलाया अपार्टमेंट हादसा: सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा गिरफ्तार

सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा गिरफ्तार. गैर इरादतन हत्या के मामले में नवाजिश शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि लखनऊ में कल अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर गई थी. जिसमें 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के अनुसार 2010 में ही इस अपार्टमेंट को गिराने का आदेश जारी किया गया था.

अलाया अपार्टमेंट को गिराने के लिए साल 2010 में दिया गया था आदेश

अलाया अपार्टमेंट को गिराने के लिए साल 2010 में ही आदेश दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त 2010 को जारी किया गया था आदेश. 12 साल 5 महीने से इस आदेश को दबाए बैठे थे एनडीए के अधिकारी.

लखनऊ के याजदान बिल्डर पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ के याजदान बिल्डर पर एफआईआर दर्ज। फहद याजदान पर एफआईआर दर्ज की गई. जमीन मालिक नवाजिश मंजूर पर भी FIR की गई है. फहद के सहयोगी मोहम्मद तारिक पर भी FIR हुई है.

Lucknow Building Collapse Live: नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Lucknow building collapse live: नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज 1
Lucknow Building Collapse Live: नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Lucknow building collapse live: नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज 2

अलाया अपार्टमेंट के आस-पास के भवन कराए जाएंगे खाली

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे के बाद अब आसपास की उन इमारतों को खाली कराया जाएगा, जिसमें दरारें आई हैं. यहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर भेजा जाएगा. ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण संयुक्त अभियान चलाएगा.

सपा नेता अब्बास हैदर का मां-पत्नी की मौत के बाद हंगामा, सुविधाओं की कमी के कारण रेस्क्यू में देरी के आरोप

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में मां और पत्नी की मौत के बाद सपा नेता अब्बास हैदर ने सिविल अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए ओर कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण रेस्क्यू में देरी हुई. इससे पहले आज सुबह रेस्क्यू टीम ने पहले अब्बास की वृद्ध मां आमिर हैदर को बाहर निकाला, उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कुछ घंटे बाद अब्बास की पत्नी उजमा हैदर को भी रेस्क्यू कर सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे में दूसरी मौत, सपा नेता अब्बास हैदर की पत्नी का निधन

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में एक और महिला की मौत हो गई है. सपा नेता अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर को निकाने के बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया गया. अब तक 16 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. इससे पहले अब्बास हैदर की मां की भी कुछ देर पहले मौत हुई थी. परिवार में दो लोगों की मौत के बाद मातम का माहौल है.

मलबा हटाने में लग रहा वक्त, अभी और कई घंटे चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में बिल्डिंग के पिछले हिस्से में दो बैंककर्मियों के मलबे में दबे होने की बात सामने आई है. पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी लगी है. मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि इसे सुरक्षित तरीके से हटाकर ही लोगों तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में रेस्क्यू ऑपरेशन 15 घंटे में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन, अब इसमें और वक्त लग सकता है.

हादसे में पहली मौत, सपा प्रवक्ता की मां का निधन

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत हुई है. सपा प्रवक्ता की मां का निधन हो गया है. उन्हें आज ही रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाहर निकालते ही उन्हें ऑक्सीजन दी गई, इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है. उनके निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. इसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब, लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पीयूष मोर्डिया और पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल किए गए हैं. यह कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कमेटी हादसे के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित करेगी. इसके आधार पर कार्रवाई होगी.

रेस्क्यू टीम ने एक और महिला को सुरक्षित निकाला

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में एक और महिला जीशान हैदर की मां को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्हें बाहर निकालते ही ऑक्सीजन दी गई, इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया. अब तक 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

प्रियंका वाड्रा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों को मदद पहुंचाने की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में ​अलाया अपार्टमेंट हादसे को लेकर शोक जताया है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि लखनऊ में इमारत गिरने से हुई भयावह दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सबको सुरक्षित रखें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना में फंसे हुए लोगों की हरसंभव मदद करें.

यजदान बिल्डर पर FIR के साथ अन्य इमारतों की जांच शुरू, अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों को अपार्टमेंट के मालिक- मोहम्मद तारीक, नवाजिश शाहिद के साथ ही अपार्टमेंट का निर्माण कराने वाले यजदान बिल्डर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, यजदान बिल्डर्स के द्वारा बनाई गई अन्य इमारतों को भी चिह्नित कर जांच की जा रही है. अवैध निर्माण की स्थिति में तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाएगा.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- घटना की जांच के आदेश, किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट के गिरने के मामले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा कि घटना बेहद हृदय विदारक है. कल शाम से ही लगातार बचाव अभियान जारी है. जिन लोगों को को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अभी भी बचाव अभियान चल रहा है, क्योंकि कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है. घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. इसमें कड़ी कार्रवाई होगी.

पुलिस ने सपा विधायक के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया

लखनऊ में पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में ले लिया गया है. नवाजिश इस अपार्टमेंट में पार्टनर है. पुलिस ने मेरठ के सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लखनऊ बिल्डिंग हादसे के मामले में यजदान बिल्डर की बड़ी लापरवाही

लखनऊ बिल्डिंग हादसे के मामले में यजदान बिल्डर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यजदान ने असुरक्षित तरीके से बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच मंजिला इमारत के पिलर सिर्फ 9-9 इंच के थे. कमजोर बुनियाद के बावजूद बेसमेंट खुदाई हो रही थी. बैंक्वेट हॉल के लिए बेसमेंट खोदा जा रहा था. ऐसे में एलडीए ने यजदान पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

अलाया अपार्टमेंट ढहने के बाद इन लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

लखनऊ में पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के बाद से अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोगों के अभी भी दबे होने की जानकारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच स्लैब के नीचे दबे लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है. सेना की असम रेजीमेंट भी देर रात मौके पर पहुंच गई. वहीं घटना के बाद आलोका अवस्थी (30), रंजना अवस्थी (58), उन्नति (19) और खालिद (20) केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. इसके अलावा देर रात मुस्तफा हैदर (6), नसरीन (50), अमीर हैदर (87), एमवाई खान (59), और एस्ले बर्न 70 साल का इलाज जारी है. फिलहाल, सभी लोग सुरक्षित हैं.

दो से तीन और लोगों के फंसे होने की सूचना

लखनऊ की संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने बताया कि, अभी तक 14 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है, 2-3 और लोगों के फंसे होने की सूचना है. सभी की हालत ठीक है. ये अवैध निर्माण इमारत थी जिसका नक्शा पास नहीं हुआ था और ये पुरानी इमारत थी. जांच के लिए जोन की कमेटी बनी हुई है. फिलहाल, 1.5 घंटा और बचाव अभियान चलेगा.

सपा विधायक के बेटे नवाजिश पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में ले लिया गया है. नवाजिश इस अपार्टमेंट में पार्टन है. पुलिस ने मेरठ के सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी 5-6 घंटे और लग सकते हैं- यूपी डीजीपी

हजरतगंज में वजीर हसन रोड पर स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट की इमारत मंगलवार देर शाम भरभराकर ढह गई. रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर यूपी डीजीपी ने बताया कि, 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, इसमें 5-6 घंटे और लग सकते हैं. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है वे सुरक्षित हैं. मामले में हमें अभी तक गिरफ्तार करना और प्राथमिकी दर्ज करना बाकी है. अपार्टमेंट के ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ की राय जरूरी.

अब तक 14 लोग मलबे से निकाले गए

लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर कल एक रिहायशी इमारत गिरने से अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है. हादसे में यहां रहने वाले करीब 30 लोग फंस गये, आनन-फानन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, पांच लोगों को सिविल अस्पताल में भेजा गया है, जिनमें एक बच्चे की हालत गंभीर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान

पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने की घटना की जानकारी मिलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि, राहत कार्य में कोई ढिलाई न बरतें. घायलों को अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराएं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाएं. सभी अस्पताल अलर्ट रहें.

]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें