लाइव अपडेट
बहु को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित गिरफ्तार
बोधगया. बोधगया थाने की पुलिस ने बकरौर गांव से मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मनोज चौधरी पर अपनी बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. मृतिका के पिता द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमा में मनोज चौधरी पर आरोप लगाया गया है.
गैस टैंकर व ट्रक की टक्कर से लगी आग, चालक की मौत
सारण के जमसोती नाले के पास गैस टैंकर व ट्रक की टक्कर में गैस टैंकर में भीषण आग लग गयी. इस घटना में झुलसने से चालक की मौके पर मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब चालक नेपाल से गैस अनलोड कर उड़ीसा लौट रहा था. टक्कर लगते ही टैंकर में भीषण आग लग गयी और वह केबिन में झुलस गया. कई घंटे तक दमकल के प्रयास से आग बुझी.
सहरसा में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली
सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया है. अपराधियों ने जिले के अलग-अलग जगहों पर इस घटना को अंजाम दिए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी बड़ी सौगात
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को बड़ी सौगात दी. तेजस्वी यादव पटना सिटी के कच्ची दरगाह पहुंचे जहां पर पक्की दरगाह में बने पीपा पुल का उद्घाटन रिमोट के द्वारा किया. इस दौरान आरजेडी के कई विधायक व नेता भी मौजूद रहे.
दानापुर में चोरों ने मंदिर के दान-पेटी तोड़कर उड़ाए 50 हजार
बिहार की राजधानी पटना स्थित दानापुर में चोरों ने अब घरों को छोड़कर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं. चोरों ने दान पेटी को तोड़कर लगभग 50,000 रुपयों से भरे दान की राशि चोरी कर ली.
जननायाक कर्पूरी ठाकुरी की प्रतिमा पर सीएम ने किया माल्यार्पण
जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर नीतीश कुमार ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के योगदन में अमूल-चूल योगदान दिया है. जिसे बिहारवासी कभी नहीं भूला सकते. बता दें कि आज जदयू की ओर से बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
RJD के साथ क्या डील हुई, उसका खुलासा करें- कुशवाहा
जेडीयू नेतृत्व के साथ उपेंद्र कुशवाहा का मतभेद बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां जेडीयू के प्रवक्ता से लेकर अध्यक्ष और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर बयान दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुशवाहा भी अपने बयानों से पार्टी नेतृत्व को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. कर्पूरी जयंती में नहीं बुलाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि साजिश के तहत मेरी उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. कुशवाहा ने जदूय नेतृत्व से जदयू-राजद डील को लेकर भी सवाल पूछा है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर- 'RJD के साथ क्या डील हुई, उसका खुलासा करें', JDU नेतृत्व से कुशवाहा ने की मांग
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में प्रेस वार्ता की
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिये जदयू और राजद के नेताओं पर हमला बोला. कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश चल रही है. वे सीएम के साथ मजबूती से खड़े हैंं और भविष्य़ में भी रहेंगे.
पटना में सीटेट परीक्षा केंद्र में लगी आग
पटना में मंगलवार को सीटेट परीक्षा केंद्र में भीषण आग लग गयी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक परीक्षा केंद्र की है. जिस दौरान आग लगी, उस दौरान केंद्र में लगभग 100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. घटना के बाद मौके पर काफी देर-तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
नवादा में एक घर में लगी भीषण आग, महिला समेत तीन झुलसे
नवादा में देर रात घर में आग लग गयी. भीषण अगलगी में घर की महिला समेत तीन लोग झुलस गए हैं. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में तीन जानवर भी झुलस गए हैं. घटना जिले के बकसौती गांव की है.
गोपालगंज खादी ग्रामोद्योग में जोर-शोर से बनाया जा रहा तिरंगा
गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार के गोपालगंज खादी ग्रामोद्योग में तिरंगे का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. इस बार तिरंगे की काफी मांग है. पड़ोसी राज्य यूपी, बंगाल, झारखंड और ओडिशा तक से तिरंगे के ऑर्डर आ रहे हैं.
पूर्णिया में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई
पूर्णिया में बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामला लाइन बाजार चौक के पास की है. इधर सूचना मिलने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने भीड़ से बचाकर थाने ले गयी.
महनार स्वास्थ्य केन्द्र में लगी भीषण आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट
वैशाली के महनार स्वास्थ्य केन्द्र में भीषण आग लग गयी. समय रहते बीमार मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
सहरसा में मासूम बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंका
सहरसा में पत्नी से झगड़ा के बाद सनकी पति ने मासूम बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंका दिया. घटना के 6 दिन बाद मासूम का शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा संभव हुआ. घटना के बाद बसनही थाना पुलिस ने आरोपी पिता राजकुमार सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सफेद कोहरे में लिपटा शहर
बिहार में आज सुबह का तापमान 14°C है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए लोगों को ठंड महसूस हो रही है. सुबह में बारिश की संभावना नहीं है और हवा की गति 6km/h रहेगी. पटना, गया, जहानाबाद आदि शहरों में सुबह में घना कोहरा छाया रहा. जबकि बांका और भागालपुर का सबौर में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया .