लाइव अपडेट
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर मिला युवक का शव
लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. दरअसल लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला रहीमाबाद थाने के जीरो प्वॉइंट का है.
जी20 की तैयारियों के लिये 28 जनवरी को 11 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी बिजली
अधिशाषी अभियनंता राज भवन के अनुसार 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र कूपर रोड से पोषित 11 KV राज भवन इंटरलिंकिंग फीडर पर जी 20 सम्मेलन के दृष्टिगत पोलो की रंगाई -पुताई के लिए कल 28/01/2023 को 11:00 AM से 05:00 PM तक फीडर का शट डाउन लिया जाएगा. इसके चलते जियामऊ के आस पास, 1090 चौराहे के आस पास, मार्टीनपुरवा के आस पास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
नोएडा हाइवे पर एसयूवी से स्टंट करने वाले पर 25 हजार का जुर्माना, तीन युवक हिरासत में
नोएडा हाइवे पर एसयूवी से स्टंट करने वाले पर नोएड ट्रैफिक पुलस ने 25 हजार का जुर्माना ठोंका है. एसयूवी को पुलिस ने सीज कर दिया है. साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. नोएडा पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर स्टंट करने में प्रयुक्त वाहन को सीज कर 25,500/- रुपए का चालान किया एवं तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर स्टंट करने वाले 03 युवकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की गई है.
Tweet
लखीमपुर तिकुनिया कांड का आरोपी आशीष मिश्रा जेल से निकला बाहर
लखीमपुर तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जेल से रिहा कर दिया गया है. देर शाम उसे लखीमपुर जिला जेल से रिहाकर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट से आशीष मिश्रा को आठ सप्ताह की सर्शत जमानत दी गयी है. उसके दिल्ली व यूपी में जाने पर कोर्ट ने रोक लगायी है.
लखीमपुर तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई रुकी
लखीमपुर तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई रुक गई है. कोर्ट ने SC ज़मानत आदेश के मूल आदेश मांगे हैं. आशीष के वकील ने कोर्ट में इंटरनेट कॉपी लगाई थी. आशीष के वकील मामले को लेकर ज़िला जज के पास जाएंगे.
झांसी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मचा हड़कंप
झांसी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. फैक्ट्री के आसपास के मकानें में दरार आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मामला बिजौली चौकी क्षेत्र इलाके के पास का है. जहां एक पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद गोदाम में रखा गया सामान जलकर राख हो गया.
लखनऊ अलाया अपार्टमेंट मामला , आरोपी मोहम्मद तारिक गिरफ्तार
लखनऊ अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने का मामला , आरोपी मोहम्मद तारिक गिरफ्तार। बता दें नवाजिश शाहिद की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी बिल्डर फहद यजदानी अब तक फरार है.
हरदोई में छत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत
हरदोई में अचानक छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. छत गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई. नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले हैं. परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार किया. बता दें पूरा मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र के मवई मुसलमानाबाद का है.
AMU में धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र की हुई पहचान, निलंबित
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडैट्स के कैंपस में धार्मिक नारे लगने का मामला सामने आया. एएमयू कैंपस में कुछ एनसीसी कैडेट्स ने एएमयू जिंदाबाद के साथ धार्मिक नारा, नारा-ए-तकवीर अल्लाह हू अकबर भी बोला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता निशित शर्मा ने ट्विटर पर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद आरोपी छात्र की आज पहचान हो गई है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान हो गई है.
यूपी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 ACP अधिकारियों का हुआ तबादला
लखनऊ में 6 ACP के ट्रांसफर. राजकुमार सिंह ACP मोहनलालगंज बने. दद्दन प्रसाद गौड़ ACP ट्रैफिक बने.अभिनव ACP कार्यालय अतिरिक्त प्रभार भवन. धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी ACP लेखा. नेहा त्रिपाठी ACP महानगर. जया शांडिल्य ACP/ADCP क्राइम व महिला अपराध. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने ट्रांसफर किए.
सहारनपुर में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सहारनपुर में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. ट्रेन से उतरकर युवक ट्रैक पार कर रहा था. हरिहरगंज ओवर ब्रिज के पास की घटना है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम ने 1698 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित किया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज पुस्तक वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्या परीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही 1698 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी सैनिक स्कूल में किया गया. इस दौरान सीएम ने 8 बच्चों को धनराशि भी वितरित की, और उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं
पुलिस का भेष बनाकर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर में 25 जनवरी को एक गैंग पकड़ा गया था. आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल फोन कैश और आभूषण बरामद हुए हैं. इनके द्वारा पुलिस का भेष धारन करने के लिए टोपी बरामद हुआ है. इस संबंध में रामकृष्ण द्विवेदी, GRP प्रभारी कानपुर ने बताया कि, 5 लोगों को पकड़ा गया है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.
मुलायम सिंह को पद्म विभूषण दिए जाने पर बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान
सपा संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने के मामले पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, बीजेपी निष्पक्ष तरीके से फैसले लेती है. समाजवादी पार्टी को खुद से पूछना चाहिए कि अगर वे बीजेपी की जगह होते तो क्या किसी बीजेपी नेता को ऐसा सम्मान देते?
आगरा में मकान ढहने के मामले में मालिक और बिल्डर गिरफ्तार
आगरा में छह मकानों के गिरने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धर्मशाला का मालिक और बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजू मेहरा और हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया है. घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने ये बड़ा एक्शन लिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा, जिसमें एक बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज बांदा दौरा
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज बांदा जिले के दौरे पर रहेंगी, यहां वे कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के 8वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. उद्यान महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा.
लखनऊ में कल कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री आवास पर 28 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होगी. कल शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
आशीष मिश्रा की आज हो सकती है रिहाई
लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से 25 जनवरी को मिली अंतरिम जमानत के बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार यानी आज थाना और तहसील से सत्यापन के आदेश प्राप्त होते ही आशीष मिश्र की रिहाई हो जाएगी.
AMU में लगे विवादित नारे, पुलिस ने दिए कार्रवाई के आदेश
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीसी के छात्र विवादित नारे लगाते नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि, वीडियो का संज्ञान लेते हुए विवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
नरेंद्र गिरि मौत मामले में आनंद गिरि पर आज तय होंगे आरोप
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आज आरोप तय होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदकुशी के मामले में आज आनंद गिरि पर आरोप तय होंगे
लखनऊ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पुस्तक वितरण आज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज पुस्तक वितरण होना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्या परीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1698 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी सैनिक स्कूल में होगा.