लाइव अपडेट
सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चंदन कुमार (23 वर्ष), पिता प्रेम शंकर सिंह तिलक ताजपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक चंदन गाड़ी किराए पर लगाने का काम करता है. इसका किराया करीब 20 हज़ार रुपए उसके दोस्तों पर बाकी था. चंदन ने जब रुपये मांगे तो उनकी आपस में लड़ाई हुई. इसी दौरान उसके बदमाश दोस्तों ने विक्की की गोली मारकर हत्या कर दी.
नीतीश कुमार ने पीतल उद्योग का लिया जायजा
बिहटा में सीएम की समाधान यात्रा. पीतल उद्योग का लिया जायजा. बिहार का मुरादाबाद है परेव गांव. पीतल कारोबारियों को मिलेगी मदद. बिजली में रियायत देने पर विचार. कॉमन सर्विस सेंटर के लिए फंड जारी. मशीन खरीदने के लिए मिलेगा सहयोग.
उदय नारायण चौधरी बोले- बिहार में अभी लंगड़ी सरकार
बिहार में इन दिनों महागठबंधन के नेता खूब बयानबाजी कर रहे हैं. रविवार को जमुई पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने महागठबंधन सरकार को लंगड़ी सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि अभी जो तेजस्वी यादव की स्थिति है वो पूर्ण सरकार में नहीं है.अभी गठबंधन की सरकार है.
फरवरी में भारत आ सकते हैं लालू यादव
राजद के एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल ने ट्वीट कर लालू यादव को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने लालू यादव की वापसी को लेकर सूचना दी है. संभवना है कि लालू यादव फरवरी में भारत आ सकते हैं.
चोरों ने मचाया तांडव
मधुबनी- मधेपुर थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव में चोरों ने मचाया तांडव, परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर जेवरात लेकर चोर फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी.
किशनगंज के तीन युवकों की दर्दनाक मौत
किशनगंज के तीन युवकों की दर्दनाक मौत, नक्सलबाड़ी के पास हुआ भीषण हादसा, हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी, बहादुरगंज के रहने वाले थे तीनों युवक.
नीतीश के साथ नहीं जायेगी BJP
भाजपा ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित कर ये फैसला लिया कि अब आगे किसी सूरत में नीतीश कुमार से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस फैसले पर सहमति जतायी है.
केसीआर के निमंत्रण पर ललन जाएंगे हैदराबाद
कैमूर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं हुई है. हम विपक्ष की एकता चाहते है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने निमंत्रण भेजा है. हमारे पार्टी के अध्यक्ष हैदराबाद जाएंगे. कांग्रेस से बात नहीं हुई है. उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनसे बात करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची कैमूर
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कैमूर पहुंची है. सीएम नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं का जायजा लिया है. इसके बाद पुराना पंचायत भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन किया. अब वहां से कोचाड़ी जाएंगे और बुनकरों से मिलकर उनसे बात करेंगे. इसके साथ ही उनके कार्य को भी देखेंगे.
भागलपुर में दादा-पोते की गोली मार कर हत्या
भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला में शनिवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने दादा और पोते को गोली मारकर हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
पटना में धीरज हत्याकांड मामले में 9 नामजद समेत एक हजार अज्ञात छात्रों पर FIR
पटना में धीरज हत्याकांड में 9 नामजद समेत 1000 अज्ञात छात्रों पर FIR की गयी है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान पुलिस कर ली है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
शेखपुरा में तीन लोगों की हत्या, जमीन को लेकर हुआ था विवाद
शेखपुरा में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
तीन डिग्री गिरा पटना का पारा अभी 10 दिनों तक रहेगी ठंड
पटना. पटना में सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना हुआ है. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी अगले 10 दिनों तक ठड का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति कायम रहेगी.
बेगूसराय में जहरीला फल खाने से 8 बच्चे बीमार
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहरीला फल खाने से 8 बच्चे बीमार हो गये है. सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है. लाखों थाना के बजितपुर की घटना बतायी जा रही है.
छपरा में शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, तीन घायल
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज के समीप शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सिपाही चंद्रभूषण पाल, अखिलेश कुमार व रवि रंजन शामिल हैं. उनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही अखिलेश कुमार के हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर है.
जहानाबाद में शराब के नशे में हल्ला-हंगामा करते छह नशेड़ी धराये
जहानाबाद में नगर थाना, कल्पा एवं कड़ौना ओपी की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हंगामा करते 6 नशेड़ियों को पकड़ी है. इसके साथ ही कल्पा ओपी की पुलिस ने किनारी बाजार स्थित शराब के अड्डे पर छापेमारी कर माफिया द्वारा जमीन के अंदर ड्रम व तसले में छिपाकर रखे गए 3 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.