23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में 2 नाबालिग से दुष्कर्म में एक आरोपी को उम्रकैद,दूसरे को 10 साल की सजा

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में दो नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को उम्र कैद, दूसरे को 10 साल की सजा

सिमडेगा (मो इलियास) : एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने दो नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी को सजा सुनाई है. अदालत ने एक आरोपी जितेंद्र बड़ाइक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. वहीं, जुर्माना की राशि को पीड़िता को देने का आदेश दिया. दूसरी ओर, इसी मामले में दूसरे आरोपी संतोष बड़ाइक को 10 साल कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक सुभाष प्रसाद ने साक्ष्य एवं दलीलें पेश की. साथ ही कुल 19 गवाहों की पेशी करायी गयी. मालूम हो कि 14 अक्टूबर, 2018 को बानो क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियां बाजार से वापस घर लौट रही थीं. इसी क्रम में दोनों आरोपियों ने मिलकर दोनों को मैजिक वाहन में बैठाकर घर छोड़ने की बात कही. लेकिन, उन्हें बडरप्पा जंगल में ले गये. इसके बाद दोनों ने अलग-अलग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने वापस घर आकर अपने परिजनों को जानकारी दी और इसके बाद बानो थाना में मामला दर्ज कराया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोनों आरोपियों की अलग-अलग सुनवाई की और उन्हें दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी.

झारखंड हाईकोर्ट से कांके विधायक समरी लाल को मिली बड़ी राहत, आदेश हुआ निरस्त

रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल को बड़ी राहत दी है. हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने राज्य सरकार की जाति छानबीन समिति द्वारा समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र रद्द करने संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया. अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि प्रार्थी के जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के पूर्व माधुरी पाटिल के जजमेंट के अनुसार विजलेंस कमेटी से जांच नहीं करायी गयी है. इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. इसलिए आदेश को निरस्त करते हुए मामले को वापस राज्य सरकार के पास भेजा जाता है. बता दें कि 10 जनवरी को मामले की सुनवाई के दाैरान सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को अदालत ने यह फैसला सुनाया. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा व अधिवक्ता कुमार हर्ष ने पक्ष रखा था.

धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग में एक महिला की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धनबाद : धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के तीसरे तल्ले पर लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. मौके पर दमकल की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस भी मौजूद है. फिलहाल, आग लगने का कारण गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है.

धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में 2 नाबालिग से दुष्कर्म में एक आरोपी को उम्रकैद,दूसरे को 10 साल की सजा
Jharkhand breaking news: सिमडेगा में 2 नाबालिग से दुष्कर्म में एक आरोपी को उम्रकैद,दूसरे को 10 साल की सजा 1

धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी है. आग की लपटें तेज होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में जुट गयी है. बता दें कि इस टावर के बगल में एक निजी अस्पताल भी है. बताया गया कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है.

हजारीबाग के केरेडारी में अवैध कोयला ढुलाई में लगे टर्बो को पुलिस ने किया जब्त

केरेडारी : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर अवैध कोयले की ढुलाई कर रहे एक टर्बो को पांच टन स्टीम कोयला के साथ जब्त किया. पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पूर्व में भी हेंदेगीर से करीब 100 टन कोयला पुलिस ने जब्त किया है. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि अवैध कोयले की ढुलाई होने की सूचना पर सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी किया गया.

जो यहां का खतियानी है वही झारखंडी है : सीएम हेमंत सोरेन

जमशेदपुर : खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीयता विधेयक राज्यपाल द्वारा वापस लौटाने पर काफी भड़के. कहा कि दूसरे राज्य में स्थानीय नीति को मान्य दी जाती है, वहीं झारखंड में जब युवाओं को नौकरी देने समेत अपनी पहचान बनाने के लिए स्थानीय नीति बनाते हैं, तो राज्यपाल महोदय इसे सरकार को वापस कर देते हैं. यह सही नहीं है. उन्होंने हुंकार भरते हुए एक बार फिर दोहराया कि जो यहां का खतियानी है वही झारखंड है.

जमशेदपुर के खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर जमकर बरसे CM हेमंत सोरेन

जमशेदपुर : खतियानी जोहार यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष पर जमकर बरसे. कहा कि पिछले 20 साल से राज्य में शासन किया, लेकिन सिर्फ अपना विकास किया. राज्य के विकास की ओर ध्यान ही नहीं गया. आपके सहयोग से जब से यूपीए की सरकार राज्य में बनी. विकास पर फोकस किया जा रहा है. यही कारण है कि अब अधिकारी आपके घर तक योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन, पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. अब समय बदल रहा है. जनता भी सबकुछ देख रही है.

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में PLFI के 3 नक्सली AK-47 के साथ गिरफ्तार

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव इलाके से पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके-47, 33 कारतूस, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, नक्सली पर्चा, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में लौकी सांडीपूर्ति, बिरसा डहंगा और सुखराम सांडीपूर्ति मुख्य है. सभी नक्सली बंदगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के किता गांव में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर लंबू अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है. जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आयी और तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था.

लौहनगरी में खतियानी जोहार यात्रा, मंत्री चंपई सोरेन लोगों को कर रहे संबोधित

जमशेदपुर : खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का अंतिम पड़ाव आज लौहनगरी में है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए हैं. मंत्री चंपई सोरेन लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विकास योजनाओं से रूबरू करा रहे हैं. वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं.

पलामू से राजस्व कर्मचारी 10 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र दीक्षित को 10,000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

हजारीबाग में पुआल में आग लगने से जलकर चचेरे भाई-बहन की मौत

रेयाज खान, बरकट्ठा. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चेचकप्पी में घर में खेल रहे चचेरे भाई-बहन की पुआल में आग लगने से जलकर मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. घर के कमरे में रखे पुआल में खेलने के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में चेचकप्पी निवासी साक्षी कुमारी (4 वर्ष) पिता तालेवर सिंह तथा अभिसान कुमार (3 वर्ष) पिता पिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.

धनबाद में दीपक बाउरी की हत्या की आशंका पर भड़का आक्रोश, हमले में पांच लोग घायल

चिरकुंडा (धनबाद), प्रवीण. धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी की कथित हत्या के प्रतिशोध में डुमरकुंडा के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में चार नंबर बालू बंकर में मल्लाह समाज के घरों पर हमला कर दिया. हमलावर पर लगभग 8-9 लाख रुपए नकद, जेवरात, पाठा आदि सामान लूटकर ले जाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं. करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद हमलावर भाग निकले.

पलामू में नक्सली संगठन JJMP के एक सदस्य ने किया सरेंडर

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में नक्सली संगठन JJMP के एक सक्रिय सदस्य ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ व जिला पुलिस के बढ़ते दबाव व काउंसेलिंग के कारण नक्सली आत्मसमर्पण के लिए तैयार हुआ.

लातेहार में सड़क हादसे में दो की मौत, 4 घायल 

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. ट्रक से बोलेरो की टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जमशेदपुर में CM हेमंत सोरेन ने कहा - 1932 का खतियान हर हाल में करेंगे लागू

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज साफ कर दिया है कि हर हाल में 1932 का खतियान को लागू करेंगे. जुगसलाई में पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने इस बात को साफ तौर पर कहा कि अगर 1932 का खतियान लागू नहीं कर पाएंगे तो फिर यहां के लोगों की पहचान कैसे बचेगी. यहां के लोगों की पहचान को बचाना है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा. राज्यपाल की क्या शंकाएं हैं उन सारी शंकाओं को हम दूर करने की कोशिश करेंगे और इसको लागू करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां जुगसलाई रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन किये, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

पूर्ववर्ती छात्रों ने किया गुरु सम्मान समारोह

गोमिया (बोकारो) नागेश्वर. बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव चतरोचटी में हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय में 2008 के पूर्ववर्ती छात्रों ने गुरु सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया महादेव महतो थे. उन्होंने पूर्ववर्ती छात्रों को बधाइ देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी.

सीएम हेमंत सोरेन ने की हवाई सेवा की शुरुआत

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी इंडियावन एयर ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जमशेदपुर से कोलकाता हवाई सेवा की विधिवत शुरुआत की.

धनबाद के निरसा में अशोक गोप की गोली मारकर हत्या

धनबाद जिले के निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास अपराधियों ने बलियापुर दौलाबड़ के अशोक गोप की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने में जुट गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन की जमशेदपुर में समीक्षा बैठक आज

खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को जमशेदपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक डीबीएमएस उच्च विद्यालय बीएच एरिया कदमा के सभागार में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें