24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

गिरिडीह. बेंगाबाद थाना इलाके के खंडौली मोड़ स्थित बलगो जंगल से मंगलवार की शाम विशाल कुमार सिंह नामक युवक का शव अधजला अवस्था में पाए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के टावर चौक में शव को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर भारी संख्या में लोगों का जुटान हो गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद हैं. अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

रांची में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

रांची : चौधरी पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है. विरोध में लोगों ने रांची-हजारीबाग सड़क जाम कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ.

रांची में तीन दिवसीय सातवां महान गुरुमत समागम 17 मार्च से

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था का तीन दिवसीय सातवां महान गुरुमत समागम 17,18 एवं 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा. 17 मार्च को सुबह पांच बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा. आयोजन को लेकर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 6 फरवरी को बैठक बुलाई गई जिसमें 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय महान गुरुमत समागम के आयोजन का निर्णय लिया गया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस मौके पर जत्था द्वारा 19 मार्च को सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के वीसी ने की जेसोवा के सहयोग की सराहना

रांची: झारखंड IAS ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट को 40 की संख्या में चित्रफलक प्रदान किए गए. यह एक प्रकार से पेंटिंग की गयी सामग्री के स्टैंड के तौर पर प्रयुक्त किया जाता है. यह फाइन आर्ट के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. वीसी डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि जेसोवा का यह योगदान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रति उनके स्नेह को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इसकी पहल कुलसचिव डॉ नमिता सिंह के माध्यम से की गई और आज इसका प्रतिफल दिख रहा है. इस अवसर पर जेसोवा की सचिव निक्की टोप्पो, प्रेरणा मेहता, दिव्याश्री, मन्नू झा, जगदा और रूपाली घोलप के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास, फाइन आर्ट की समन्वयक डॉ यशोधरा राठौर और विद्यार्थी मौजूद थे. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.

रामगढ़ उपचुनाव के लिए आज 12 लोगों ने किया नामांकन

रामगढ़. रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए कुल 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इसमें से पूर्व में आठ लोग नामांकन दाखिल कर चुके थे. आज नामांकन किये 12 लोगों को मिला कर कुल 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलीय सहदेव महतो, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी के युगन कुमा, निर्दलीय पांडव कुमार महतो, कांग्रेस के बजरंग महतो, निर्दलीय मनोज कुमार बेदिया, निर्दलीय तुलेश्वर कुमार पासवान, निर्दलीय महिपाल महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी के रंजीत महतो, निर्दलीय संजय कुमार, राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी के नीतेश कुमार सिन्हा, निर्दलीय इमाम सफी व निर्दलीय कामदेव महतो शामिल हैं. आठ फरवरी बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

गिरिडीह में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के बाद शव को जलाया, इलाके में सनसनी

गिरिडीह. गिरिडीह में एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या करने के बाद शव को जलाकर बीच सड़क पर फेंक दिया गया है. युवक का शव खंडौली मोड़ के समीप पाया गया है. युवक की पहचान बिरनी थाना इलाके के खंगराडीह निवासी बबन सिंह के पुत्र विशाल सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है.

सिन्दरी में कार हुई फिल्मी स्टाइल में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

सिन्दरी : गौशाला ओपी क्षेत्र के बीआईटी सिन्दरी के छात्रावास नंबर 16 के समीप गौशाला सिन्दरी मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर फिल्मी स्टाइल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाल-बाल बचे वाहन चालक सुमित कुमार सिन्हा को पैर में चोट आई है. उनका इलाज रोहड़ाबांध के निजी अस्पताल में कराया गया. बताया जा रहा है कि आवारा पशुओं को बचाने के क्रम में ये हादसा हुआ है.

दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह शिष्टाचार मुलाकात थी. मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्री ने देश और राज्य से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

हजारीबाग के सिकरी में सड़क दुर्घटना, विरोध में 8 घंटे जाम रहा मुख्य मार्ग

केरेडारी : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर-दो के समीप बोलेरो और बाइक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक केरेडारी थाना क्षेत्र के छोटकी गर्री निवासी घनश्याम साव का पुत्र प्रभाकर कुमार है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर-2 के समीप घंटों सड़क जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा समेत एनटीपीसी में नौकरी की मांग की गयी. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने, सरकारी प्रावधान के तहत इंश्योरेंस क्लेम समेत अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के आश्वाशन के बाद जाम हटाया. आठ घंटे सड़क जाम के कारण टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई.

गुमला में नाती को बचाने नानी ने तालाब में लगायी छलांग, दोनों की हुई मौत

गुमला : पालकोट थाना की झिकिरीमा पंचायत स्थित ओरबेंगा गांव में तालाब में डूबने से मंगलवार को शुभम बड़ाइक (तीन वर्ष) और उसकी नानी बिरसमनी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. सुबह 10 बजे नाती और नानी दोनों गांव के तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में शुभम डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए बिरसमुनी ने तालाब में छलांग मार दी, लेकिन गहरा होने के कारण शुभम और बिरसमनी दोनों पानी में डूब गये. जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों नाती और नानी को तालाब से बाहर निकाल कर पालकोट सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, शुभम की मां अपने तीन वर्षीय बेटे से लिपट कर रोने लगी है. शुभम का पिता सूरज बड़ाइक शिमला में मजदूरी का काम करने गया है. जिसे घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दिया गया.

रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया नॉमिनेशन

Jharkhand Breaking News Live: गिरिडीह में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
Jharkhand breaking news live: गिरिडीह में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 1

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश गुप्ता समेत काफी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे. नामांकन के मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी, विधायक सबिता महतो, सांसद गीता कोड़ा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, दर्जा प्राप्त मंत्री झामुमो के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, फागू बेसरा, जलेश्वर महतो मौजूद थे. नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय मैदान में कांग्रेस की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सिदो कान्हू जिला मैदान व पटेल चौक से जुलूस निकाला गया.

गोइलकेरा में IED विस्फोट, CRPF के एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थानांतर्गत हाथीुबुरु जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान संजीव कुमार घायल हुआ है. बताया गया कि सुरक्षा बलों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्तों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों के बिछाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान संजीव कुमार घायल हुआ. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.

धनबाद के डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ियों में लगी आग

Jharkhand Breaking News Live: गिरिडीह में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
Jharkhand breaking news live: गिरिडीह में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 2

धनबाद : शहर में आग लगने का मामला अब भी नहीं थम रहा. मंगलवार को डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ी में आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग आग बुझाने में जुट गये. वहीं, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में लग गये. बताया गया कि पास के एक ट्रांसफर से चिंगारी निकलने से झाड़ी में आग लग गयी.

एसीबी ने धनबाद के एक रिटायर्ड अमीन को किया गिरफ्तार

धनबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने रिंग रोड भू-अर्जन मुआवजा घोटाला मामले में एक रिटार्यड अमीन को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की सुबह एसीबी की टीम द्वारा रिटार्यड अमीन के आवास पर छापामारी जारी है, वहीं दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रजरप्पा

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन से पूर्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडेय, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित कई दिग्गज नेता रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान इन नेताओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया.

कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप पहुंचे ED कार्यालय

कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. दरअसल, विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर ईडी पूछताछ करेगी.

रांची के बुढ़मू में युवक ने रेता अपना गला, रिम्स रेफर

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला निवासी झंकु मुंडा ने अपने घर में सब्जी काटने वाला चिलोही से अपना गला रेत लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह में झंकु गांव के पास स्थित सतबहनी स्थल पर गया और वहां से पूरी तरह र्निवस्त्र होकर घर आया और घर में रखा हुआ चिलोही से अपना गला रेत कर फिर से सतबहनी स्थल पर जाकर झुमने लगा. मुखिया रामवृत मुंडा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी कमलेश राय मौके पर पहुंचे और झंकु को लेकर सीएचसी बुढ़मू आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झंकु को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. झंकु की पत्नी और तीन बच्चों को भरापूरा परिवार है. बताते चले कि झंकु इससे पहले भी कई बार र्निवस्त्र होकर सतबहनी स्थल पर जाकर झुमते रहता था.

जमशेदपुर में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव आज

जमशेदपुर में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव आज है. सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. इसमें करीब 800 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

खूंटी के एक घर में लगी आग, मां-बेटी की मौत

खूंटी शहर के अमृतपुर मोहल्ला में एक घर के आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मां सुसाना कच्छप (70 वर्ष) और बेटी पुष्पा कच्छप (35 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 3:30 बजे की है. संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. तब घर मे दोनों मां बेटी सोए हुए थे. वही घर के दूसरे कमरे में सुसाना कई बहन सलोमी होरो सोई थी. अचानक लगी आग में मां बेटी अंदर ही जल गई.

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो आज करेंगे नॉमिनेशन

रामगढ़ उपचुनाव धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. सात फरवरी को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो नाॅमिनेशन करेंगे. इसके साथ ही यह उपचुनाव भी रोचक हो जाएगा. इस सीट पर पहले ही एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ताल ठोंक रही है. इसके साथ कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

पलामू में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, एक घायल

पलामू के मेदिनीनगर शहर के रेड़मा ओवरब्रिज पर ऑल्टो कार व बाइक में सीधी टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की घायल हो गया है. घटना रात्रि करीब 10 बजे की है.राहगीरों के मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. टक्कर में कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़े गये.

आज और कल लगेगा ज्वेलरी एग्जीबिशन

होटल कैपिटल हिल में सात और आठ फरवरी को ममता मोदी एंड फ्यूजन फेयर की ओर से ज्वेलरी एग्जीबिशन लगाया जायेगा. इसमें आकर्षक मोदी गोल्ड और हीरे के गहनों की आर्ट कैरेट की प्रदर्शनी लगेगी. मोदी गोल्ड को आशा कमल मोदी और शिवानी मोदी सोनी ने डिजाइन किया है. मोदी गोल्ड में 18 कैरेट और 22 कैरेट सोना, हीरे और अन्य आभूषण के डकन, मुगल और यूरोपीय डिजाइन पेश किये जायेंगे. इनमें गले का हार, कान की बालियां, ब्रेसलेट, बाजूबंध, मांगटीका, अंगूठी, नोजपीन के 500 से अधिक डिजाइन होंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें