लाइव अपडेट
वाराणसी पहुंचीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार को वाराणसी पहुंची. बाबतपुर एयरपोर्ट पर निदेशक अर्यमा सान्याल ने उनका स्वागत किया. हिलेरी क्लिंटन के साथ विमान में सुरक्षा अधिकारियों सहित छह लोग सवार थे. तीन दिन के प्रवास में हिलेरी काशी की संस्कृति-परंपरा और सामाजिक संबंधों से रूबरू होंगी. इसके साथ ही विश्वनाथ धाम, सारनाथ, रामनगर का भ्रमण करेंगी.
टीले वाली मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कोर्ट ने सुनवाई योग्य माना मामला
लखनऊ में टीले वाली मस्जिद से संबंधित मामले में एडीजे कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने माना कि मामला सुनवाई के योग्य है. दरअसल इस मामले में हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि यह मस्जिद नहीं बल्कि 'लक्ष्मण टीला' है और अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में फ्लाईओवर का किया लोकार्पण
लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर का लोकार्पण गुरुवार को रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी वीरवर लक्ष्मणजी की मूर्ति का भी अनावरण किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई राज्य 'ग्रोथ इंजन' की भूमिका निभाने जा रहा है, तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश है. जिस पैमाने पर कल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है वह अद्भुत है.
लखनऊ में लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा का पर्चा लीक
लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थानक की नर्सिंग परीक्षा का पर्चा लीक हो गया है. इस परीक्षा का आज दो पालियों का आयोजन था. लेकिन, इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा में जवाब कम्प्यूटर पर पहले से मौजूद थे. इसके बाद लोहिया संस्थान की ओर से आनन फानन में कुछ सेंटर्स पर कार्रवाई कर दी गई. इसे संस्थान की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी बोलने से बच रहे हैं.
GIS 2023: मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, सीएम योगी के साथ आज करेंगे डिनर
राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पीरामल, नीदरलैंड के ब्रांड एंबेसडर हेमाटिन वांडेनबर्ग गुरुवार को राजधानी पहुंचे. प्रदेश सरकार ने इनके स्वागत से लेकर ठहरने के शानदार प्रबंध किए हैं. वहीं राजधानी पहुंचने पर डेलिगेट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री आज रात में मेहमानों के साथ डिनर करेंगे. उनके सरकारी आवास पर सभी मेहमानों को बुलाया गया है.
बलिया में बोले अखिलेश यादव- भाजपा के लोगों पर नहीं चलता बुलडोजर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बलिया में गन हाउस संचालक की खुदकुशी को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर देखकर चला रही है. आरोपियों पर बुलडोजर नहीं चल रहा है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार है, तो भाजपा का ही बुलडोजर है. जो भाजपा के लोग हैं, उन पर बुलडोजर नहीं चलता है. इसका मतलब आरोपी भाजपा से मिले हुए हैं.
आज वाराणसी आएंगी अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगी. हिलेरी के आगमन से पहले पुलिस और प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. तीन दिन के वाराणसी दौरे में हिलेरी बनारस की संस्कृति और परंपरा से रूबरू होंगी.
लखनऊ एसटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 16.500 किलो चरस बरामद
लखनऊ में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 16.500 किलो चरस बरामद किया है. ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर से तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
रायबरेली में शिवपाल यादव का स्वागत
सपा नेता शिवपाल यादव रायबरेली पहुंच गए हैं. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया. मिली जानकारी के अनुसार छरावां कस्बे में शिवपाल का जोरदार स्वागत हुआ है. वह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थें.
नशे में धुत कार चालक ने मामा-भांजे समेत 3 को रौंदा
कानपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा. मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत चालक ने मामा-भांजे समेत 3 को रौंदा. तीनों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी कार. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गंभीर हालत में दो लोग अस्पताल में भर्ती. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र ने किया सुसाइड
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र ने सुसाइड कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाकर छात्र ने सुसाइड किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा है. बता दें पूरा मामला,लंका थाना क्षेत्र के डालमिया हॉस्टल का है.
बागपत में गांजा तस्कर दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बागपत में गांजा तस्कर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दंपति के पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ है. महिला का गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ था. सिंघवाली अहीर थाना पुलिस ने कार्रवाई की.
कल यूपी इंवेस्टर समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
इंवेस्टर समिट 2023 का कल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही पीएम ग्लोबल ट्रेंड शो का भी लोकापर्ण करेंगे. कल सुबह 10.15 बजे GIS आयोजन स्थल PM पहुंचेंगे.
अलीगढ़ में 5 लोगों से भरी कार-ट्रक से टकराई, 3 की मौत, दो की हालत गंभीर
अलीगढ़ में 5 लोगों से भरी कार ट्रक से टकराई. मिली जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें पूरा मामला इगलास इलाके के गांव मोहरेनी का है.
आगरा जी 20 में लगाया गया वर्टिकल गार्डन धराशाई
आगरा से बड़ी खबर सामने आई है.जी 20 मेहमानों के स्वागत में लगाया गया वर्टिकल गार्डन धराशाई. आयोजन से पहले ही गार्डन गिरा.अधिकारी अब मरम्मत में जुटे. सजावट के कार्यों में गुणवत्ता पर उठे सवाल .ताजमहल के वीवीआईपी गेट के निकट बने सेल्फी प्वाइंट पर बनाया था वर्टिकल गार्डन.
सीएसजेएमयू का आज 58 वां स्थापना दिवस
सीएसजेएमयू का 58 वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा. विवि में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन 58 पौधों का रोपण किया गया. यहां कुलपति और कुलसचिव की टीम के बीच में क्रिकेट मैच भी खेला गया. कुलपति की टीम ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया. इस अवसर पर क्राइस्ट चर्च और हलीम डिग्री कॉलेज ने भी विशेष समारोह आयोजित किए.
ग्रेटर नोएडा में हादसा, बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, चार मौत, तीन घायल
ग्रेटर नोएडा में एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बादलपुर कोतवाली इलाके क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिसमें चार कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए.
थाना बादलपुर में बीती रात हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी जो नाइट शिफ्ट के लिए जा रहे थे,उनकी नोएडा डिपो की बस से टक्कर हो गई। इसमें 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है: ADCP (सेंट्रल नोएडा) विशाल पांडेय pic.twitter.com/VDDm6FXQmQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
आज अखिलेश यादव जाएंगे गाजीपुर, स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा है. मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव आज गाजीपुर से लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे. स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे लुटावन महाविद्यालय पहुंचेंगे.
लखनऊ में 8 दिन से लापता युवक का शव कुएं से मिला, दोस्तों ने की थी हत्या
लखनऊ DCP राहुल राज ने बताया 1 फरवरी 2023 को थाना मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव का राम अचल नामक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर बाहर गया था, मगर वापस नहीं आया. 4 फरवरी को उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज़ कराई. जांच में पता चला कि जब वो घर से निकला था उसके साथ 3 लोगों को देखा गया था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनको पैसों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने राम अचल की हत्या करके उसकी गाड़ी को 1 लाख रुपए के लिए गिरवी रख दिया था. उन्होंने शव को कुएं में फेंक दिया था. सभी चीजें बरामद हो गई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनको पैसों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने राम अचल की हत्या करके उसकी गाड़ी को 1 लाख रुपए के लिए गिरवी रख दिया था। उन्होंने शव को कुएं में फेंक दिया था। सभी चीजें बरामद हो गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है: राहुल राज, DCP, लखनऊ (08.02)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
आज CM योगी करेंगे फ्लाईओवर का लोकार्पण
आज (गुरुवार) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ के शहीद पथ से एयरपोर्ट के बीच बने फ़्लाइओवर, नगराम रेलवे फ़्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, PWD मंत्री जितिन प्रसाद और विधायक राजेश्वर सिंह मौजूद रहेंगे. आज शाम करीब 4.27 बजे मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री द्वारा भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.