लाइव अपडेट
कोटा में यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची ने दी जान, केस दर्ज
कोटा के डीएसपी शंकर लाल ने कहा कि एक बच्ची के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन्होंने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. अभी मामला 376 में दर्ज किया गया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जो माता-पिता को लिखा गया है.
Tweet
अमित शाह का सुरक्षा कारणों से मेंगलुरु में रोड शो रद्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मेंगलुरु में शनिवार को प्रस्तावित रोड शो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई ने यह जानकारी दी. पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष सुदर्शन मूडबिद्री ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि सुरक्षा कारणों से रोड शो को रद्द कर दिया गया है. शाह यहां केंजारू स्थित श्रीदेवी कॉलेज में होने वाली भाजपा कोर समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. गृह मंत्री का शाम को पुत्तूर में कैम्पको स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. वह धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित भारत माता मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे और हनुमागिरी मंदिर जाएंगे.
कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को राज्यसभा से निलंबित किया गया
कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को संसदीय कदाचार के आधार पर शुक्रवार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. निलंबन कांग्रेस सांसद द्वारा सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद आया, जिसमें विपक्षी सांसद गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का विरोध करते देखे गए थे. राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने इस मामले पर गंभीरता से विचार किया और इसे उनकी ओर से अप्रिय गतिविधि कहा.
तिरुवनंतपुरम के वजुथकौड की एक मछलीघर में लगी आग
केरल : तिरुवनंतपुरम के वजुथकौड में एक मछलीघर में आग लग गई. केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने कहा कि वजुथाकौड में एक एक्वेरियम में मेंटेनेंस का काम चल रहा था और वेल्डिंग का काम चल रहा था. ऐसा लग रहा है, जैसे वेल्डिंग सेट से आग फैली हो. दो घरों में भी आग लग गई. कोई घायल नहीं हुआ. एक्वेरियम और 2 घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त. आग पर काबू पाया गया.
दिल्ली की महरौली में डीडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने महरौली में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. एक स्थानीय ने बताया कि बच्चों की सीबीएसई की परीक्षा चल रही है. हमारे पास कोई नहीं आया. हमने बिल्डर से जमीन ली और रजिस्ट्रेशन होने के बाद कोई नहीं आया. हम यहां 6 महिने से रह रहे हैं.
विमान में खराबी के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान का हैदराबाद दौरा रद्द
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का दौरा रद्द करना पड़ा क्योंकि उन्हें ले जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौहान यहां हवाईअड्डे पर पहुंचे और वीआईपी क्षेत्र में विमान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि विमान में खराबी को ठीक नहीं किया जा सका है.
भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था आगे भी रहेगा - सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इसमें पूंजी डालने का रास्ता चुना क्योंकि इसका बहुआयामी असर है. वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि नई कर प्रणाली को बहुत आकर्षक बनाया गया है. उर्वरक पर सब्सिडी को बढ़ाकर 2.24 लाख करोड़ रुपये किया गया, जो संशोधित अनुमान में 1.05 लाख करोड़ रुपये का था.
पीएम मोदी ने मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे.
13-14 फरवरी तक नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे विदेश सचिव विनय क्वात्रा
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव विनय क्वात्रा 13-14 फरवरी तक नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के विदेश सचिव दोनों देशों के बीच बहुमुखी सहयोग की पूरी श्रृंखला पर चर्चा करेंगे.
Foreign Secretary Vinay Kwatra will be on an official visit to Nepal from 13-14 February. During the visit, the Foreign Secretaries of India & Nepal will hold discussions on the entire range of multifaceted cooperation between the two countries: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/GW0c7Ih9AO
— ANI (@ANI) February 10, 2023
खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में
खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में किया जा रहा है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान 11 खेलों का आयोजन किया जाएगा. देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1500 खिलाड़ी यहां आ चुके हैं. गुलमर्ग में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि यहां हालात बदल रहे हैं.
Khelo India Winter Games are being organised in Gulmarg, Jammu and Kashmir. 11 games will be organised. 1500 players from 29 states and union territories of the country have come here. The situation is changing here: Union Minister Anurag Thakur in Gulmarg pic.twitter.com/EZcx6JyQqi
— ANI (@ANI) February 10, 2023
खरगे के भाषण के कुछ अंश हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषणों के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्यसभा से वॉकआउट किया.
SC ने दाउदी बोहरा समुदाय में पूर्व-संचार की प्रथा के खिलाफ याचिका नौ जजों की पीठ को भेजी
सुप्रीम कोर्ट ने दाउदी बोहरा समुदाय में पूर्व-संचार की प्रथा के खिलाफ याचिका को नौ-न्यायाधीशों की पीठ को भेज दी है.
उच्चतम न्यायालय में दो जजों की नियुक्ति, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हुई
उच्चतम न्यायालय में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति, शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या अब 34 हुई, जो इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है.
इसरो ने SSLV-D2 किया लॉन्च, देखें वीडियो
आंध्र प्रदेश में इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से तीन उपग्रह EOS-07, Janus-1 और AzaadiSAT-2 उपग्रहों को 450 किमी की गोलाकार कक्षा में स्थापित करने के लिए लघु उपग्रह प्रक्षेपण वाहन-SSLV-D2 लॉन्च किया.
#WATCH | Andhra Pradesh: ISRO launches Small Satellite Launch Vehicle-SSLV-D2- from Satish Dhawan Space Centre at Sriharikota to put three satellites EOS-07, Janus-1 & AzaadiSAT-2 satellites into a 450 km circular orbit pic.twitter.com/kab5kequYF
— ANI (@ANI) February 10, 2023
एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री से 40 लाख रुपये सोना जब्त किया
सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने आज कोच्चि हवाई अड्डे पर एक यात्री से 40 लाख रुपये मूल्य का 805.62 ग्राम सोना जब्त किया. यात्री के शरीर के अंदर यौगिक रूप में सोने के 4 कैप्सूल छिपाए गए पाए गए. आरोपी की पहचान पलक्कड़ जिले के मूल निवासी रिशाद के रूप में हुई है. जांच चालू है.
NSA अजीत डोभाल ने मास्को में अफगानिस्तान पर 5वीं बहुपक्षीय सुरक्षा वार्ता में भाग लिया
रूस में भारत के दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि एनएसए अजीत डोभाल ने मास्को में अफगानिस्तान पर 5वीं बहुपक्षीय सुरक्षा वार्ता में भाग लिया. अफगानों की भलाई और मानवीय जरूरतों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत जरूरत के समय अफगान लोगों को कभी नहीं छोड़ेगा.
"NSA Ajit Doval participated in the 5th Multilateral Security Dialogue on Afghanistan in Moscow. Stressed the well-being and humanitarian needs of Afghans. He said India will never abandon the Afghan people in their time of need," tweets Embassy of India in Russia pic.twitter.com/v1FuylqWQo
— ANI (@ANI) February 9, 2023
हैदराबाद में बन रहा नया तेलंगाना शहीद स्मारक, 179 करोड़ रुपये की परियोजना
हैदराबाद में नया तेलंगाना शहीद स्मारक बन रहा है. बता दें कि यह स्मारक 179 करोड़ रुपये की परियोजना का है, जिसका जल्द ही अनावरण किया जाएगा. साथ ही यह दुनिया की सबसे बड़ी निर्बाध स्टेनलेस स्टील संरचना होगी.
Hyderabad | The new Telangana Martyrs’ Memorial, a Rs 179 crore project, soon to be unveiled will be the world’s largest seamless stainless steel structure. (09.02) pic.twitter.com/1yaeLXssf1
— ANI (@ANI) February 10, 2023