लाइव अपडेट
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
भारतीय महिला टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. भारत ने पाकिस्तान को सात रनों से हरा दिया है. जेमिमा रोड्रिग्ज से नाबाद 53 रनों की पारी खेली और जीत का चौका भी उनके ही बल्ले से निकला. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने तीन विकेट खोकर 19 ओवर में 151 रन बनाकर जीत दर्ज की.
हरमनप्रीत कौर आउट, भारत को तीसरा झटका
कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गयी हैं. उन्होंने 12 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने ऋचा घोष क्रीज पर आयी हैं.
भारत को दूसरा झटका, शेफाली वर्मा आउट
भारत को दूसरा झटका लगा है. शेफाली वर्मा 25 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. शेफाली की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आयी हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 85 रनों की जरूरत है.
यास्तिका भाटिया आउट, भारत को पहला झटका
यास्तिका भाटिया के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर आयी हैं. भाटिया ने 20 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 150 रन बनाने होंगे.
पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की ओर से बिसमाह मारूफ ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, आयशा नसीम ने 43 रन बनाये. भारत की ओर से राधा यादव को दो विकेट मिले.
सिदरा अमीन आउट, पाकिस्तान को चौथा झटका
राधा यादव को दूसरी सफलता सिदरा अमीन के विकेट के रूप में मिली है. पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. रिवर्स स्वीप खेलने की फिराक में अमीन का कैच विकेटकीपर ऋचा घोष ने लपका. अमीन ने 11 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान को तीसरा झटका, निदा डार आउट
निदा डार बिना खाता खोले आउट हो गयी हैं. पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. पूजा वस्त्राकर की गेंद पर डार का कैच विकेटकीपर ऋचा घोष ने पकड़ा. पाकिस्तान के 50 रन के अंदर तीन विकेट गिर चुके हैं.
पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली 12 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. राधा यादव की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जवेरिया खान आउट हो गयी हैं. उन्होंने 6 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा की गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच पकड़ा.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर जावेरिया खान और मुनीबा अली क्रीज पर आ गयी हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत रेणुका सिंह ठाकुर कर रही हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल.
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतती, तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती. दूसरी इनिंग में गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है.
पाकिस्तान की महिला टीम
मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमिमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना, नाशरा संधू, जावेरिया खान, आइमन अनवर, सादिया इकबाल, आयशा नसीम, तूबा हसन, सदफ शमास.
भारत की महिला टीम
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य। हरलीन देओल, अंजलि सरवानी.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ आज शाम 6-30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपने इस अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऊंगली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पायेंगी. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के बाद वापसी कर चुकी हैं. दीप्ति शर्मा से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद की जायेगी. अंडर 19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा भी शानदार लय में नजर आ रही हैं. भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है.