लाइव अपडेट
तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने कहा, हम शिलान्यास की बात करते हैं जबकि वे कब्र खोदने की
राज्य विधानसभा में तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामाराव ने कहा, मैं सभी मित्रों से यह सोचने के लिए कहता हूं कि अगर राज्य इन अराजक ताकतों के हाथों में आ गया तो क्या होगा। मैं तेलंगाना के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य को इन लोगों के हाथों में न दें. कल एक आदमी ने कहा कि वह प्रगति भवन को तोड़ देगा और अब दूसरा कह रहा है कि वह सचिवालय को गिरा देगा। हम शिलान्यास की बात करते हैं जबकि वे कहते हैं कि कब्र खोदने की बात करते हैं.
तुर्की में भूकंप से भारतीय नागरिक की मौत, शोक में डूबा परिवार
तुर्की में आया शक्तिशाली भूकंप से एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गयी. उत्तराखंड कोटद्वार के रहने वाले विजय कुमार, जो भूकंप आने के बाद लापता हो गये थे, 6 दिन बाद उनके मौत की पुष्टि भारतीय दुतावास ने कर दी है. इधर उनके निधन से कोटद्वार स्थित आवास पर पूरा परिवार शोक में डूब गया है. उनका शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे के बीच पाया गया था. वो हपने पीछे परिवार में मां, पत्नी और 6 साल के बच्चे को छोड़कर गये हैं.
हज 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च
हज कमेटी ऑफ इंडिया 10 फरवरी 2023 से हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है. दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है.
तुर्की में भूकंप से एक भारतीय नागरिक की मौत, दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी
भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि हुई. भारतीय दूतावास, अंकारा ने ट्वीट किया, छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्किये में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है.
शराब नीति घोटाला मामले में राघव मगुन्टा को कोर्ट ने 10 दिन की हिरासत में भेजा
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में ईडी को राघव मगुन्टा की 10 दिन की हिरासत दी.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे नक्सली हमले, नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,दुख की बात है कि एक वरिष्ठ सहयोगी सागर साहू जो हमारे जिला उपाध्यक्ष थे, को नक्सलियों ने बेरहमी से मार डाला. हम सभी दुखी हैं... छत्तीसगढ़ में मौजूदा सरकार के तहत नक्सली हमले बढ़ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हमने एक महीने के भीतर 3 साथियों को खो दिया.
Tweet
दिल्ली आबकारी मामले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के बेटे को कोर्ट में किया गया पेश
दिल्ली आबकारी नीति मामले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने आज पहले गिरफ्तार किया था.
यूथ कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को काला झंडा दिखाया
यूथ कांग्रेस ने राज्य के बजट के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को काला झंडा दिखाया. घटना एर्नाकुलम जिले के कलामसेरी में हुई. आज इस तरह की यह दूसरी घटना है.
Tweet
अमित शाह ने कर्नाटक के पुत्तूर में पंचमुखी अंजनेय मंदिर में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के पुत्तूर में पंचमुखी अंजनेय मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Tweet
रविंद्र जडेजा पर लगा फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना
आईसीसी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा पर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया.
Tweet
आरबीआई के फर्जी दस्तावेज के साथ IGI एयरपोर्ट पर तीन यात्री पकड़े गए
दिल्ली में डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सुरक्षा जांच के दौरान टर्मिनल-3, IGI एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को आरबीआई के फर्जी दस्तावेज ले जाने के आरोप में पकड़ा गया. सीआईएसएफ ने यह जानकारी दी.
Delhi | Three passengers were apprehended for carrying fake RBI documents at Terminal-3, IGI Airport during a security check at Domestic Security Hold Area: CISF
— ANI (@ANI) February 11, 2023
त्रिपुरा में PM मोदी की चुनावी रैली, कहा- BJP के शासन में राज्य में कानून का राज
त्रिपुरा के अंबासा में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब बीजेपी के शासन में राज्य में कानून का राज है. अब, राज्य में महिला सशक्तिकरण है और जीवनयापन करना आसान है.
Earlier police stations in Tripura were captured by the CPM cadre but now under BJP rule, there's a rule of law in the state. Now, there's women empowerment in the state & there is an ease of living: PM Modi at an election rally at Ambassa, Tripura#TripuraElections2023 pic.twitter.com/i5WWI2elyv
— ANI (@ANI) February 11, 2023
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में अमृतपेक्स-2023 का किया उद्घाटन
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी, अमृतपेक्स-2023 और भारतीय डाक की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
Delhi | Union Minister Ashwini Vaishnaw and IT MoS Devusinh Chauhan inaugurated the National Philatelic Exhibition, AMRITPEX-2023 and an Exhibition on the journey of India Post. pic.twitter.com/0BJ1bqFoUA
— ANI (@ANI) February 11, 2023
गुजरात में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8
गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएसआर के अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सूरत से करीब 27 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप के झटके देर रात 12:52 बजे महसूस किए गए.
एनआइए ने बेंगलुरू से आरिफ नाम के आतंकी को किया गिरफ्तार
एनआइए ने बेंगलुरू से आरिफ नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी दो साल से आतंकी संगठन अल-कायदा के लिए काम कर रहा था.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फ की परत से ढकी मकान और इमारतें
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बर्फ की परत से मकान और इमारतें ढक गयी है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी हिमपात हुआ है. राज्य में 3 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 216 सड़कें बंद है. कुछ क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.
Himachal Pradesh | Houses and buildings covered with a layer of snow in Lahaul-Spiti district. pic.twitter.com/DLaTz503kv
— ANI (@ANI) February 11, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों ओडिशा दौरे पर है. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना की है.
Odisha | President Droupadi Murmu offered prayers at Lingaraj Temple in Bhubaneswar. pic.twitter.com/If2qVVnBkb
— ANI (@ANI) February 11, 2023
IAP के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, कहा- फिजियोथेरेपी के साथ योग फायदेमंद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आईएपी) के राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल हुए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया मूवमेंट का विस्तार किया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण है कि लोगों का फिटनेस के प्रति सही दृष्टिकोण हो. फिजियोथेरेपी के साथ योग फायदेमंद है.
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी का एक्शन, YSR सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार
ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया. ईडी के अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
Tweet
सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, मामले की जांच का अनुरोध
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिस की हत्या के मामले को देखने का अनुरोध किया है.
Maharashtra | Shiv Sena (Uddhav Thackeray) MP Sanjay Raut writes a letter to Dy CM Devendra Fadanvis requesting him to look into the matter of the murder of Journalist Shashikant Warise in Ratnagiri.
— ANI (@ANI) February 11, 2023
(File Pics) pic.twitter.com/Tz5JXu70vf
त्रिची एयरपोर्ट पर 7.67 लाख रुपये का सोना और 4.25 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
तमिलनाडु से एक बड़ी कार्रवाई हुई है. दुबई से त्रिची एयरपोर्ट पहुंचे एक पुरुष यात्री के पास से 47.67 लाख रुपये का सोना और 4.25 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया है. यह जानकारी त्रिची के एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दी.
Tamil Nadu | Gold items worth Rs 47.67 lakhs & electronic goods worth Rs 4.25 lakhs were seized from a male passenger who arrived at Trichy Airport from Dubai: Air Intelligence Unit, Trichy pic.twitter.com/wqROjgZTVd
— ANI (@ANI) February 11, 2023
नगालैंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध किये गए निर्वाचित
नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के काज़ेतो किनिमी को कल अकुलुतो विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित किया गया. बता दें कि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. यह जानकारी देते हुए नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने कहा है कि अकुलुतो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एन खेकाशे सुमी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था.
The Congress candidate of the 31 Akuluto Assembly seat N Khekashe Sumi withdrew his candidature. Friday was the last day of withdrawal of nominations for the assembly elections in Nagaland which will be held on February 27: V. Shashank Shekhar, Chief Electoral Officer, Nagaland
— ANI (@ANI) February 11, 2023