लाइव अपडेट
भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. भारतीय महिला टीम ने ऋचा घोष के नाबाद 44 रन और हरमनप्रीम कौर की 33 रनों की कप्तानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज के 118 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऋचा ने 32 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये. जबकि कौर ने 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 33 रन बनाये. ओपनर शैफाली वर्मा 28 और मंधाना ने 10 रन की पारी खेली. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. भारत की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत है.
10 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन
वेस्टइंडीज के 118 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 64 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष जमी हुए हैं.
भारत को तीसरा झटका, शैफाली वर्मा 28 रन पर आउट
भारत को शैफाली वर्मा के रूप में तीसरा झटका लगा है. शैफाली ने 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौकों की मदद से उन्होंने 28 रन बनाया.
भारत को दूसरा झटका, जेमिमा रोड्रिग्स 1 रन पर आउट
भारत को 6ठे ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्स केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं. रोड्रिग्स ने 5 गेंदों का सामना किया.
भारत को पहला झटका, मंधाना आउट
भारतीय टीम को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. ओपनर स्मृति मंधाना केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं. मंधाना ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने दो चौके जमाये.
भारत की अच्छी शुरुआत, तीन ओवर में बिना विकेट खोये 31 रन
वेस्टइंडीज के 118 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है. भारत ने बिना विकेट गंवाये तीन ओवर में 31 रन बनाया लिया है. इस समय ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर जमी हुई हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज को 118 रन पर रोका
दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 118 रन पर रोक दिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट चटकाये.
वेस्टइंडीज को चौथा झटका, चिनले हेनरी रन आउट
वेस्टइंडीज को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा है. चिनले हेनरी केवल दो के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गयीं. मंधाना और ऋचा घोष ने रन आउट किया.
दीप्ति की घातक गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को तीसरा झटका
दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को एक ही ओवर में दो झटका लगा. 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेमेन कैंपबेल को 30 के स्कोर पर और 6ठी गेंद पर टेलर को 42 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. कैंपबेल ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके लगाया.
शुरुआती झटके के बाद संभली वेस्टइंडीज की टीम
शुरुआती झटके बाद वेस्टइंडीज की टीम संभल चुकी है. स्टैफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए 10 ओवर में टीम के स्कोर को 53 तक पहुंचा दिया है. जबकि टीम ने कप्तान का विकेट खो दिया है.
6 ओवर की समाप्ति पर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर केवल 31 रन
वेस्टइंडीज की पारी के 6 ओवर समाप्त हो चुके हैं और स्कोर एक विकेट पर केवल 31 रन है. इस समय क्रीज पर स्टैफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल की जोड़ी मौजूद है.
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, 4 ओवर में केवल 15 रन
भारतीय टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 4 ओवर में एक विकेट खोकर टीम केवल 15 रन ही बना पायी है. कप्तान हेले मैथ्यूज 6 गेंदों में केवल दो रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की शिकार हो गयीं.
भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत, वेस्टइंडीज को पहला झटका
भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही है. वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है. पूजा वस्त्राकर ने कप्तान हेले मैथ्यूज को केवल दो के स्कोर पर पलेवियन भेज दिया.
भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (w), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.
Tweet
वेस्टइंडीज महिला टीम प्लेइंग इलेवन
हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेट कीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में इस समय भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.