17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Kiss Day 2023 Wishes, Quotes, Shayari Live Update: ऐसा एहसास हुआ, जैसे रुह में रुह… ‘किस डे’ की msg

Happy Kiss Day 2023 Date, Wishes Images, Quotes, Shayari, Message: वैलेंटाइन वीक का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. 13 फरवरी को कपल किस डे के रुप में मना रहे हैं. हर लव कपल के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इस दी सभी प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस देकर इस दिन की बधाई देते है. अगर आपका प्यार आपसे दूर है और आप उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज या टेक्स्ट द्वारा किस डे की बधाई देना चाहते है तो इसके लिए हम आपको लेटेस्ट, रोमांटिक, स्पेशल तथा बेस्ट किस डे के मैसेज देकर अपने प्यार को अपनी याद दिला सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Kiss Day wishes: आज प्यार का अफसाना भी है,

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day wishes: हम करते हैं कितना मिस आपको

हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।

हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day wishes: आज प्यार का अफसाना भी है

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day wishes: उसके लबों को चूमते वक्त

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।

हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day: ना आप करना कुछ

ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day: Free मे हम किसी को ‪‎गाली तक नहीं देते,

Free मे हम किसी को ‪‎गाली तक नहीं देते,

Kiss तो बहुत दूर की बात है. ‎

Happy Kiss Day: होती नही मोहब्बत सूरत से,

होती नही मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,

कद्र जिनकी दिल में होती है…

Happy Kiss Day: न होती है Kiss की कोई भाषा

न होती है Kiss की कोई भाषा
और ना ही होती है कोई इसकी ज़ात
आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस
क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत मिस !
किस डे की ढेरों शुभकामनाएं !

Happy Kiss Day: ना आप करना कुछ,

ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Happy Kiss Day

Happy Kiss day 2023; काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,

हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.

हैप्पी किस डे

Happy Kiss day 2023; मैने कहा तीखी मिरची हो तूम

मैने कहा तीखी मिरची हो तूम

वो होंठ चूम कर बोली और अब

Happy Kiss day 2023

Happy Kiss day 2023: होती नही मोहब्बत सूरत से,

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,

कद्र जिनकी दिल में होती है…

Happy Kiss day 2023: मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

एक नै शुरवात का पैगाम हो,

मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे

जेसे मेरे होठ तेरे और

तेरे होठ मेरे नाम हो

Happy Kiss day 2023: काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,

हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.

हैप्पी किस डे

Happy Kiss day 2023

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,

हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.

हैप्पी किस डे

Happy Kiss day 2023: एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss किया…

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss किया…

लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…

बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,

तो दाग अच्छे है…????

Happy Kiss day 2023: मैंने कहा तीखी मिरची हो तुम

मैंने कहा तीखी मिरची हो तुम

वो होंठ चूम कर बोली और अब?

Happy Kiss day 2023: काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए

Happy Kiss day 2023: Free मे हम किसी को ‪‎गाली तक

Free मे हम किसी को ‪‎गाली तक नहीं देते,

Kiss तो बहुत दूर की बात है. ‎

Happy Kiss day 2023: काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,

हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.

हैप्पी किस डे

Happy Kiss day 2023: मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

एक नै शुरवात का पैगाम हो,

मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे

जेसे मेरे होठ तेरे और

तेरे होठ मेरे नाम हो

Happy Kiss day 2023: होती नही मोहब्बत सूरत से,

होती नही मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,

कद्र जिनकी दिल में होती है…

Happy Kiss day 2023: दिल अब बस तुझे ही चाहता है,

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,

तेरी यादों में ये खो जाता है,

लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी

तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है...

Happy Kiss day 2023

Happy Kiss day 2023: मैने कहा तीखी मिरची हो तूम

मैने कहा तीखी मिरची हो तूम

वो होंठ चूम कर बोली और अब

Happy Kiss day 2023

Kiss Day Wishes 2023: चाहत मेरी भी है, तेरी गर्म साँसों

चाहत मेरी भी है, तेरी गर्म साँसों की आतिश में जल जाऊँ मैं

बन के ख़ाक इन हवाओं के संग,तेरे जिस्म से लिपट जाऊँ मैं

Kiss Day Wishes 2021

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें