12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान में गिरा पारा, पंजाब-हरियाणा में भी मौसम सर्द

Weather Update Today : हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. झारखंड में हवा चलने की वजह से लोगों को अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बिहार में उत्तरी और पछिया हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सर्द मौसम जारी है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

दिन और रात के तापमान में आएगा अंतर

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के अरब सागर के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तरों में हवाओं का एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने से आगामी 48 घंटों में दिन व रात के तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 से 17 फरवरी के दौरान जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की प्रबल संभावना है. (भाषा)

उत्तरी हवाओं के कारण बढ़ी ठंड

उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के कुछ इलाकों पर तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान शून्य के आसपास 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. (भाषा)

पंजाब-हरियाणा में सर्द मौसम जारी, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सर्द मौसम का सितम जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, पंजाब में बठिंडा का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम पर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम के साथ 3.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम पर 7.4 डिग्री सेल्सियस, पटियाला का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.7 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा में तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम पर 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

रांची स्थित मौसम विभाग केंद्र ने 19 फरवरी तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जानें अगले कुछ दिन प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

Weather Forecast: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान में गिरा पारा, पंजाब-हरियाणा में भी मौसम सर्द
Weather forecast: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान में गिरा पारा, पंजाब-हरियाणा में भी मौसम सर्द 1

सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 57 प्रतिशत

दिल्ली में आज सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गयी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 119 रहा. आपको बता दें कि शून्य से 50 के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

दिल्ली में सोमवार सुबह तेज हवाएं चल रही थीं और शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने दिन के दौरान तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

गिर सकता है तापमान

स्काइमेट वेदर के अनुसार दिन और रात का तापमान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और धीरे-धीरे देश के पूर्वी हिस्सों में भी गिर सकता है.

कानपुर का मौसम

यूपी के शहर कानपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां का पारा 4.2 डिग्री गिर गया है. कानपुर में तेज हवाओं ने फिर मौसम का मिजाज बदल दिया. दिन के तापमान में 4.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. रात में भी यहां चली ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही है.

यहां बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और असम और सिक्किम के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

यहां तेज सतही हवा चलने की उम्मीद

स्काइमेट वेदर के अनुसार 13 से 15 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है.

यूपी का मौसम

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ईरान के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाला पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में कम हवाओं का दबाव क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मौसम में इस वजह से हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. दिन में हवाओं का प्रभाव कम होने और तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.

बिहार में फिर गिरा पारा

बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने सूबे में तेज हवा चलने का अलर्ट दिया था जिसका असर तापमान में गिरावट के तौर पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजधानी पटना समेत कई शहरों में दिन के समय धूप तो निकली लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गयी. पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.

झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची समेत कम से कम तीन जिलों के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को इन तीनों जिलों का तापमान आज 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड से 4.2 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर गया. सोमवार को तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी. हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है.

पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम जारी

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सर्द मौसम का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.9 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में छह डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 4.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा का तापमान

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और हिसार में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.4 डिग्री सेल्सियस, 8.6 डिग्री सेल्सियस, 13 डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने दिन के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें