लाइव अपडेट
अरवल में वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर हत्या
अरवल के करपी में वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पड़ोसी पर ही मरदेर का आरोप लगाया गया है.
डाॅ एन पी सिंह बने महावीर वात्सल्य अस्पताल के कार्यकारी निदेशक
डाॅक्टर नरेश प्रसाद सिंह को महावीर वात्सल्य अस्पताल का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया. सुबह अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टरों ने नये निदेशक का स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाईयाँ दी. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के हस्ताक्षर से जारी निर्देशानुसार डाॅ एन पी सिंह को महावीर वात्सल्य अस्पताल का अपर निदेशक बनाते हुए निदेशक का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही वे अस्पताल के शिशु रोग विभाग के भी हेड होंगे.
भभुआ में पुलिस ने पीछा कर जब्त किए 214 बोतल शराब
बुधवार की सुबह भभुआ के सराय मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन से 214 बोतल शराब को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भाग निकला. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस को सुबह गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक चार पहिया वाहन से शराब की खेप आ रही है. सूचना के बाद जलदहा चेकपोस्ट पर प्रशासन की तैनाती कर दी गयी, जिसे दूर से ही देख शराब तस्कर वाहन की रफ्तार तेज कर दिये. पुलिस ने वाहन का पीछा किया. थाना क्षेत्र के सराय मोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
पटना में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
पटना में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों द्वारा जदयू कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा. अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन किसी तरह अभ्यर्थियों को समझा कर प्रदर्शन खत्म कराने में जुटी है.
IG विकास वैभव को विभाग ने फिर भेजा नोटिस
IG विकास वैभव को गृह विभाग ने फिर से नोटिस भेजा है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उनपर क्यों न हो कर्तव्यहीनता की कार्रवाई की जाए.
नीतीश कुमार ने मोतिहारी के सिसवा पंचायत पहुंचे
नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मोतिहारी के सिसवा पंचायत पहुंचे गए हैं. वो वहां विकास योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं.
अररिया में युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
अररिया में तीन अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई में प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका की हत्या, प्रेमी घर छोड़कर फरार
जमुई के गिद्धौर थाना के मोरा गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या हो गयी है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका का शव कुंए में मिला है. घटना के बाद से प्रेमी घर छोड़कर फरार है.
दरभंगा में शराब कारोबारी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
दरभंगा में शराब कारोबार में लिप्त एक वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुसिस पर जमकर पत्थरबाजी की है. इसमें पांच पुलिस वाले घायल हुए हैं. घटना कमतौल थाना के मुहम्मदपुर की घटना है.
नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे, विकास कार्यों का लेंगे जायजा
नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे गए हैं. वो वहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही, मोतिहारी में सिसवा पंचायत में भी कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज साइंस की परीक्षा हो रही है. बताया जा रहा है कि नवादा में परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया है. इसमें एक छात्र की मौत हो गयी है. वहीं तीन की स्थिति गंभीर है.
नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन लोग घायल
नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंबर चौक के पास हनुमान मंदिर में आरती हो रही थी. इसी दौरान बगरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की है.