लाइव अपडेट
118 आतंकियों ने बनाया ठिकाना
जम्मू और कश्मीर के डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने कहा है कि जिले के 118 आतंकियों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अपना अड्डा बना लिया है. उनमें से दस सबसे सक्रिय हैं, वे डोडा और कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद में शामिल करने की कोशिश करते हैं.
Tweet
विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान
विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा यह सवाल नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है.
Tweet
गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का विरोध
कर्नाटक के बेंगलुरू में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध किया है. बता दें, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी आज, 1 मार्च से तत्काल प्रभाव से की गई है.
Tweet
सरपंचों पर लाठीचार्ज
हरियाणा के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंचकूला में राज्य सरकार की ई-टेंडरिंग नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार से बातचीत फेल होने के बाद सरपंच सड़क पर उतर गये. वहीं, पुलिस नें आंदोलन को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.
केजरीवाल कब देंगे इस्तीफा- बीजेपी
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि मनीष सिसोदिया सीबीआई की हिरासत में हैं और कल उन्होंने इस्तीफा दे दिया. लेकिन त्याग पत्र पर तारीख नहीं है. आबकारी नीति घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत कब इस्तीफा देंगे.
Tweet
गोल्डन ट्रांसपोर्ट में भीषण आग
जयपुर- गोल्डन ट्रांसपोर्ट में भीषण आग, एक बिल्डिंग गिरी. (आजतक)
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय वे तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि "क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?
Tweet
ई-टेंडरिंग नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हरियाणा के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंचकूला में राज्य सरकार की ई-टेंडरिंग नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet
नीरव मोदी, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन के विदेश सचिव का बयान
नीरव मोदी, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन के विदेश सचिव कहा कि, यूके में कानूनी प्रक्रिया, भारत की तरह ही, सरकार से स्वतंत्र है. हम हमेशा न्याय प्रणाली की मशीनरी को तत्परता से काम करते देखना चाहते हैं ,लेकिन ये ब्रिटिश न्यायिक प्रणाली के फैसले हैं.
केजरीवाल ने शाम 4 बजे बुलाई AAP विधायकों की अहम बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शाम 4 बजे AAP विधायकों की अहम बैठक बुलाई है, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी.
अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास को तोड़ रहा है प्रशासन
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रशासन प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास को तोड़ रही है.
रोशनारा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में लगी आग
दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनारा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में आग लगी. मौके पर अग्निशमन विभाग की 18 गाड़ियां मौजूद हैं.
विदेश मंत्रियों की बैठक में 2 सत्र होंगे
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि कल विदेश मंत्रियों की बैठक में 2 सत्र होंगे. पहले सत्र में बहुपक्षीयता, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और विकास सहयोग के लिए टेम्पलेट्स पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि दूसरे सत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने, नशीले पदार्थों सहित विश्व के सामने नए और उभरते हुए खतरों पर चर्चा होगी. वैश्विक कौशल मानचित्रण, मानवीय सहायता और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर भी चर्चा होगी. बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष का विश्व पर आर्थिक प्रभाव और अन्य प्रभावों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक
विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों से 13 सहित 40 प्रतिनिधिमंडलों के जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने की संभावना है. बहुपक्षवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, विकास सहयोग, आतंकवाद से निपटने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक होगी.
सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मिलेगा मंत्री पद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेजा. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है.
Tweet
महाराष्ट्र में विपक्ष का प्रदर्शन, किसानों के मुद्दे, LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर विरोध
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने किसानों के मुद्दे, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
Maharashtra Assembly Session | Maha Vikas Aghadi (MVA) MLAs protest against the state government over farmers' issue, hike in LPG cylinder price and other issues. pic.twitter.com/D0Amro5ap6
— ANI (@ANI) March 1, 2023
7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक में 7वें वेतन आयोग को लागू करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों ने बेंगलुरु के बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
Karnataka | State Government Employees hold a protest at the Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP) Campus in Bengaluru, demanding the implementation of the 7th Pay Commission. pic.twitter.com/HcpFVUAnAN
— ANI (@ANI) March 1, 2023
तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी पर फेंके गए अंडे, सभा को कर रहे थे संबोधित
मंगलवार को भूपालपल्ली में "हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा" के दौरान सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी पर अंडे फेंके गए.
Bhupalpally, Telangana | Eggs were thrown at Telangana Congress Chief Revanth Reddy while addressing the gathering during “Hath Se Hath Jodo Padyatra” in Bhupalpally on Tuesday. pic.twitter.com/RdRoMho4k2
— ANI (@ANI) March 1, 2023
बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर और आप नेता भास्कर राव बीजेपी में शामिल
बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर और आप नेता भास्कर राव बेंगलुरु में बीजेपी में शामिल हो गए.
Karnataka | Former commissioner of Bengaluru and AAP leader Bhaskar Rao joins BJP, in Bengaluru pic.twitter.com/o1TdIGfUve
— ANI (@ANI) March 1, 2023
तमिलनाडु CM MK स्टालिन ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आज अपने जन्मदिन पर चेन्नई में अपने पिता और पूर्व सीएम एम करुणानिधि के साथ-साथ पूर्व सीएम और डीएमके संस्थापक सीएन अन्नादुरई को उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tamil Nadu CM MK Stalin pays floral tribute to his father & former CM M Karunanidhi as well as to ex-CM & DMK founder CN Annadurai, at their memorials in Chennai on his birthday today. pic.twitter.com/mSnac9hHFc
— ANI (@ANI) March 1, 2023
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, पुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एक 32 वर्षीय भारतीय नागरिक मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद को मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कथित तौर पर एक क्लीनर को चाकू मारने और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने के बाद गोली मार दी.
A 32-year-old Indian national Mohamed Rahmathullah Syed Ahmed was shot dead on Tuesday by Australian Police after he allegedly stabbed a cleaner and threatened police officers with a knife, reported The Sydney Morning Herald
— ANI (@ANI) March 1, 2023