लाइव अपडेट
राजस्थान में बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई इलाकों में अगले दो दिनों में बादल छाए रह सकते हैं. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. स्थानीय मौसम केंद्र ने कहा कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. (भाषा)
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. (भाषा)
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के रिपोर्ट की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, असम, जम्मू, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. जबकि, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
यूपी में सुबह-शाम ठंड का एहसास
यूपी में सुबह और शाम के समय में ठंड महसूस की जा रही है. उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. इस बीच यूपी सहित राज्य के कई जिलों में इस साल फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा. आज राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. यहां तेज धूप खिली रहेगी. हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है. स्थानीय मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी. जयपुर स्थित मौसम केंद्र अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. (भाषा)
दिल्ली में अधिकतम तामपान 32.2 डिग्री दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में कल गर्मी महसूस की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा)