14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: दुमका में पत्थर से कूचकर पत्नी की हत्या, पति अरेस्ट

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

शिकारीपाड़ा में पत्थर से कूचकर की पत्नी की हत्या

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनघरा के पास एक शख्स ने पत्थर से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद उसी पत्थर में सिर पटककर रक्तरंजित हो गया. पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है. घायल अवस्था में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी की हत्या करनेवाले इस घायल शख्स काे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया है. उसका नाम कालीदास बेसरा है. वह रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोडोपहाड़ी के रहनेवाला है.

डीएसपीएमयू के वीसी डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी योजना की शुरुआत करते हुए अत्यंत हर्ष महसूस हो रहा है. लंबे समय तक विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने शैक्षणिक अहर्ताओं को पूरा करने के क्रम में आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाना पड़ता था. इस केंद्र के प्रारंभ हो जाने के बाद विद्यार्थियों को यह सारी सुविधाएं इसी परिसर में मिलेंगी.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के 15 वर्ष

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन 3 मार्च को चेरी- मनातू स्थित विश्वविद्यालय के सभागार में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा 22 फरवरी से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था. क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस प्रतियोगिता में छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 2009 को संसद के अधिनियम द्वारा की गई थी.

बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा

रामगढ़. बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. छत्तर मांडू स्थित एसपी कार्यालय में एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.

गढ़वा से महिला मुखिया व पति 25 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

पलामू की ACB टीम ने गढ़वा में एक मुखिया और उसके पति को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 25 हजार घूस लेते रंगेहाथों ACB की टीम ने गिरफ्तार किया. घटना गढ़वा की हुरदाग पंचायत की है.

चक्रधरपुर के नाजिर शेखर पंडित को ACB की टीम ने घूस लेते पकड़ा

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को एसीबी की टीम ने गुरुवार को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया जाता है कि पहले से तैयार एसीबी की टीम गुरुवार सुबह लगभग ग्यारह बजे प्रखंड कार्यालय पहुंची हुई थी. प्रखंड कार्यालय के नाजिर अपने कार्यालय में किसी व्यक्ति से घूस की राशि ले रहे थे, इसी बीच एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.

धनबाद में कॉमेडी किंग सुनील पाल और राजा रेंचो का कार्यक्रम

कोयलांचल की होली को यादगार बनाने के लिए प्रभात खबर की ओर से कोयलानगर स्थित कम्यूनिटी हॉल में गुरुवार को लॉफ्टर शो का आयोजन किया गया है. इसमें कॉमेडी किंग सुनील पाल व राजा रेंचो धनबादवासियों को शाम 6.30 बजे से गुदगुदायेंगे. धनबाद की धरती पर पहली बार आ रहे सुनील पाल और राजा रेंचो भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम के टाइटल स्पांन्सर आलौकिक ग्रुप है. जबकि यह पावर्ड बॉय सूर्या रियलकॉन है. इवेंट पार्टनर सैल्यूट तिरंगा है.

लोहरदगा में वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

लोहरदगा थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला गांव में बुधवार सुबह आई एक बारात के खुशी का माहौल गम में बदल गया. डीजे लदे वाहन ने नाचते - झुमते बारातियों के भीड़ में अचानक घुस गया तथा दर्जनों को कुचल दिया. वाहन के चपेट में आने से एक बाराती की मौत हो गई व लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लगभग एक दर्जनों लोगो को हल्की चोट भी लगी है. घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया है.

दुमका के PJMCH में बच्चे की मां ने की आत्महत्या

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चिकित्सारत बच्चे की मां ने आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है.मिली जानकारी के मुताबिक 30 साल की बालिका मुर्मू का बेटा घर मे खेलने के क्रम में जलाये जा रहे कचरे के सम्पर्क में आकर झुलस गया था. उसी वक्त 13 फरवरी से उनका बच्चा चिकित्सारत है और वह अक्सर बच्चे के पास ही रह रही थी. उसके पति ने बताया कि बच्चे की तकलीफ की वजह से ही वह परेशान थी.

मैकलुस्कीगंज में उग्रवादी हमला, दो मजदूर घायल

रांची के मैकलुस्कीगंज में उग्रवादी हमला हुआ है. उग्रवादियों ने गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में मांडर निवासी 40 वर्षीय राजकुमार व लातेहार निवासी 25 वर्षीय सोमरा उरांव घायल हो गये. दोनों मजदूरों के पैर में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें ठेकेदार, ईंट भट्ठा संचालक, कोयला व्यवसायी को धमकी दी गयी है.

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज, नियोजन नीति पर फैसला संभव

रांची. झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक दो मार्च को दिन के चार बजे से हैं. इस बैठक में राज्य सरकार वर्ष 2016 के पहले की नियोजन नीति का प्रस्ताव लाने जा रही है. जिस पर बैठक में चर्चा की जायेगी और इस पर मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए इस बात का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की इच्छा के अनुरूप ही निर्णय लेती है.

झारखंड विधानसभा में आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

झारखंड सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए आज यानी 2 मार्च को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं, कल 3 मार्च को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सालाना बजट पेश करेंगे.

आज और कल नहीं चलेंगे 10 हजार ऑटो

जी-20 समिट को देखते हुए प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के दस हजार सदस्य दो और तीन मार्च को ऑटो नहीं चलायेंगे. इस संबंध में महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने महासंघ से आग्रह किया था कि मेहमानों को किसी भी रूट में आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए दो दिन ऑटो का परिचालन बंद रखें. उनके आग्रह पर यह निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि जी-20 समिट में शामिल होनेवाले प्रतिनिधि पतरातू भी घूमने जायेंगे.

रामगढ़ विस उपचुनाव की मतगणना आज

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना दो मार्च को रामगढ़ महाविद्यालय में होगी. तीन कमरों में 40 टेबल लगाये गये हैं. एक राउंड में चालीस बूथों के मतों की गणना होगी. कुल 405 बूथों की मतगणना 10 राउंड में संपन्न होगी. कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है. मुख्य मुकाबला आजसू व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हैं.

रांची में G-20 की बैठक आज

जी 20 की बैठक आज से रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होनेवाली है. इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश के प्रतिनिधियों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. इस कड़ी में बुधवार को कई प्रतिनिधि रांची पहुंचे. परंपरागत तरीके से उनकी अगवानी की गयी. उनका स्वागत परंपरागत नृत्य और संगीत के साथ किया गया. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर रेड कारपेट बिछाया गया था. वहां झारखंड की कला संस्कृति का दृश्य नजर आ रहा था. एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रतिनिधियों का झारखंड की संस्कृति से परिचय कराया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें