लाइव अपडेट
मुंबई: आज सीजन का सबसे गर्म दिन
देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा चल सकती है तो वहीं मुंबई में भीषण गर्मी पड़ रही है. आज यानी 12 मार्च 2023 को सांताक्रूज वेधशाला ने सीजन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई ने कहा है कि सांताक्रूज़ में 39.4 डिग्री सेल्सियस और कोलाबा में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Tweet
कई राज्यों में होगी बारिश
देश में मौसम का मिजाज अगले 15 दिनों तक गर्मी के लिहाज से बेहतर रहेगा. दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलेगी. दरअसल, आज या रविवार से हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लेह, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. इस कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम कार्यालय ने प्रदेश के मौसम के बारे में जानकारी दी है. देखें अगले कुछ दिनों तक कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस
मौसम कार्यालय ने दिन में दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत रहा.
उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट
उत्तर प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम करवट ले सकता है. यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में अगले दो दिन बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और दक्षिणी कर्नाटक में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से लखनऊ समेत पूरे यूपी में मौसम करवट ले सकता है.
यूपी का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार से फिर मौसम बदलने वाला है. बदली और गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं धीमी बूंदाबांदी होगी. तापमान में भी मामूली गिरावट आने की संभावना है.
अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि
स्काइमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च से हल्की बारिश शुरू होगी और 13 मार्च से बढ़ेगी. 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात संभव है. अगले 2 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है.
झारखंड का मौसम
रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 12 मार्च को झारखंड के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में आंशिक बादल छाये रहेंगे.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिल सकता है. ठंडी हवाओं के प्रवाह बढ़ने से लोगों को उमस और गर्मी से कुछ दिनों तक थोड़ी राहत मिलेगी. इसके प्रभाव से पटना समेत 14 जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने से ट्रफ लाइन का प्रभाव बिहार में बना हुआ है.