11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से भारत का कब्जा, अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ

India vs Australia 4th Test Drawn: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. इस टेस्ट सीरीज के चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इससे पहले भारते ने नागपुर में पहले टेस्ट में कंगारूओ को मात दी थी. टीम इंडिया यही नहीं रुकी और दिल्ली में दूसरा टेस्ट भी अपने नाम किया था. हालांकि कंगारूओं ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी की थी और मुकाबला अपने नाम किया था. पर चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ जिसके बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.

लाइव अपडेट

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा.

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, ट्रेविस हेड आउट

भारतीय टीम को आखिरकार दूसरी सफलता मिली. अक्षर पटेल ने ट्रेविस हेड को 90 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसी के साथ अक्षर ने टेस्ट में 50वां विकेट हासिल किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ क्रीज पर आए.

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को यह फायदा श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद हुई है. अब द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.

लंच ब्रेक, भारत को विकेट की तलाश

अहमदाबाद के पांचवे दिन लंच ब्रेक होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को विकेट की तलाश है. भारत के पास अभी 18 रन की बढ़ हासिल है.

अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता, मैथ्यू कुह्नमैन आउट

पांचवें दिन के शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिल गई. अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्ले मारनस लाबुशेन क्रीज पर आए.

IND vs AUS: क्या अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने के बाद WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण

आखिरी दिन का खेल शुरू, हेड और कुह्नमैन क्रीज पर

अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन का खेल शुरू हो गया है. ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुह्नमैन क्रीज पर मौजूद हैं. फिलहाल भारत के पास 88 रन की बढ़त हासिल है.

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आखिरी टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मैच के चौथे दिन विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने 591 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की. जिसके बाद खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए हैं. जिस स्थिति में फिलहाल अहमदाबाद टेस्ट है वहां से दो ही नतीजे निकलने की संभावना दिखती है. पहला मैच भारत जीत सकता है और दूसरा ड्रॉ. यहां से इंडिया की हार की कोई संभावना नहीं दिखती.

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 88 रन की बढ़त

अहमदाबाद टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए हैं. आपको बता दें कि भारत की पहली पारी 571 रनों पर आलआउट हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

टीम इंडिया की पहली पारी के समाप्ती के बाद कंगारू टीम की दूसरी पारी का आगाज हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड और कुह्नमैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

भारत ने पहली पारी में बनाएं 571 रन

टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी 571 रन बनाएं. भारत के पास इस मैच में अभी 91 रनों की लीड है. वहीं इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 186 रनों की पारी खेली.

भारत को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल आउट

अहमदाबाद टेस्ट में भारत को छठा झटका लग चुका है. मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.

अक्षर पटेल ने पूरा किया अर्धशतक 

विराट कोहली के बाद भारत के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं इस मैच में विराट कोहली तेजी से 200 रन के आंकड़े के पास पहुंच रहे हैं.

कोहली ने पूरे किए 150 रन 

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अहमदाबाद टेस्ट में खूब चल रहा है. उन्होंने इस मुकाबले में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं टीम का स्कोर भी 500 के पार जा पहुंचा है.

भारत को मिली लीड, विराट क्रीज पर मौजूद 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को लीड मिल गई है. भारत की ओर से विराट कोहली 144 और अक्षर पटेल 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

टी-ब्रेक, भारत ने बनाये 472 रन

टी-ब्रेक होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. कोहली 135 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 8 रन पीछे है.

कोहली ने जड़ा 'विराट' शतक

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 241 गेंदों का सामना करते हुए अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया. फैंस को लंबे समय से विराट के इस शतक का इंतजार था. आखिरकार कोहली ने 3 साल और 4 महीने के लंबे इतंजार के बाद टेस्ट में अपनी 29वीं सेंचुरी पूरी कर ली है.

भारत को लगा पाचवां झटका, केएस भरत आउट

भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है. श्रीकर भरत 44 रन बनाकर लियोन की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए.

लंच ब्रेक, विराट और भरत क्रीज पर मौजूद

चौथे दिन लंच ब्रेक होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं. इस समय विराट कोहली 88 और श्रीकर भरत 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 53 रन की साझेदारी की है. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 118 रन पीछे है.

भारत को लगा चौथा झटका, जडेजा आउट

चौथे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर आउट हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रीकर भरत क्रीज पर आए.

चौथे दिन का खेल शुरू, विराट-जडेजा क्रीज पर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है.

तीसरे दिन भारत का स्कोर 289/3

टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 128 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं विराट कोहली लगाया अर्धशतक

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान रंग में नजर आ रहे हैं. विराट अहमदबाद में हो रहे मुकाबले में 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद अर्धशतक जड़ा है.

पिच पर टिके विराट, फैंस को है बड़ी पारी की उम्मीद 

विराट कोहली अहमदाबाद में चल रहे आखिरी टेस्ट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अबतक इस मुकाबले 46 रन बनाएं हैं. फैंस विराट से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.

भारत को लगा तीसरा झटका, शतकवीर शुभमन आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहली पारी में तीसरा झटका लग चुका है. टीम इंडिया के लिए शानदार शतक लगाने वाले शुभमन गिल 128 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गएं.

पुजारा आउट, भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है. गिल ने 194 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह गिल का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है.

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहदाबाद टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. गिल ने 30 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छ्क्के लगाया. शुभमन के साथ चेतेश्वर पुजारा (13) क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

तीसरे दिन खेल के शुरुआत में ही भारतीय पारी को बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा मेथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित 58 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए.

तीसरे दिन का खेल शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद है. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे भारत, रोहित-गिल क्रीज पर

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) ने भारतीय पारी की शुरुआत की और 10 ओवर में बीना कोई नुकसान 36 रन बनाए. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है.

दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 36 रन

ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के फाइनल में प्रवेश करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाये. मोहम्मद शमी को दो, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली है.

भारत की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये हैं. इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारते ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 19 रन बना लिये हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाये हैं. अश्विन ने कंगारुओं के सबसे अधिक 6 विकेट चटकाये हैं. भारत अभी 462 रन से पीछे चल रहा है.

उस्मान ख्वाजा आउट, ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया है. ख्वाजा 422 गेंदों पर 180 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके लगाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉड मर्फी क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, अश्विन ने स्टार्क को किया आउट

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका दे दिया है. अश्विन ने मिचेल स्टार्क को आउट किया. स्टार्क सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले अश्विन ने कैरी को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था. इसी के साथ भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज नाथन लियोन क्रीज पर आए.

अश्विन ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता, कैमरून ग्रीन आउट

भारत को आखिरकार विकेट मिला. अश्विन ने कैमरून ग्रीन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए. इसी के साथ अश्विन ने ख्वाजा और ग्रीन के बीच 208 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया.

लंच ब्रेक, उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए 150 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 346 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके जड़े हैं. वहीं, दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 119 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं. इस सेशन में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे.

दूसरे दिन का खेल शुरू, ख्वाजा और ग्रीन क्रीज पर

अहदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चार विकेट पर 255 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने (104) और कैमरन ग्रीन (49) क्रीज पर मौजूद हैं.

Pat Cummins Mother Dies: कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन, सम्मान में 'ब्लैक आर्मबैंड' बांधेंगे AUS खिलाड़ी

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 255 रन बना लिए हैं. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी खेल क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे छोर से कैमरून ग्रीन भी 49 रन बनाकर अर्धशतक के करीब हैं. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कुछ कमाल दिखाना होगा और कंगारू टीम को जल्द आउट करना होगा.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 255 रन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 104 रन बनाये जबकि कैमरन ग्रीन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रमश: नाबाद 49 और 38 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाये.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर पहले दिन अब तक 201 रन बना लिये हैं. उस्मान ख्वाजा 88 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारतीय गेंदबाज कुछ और विकेट निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

पीटर हैंड्सकॉम्ब आउट, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोहम्मद शमी को दूसरी सफलता मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दबाव में आ गयी है.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्मिथ आउट

कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गये हैं. रवींद्र जडेजा को पहली सफलता मिली है. स्मिथ ने 38 रन बनाये. भारतीय गेंदबाज अब उस्मान ख्वाजा को आउट करना चाहेंगे, क्योंकि वह अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 149 रन

चाय ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिये हैं. उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनरों को लगा रखा है. एक छोर से रवींद्र जडेजा तो दूसरे छोर से अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.

लंच ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 75 रन

अहमदाबाद टेस्ट में लंच ब्रेक होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (2) और उस्मान ख्वाजा (27) क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, लाबुशेन आउट

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. शमी ने 22.2 ओवर पर लाबुशेन को आउट किया. लाबुशेन सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, ट्रेविस हेड आउट

15.3 ओवर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला झटका लग चुका है. अश्विन ने ट्रेविस हेड को 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. लाबुशेन क्रीज पर आए हैं.

पिच पर टिके ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स

ऑस्ट्रेलिया की ओपनर उस्मान ख्वाजा (8) और ट्रेविस हेड (19) रन बनाकर पिच पर टिक गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, ट्रेविस हेड और ख्वजा क्रीज पर

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर आए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी करेंगे पहला ओवर.

मैच का लुत्फ उठायेंगे PM मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

अहमदाबाद टेस्ट मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज स्टेडियम में मौजूद हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में टॉस किया गया. इससे पहले दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार से स्टेडियम का चक्कर लगाया. बीसीसीआई की ओर से दोनों प्रधानमंत्री को उनकी पोट्रेट भेंट स्वरूप प्रदान की गई.

भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मैच देखने स्टेडियम पहुंचे PM मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज चौथा टेस्ट मैच देखने अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंच चुके हैं.

स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. नरेंद्र मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है. दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगायेंगे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, इसी गोल्फ कार में प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया था. विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है और पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है.

IND vs AUS: PM नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज के स्वागत के लिए सज-धजकर तैयार हुआ मोटेरा स्टेडियम

India vs Australia: भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी

India vs Australia: कैसी है पिच?

इस सीरीज में पिच को लेकर बहुत विवाद हुआ है. हालांकि अब पिच विवाद के पचड़े में नहीं फंसने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने "सामान्य ट्रैक" तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. राज्य संघ के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआई से कहा, 'हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में हमेशा किया है. उन्होंने कहा, दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा.  

India vs Australia: कब और कहां देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अहमदाबाद में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें टेस्ट के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी. अबतक इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. वहीं यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पहुंचने वाले हैं.   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें