13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs GG, WPL 2023: गुजरात जायंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत

Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को गुजरात जाइंट्स को 55 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ विकेट खोकर 162 रन बनाये. जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सका. मुंबई इंडियंस शुरू से ही अंक तालिका में लगातार टॉप पर है. जबकि इस हार के बाद गुजरात चार हार और एक जीत के साथ चौथे नंबर पर है. तालिका में सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स की टीम है, जिसने अब तक अपने सभी पांच मुकाबले गंवाएं हैं.

लाइव अपडेट

मुंबई की लगातार पांचवीं जीत

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने हुए मुंबई ने 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन की बना सका. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक जड़ा. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में एस्ले गार्डनर ने तीन विकेट चटकाये.

गुजरात को लगा नवां झटका

गुजरात जायंट्स ने अपना नौवां विकेट भी गंवा दिया है. तनुजा कंवर बिना खाता खोले आउट हो गयी हैं. मुंबई को अब जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार है.

गुजरात को आठवां झटका, गार्थ आउट

गुजरात को आठवां झटका लगा है. किम गार्थ 8 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. मुंबई लगातार पाचवीं जीत की ओर बढ़ रहा है.

गुजरात को लगा सातवां झटका

कप्तान स्नेह राणा 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात को सातवां झटका लगा है. मैच अब पूरी तरह मुंबई के कब्जे में है. 15 ओवर की समाप्ति पर गुजरात 86 रन ही बना सका है.

हेमलता आउट, गुजरात को छठा झटका 

गुजरात जायंट्स को छठा झटका लगा है. हेमलता 6 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गयी है.

गार्डनर के रूप में गुजरात को पांचवा झटका

48 के स्कोर पर गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. गुजरात को पांचवा झटका एश्ले गार्डनर के रूप में लगा.

गुजरात को चौथा झटका

नौवें ओवर में 48 के स्कोर पर गुजरात को चौथा झटका लगा. इसी वोंग ने हरलीन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया.

सदरलैंड आउट, गुजरात को तीसरा झटका

गुजरात को तीसरा झटका लगा है. एनाबेल सदरलैंड शून्य पर आउट हो गयी हैं.

गुजरात को दूसरा झटका, एस मेघना आउट

एस मेघना आउट हो गयी हैं. गुजरात को दूसरा झटका लगा है. मेघना को हीली मैथ्यूज ने आउट किया है. मेघना 16 रन बनाकर आउट हुई हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर एनाबेल सदरलैंड आयी हैं.

सोफी डंकली शून्य पर आउट, गुजरात को पहला झटका

सोफी डंकली शून्य पर आउट हो गयी हैं. गुजरात जायंट्स को पहला झटका लगा है. गुजरात को जीत के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने होंगे.

मुंबई इंडियंस ने गुजरात को दिया 163 का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां गुजरात जाइंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 162 रन बनाये. मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाये. यास्तिका भाटिया ने 44 जबकि नेट स्किवर ब्रंट ने 36 रन की पारी खेली. गुजरात जाइंट्स की ओर से एशलेग गार्डनर ने तीन विकेट चटकाये.

अर्धशतक जड़कर हरमनप्रीत कौर आउट

हरमनप्रीत कौर ने एक और शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. हालांकि अर्धशतक जड़ने के तुरंत बार हरमनप्रीत आउट हो गयीं. मुंबई को कौर के रूप में सातवां झटका लगा है. कौर के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अमनजोत कौर भी एक ही गेंद पर आउट हो गयीं.

हुमायरा काजी रन आउट, मुंबई को छठा झटका

मुंबई इंडियंस को लगे लगातार दो झटके

मुंबई इंडियंस को लगातार दो झटके लगे हैं. पहले 19 रन बनाकर खेल रही अमेलिया केर आउट हुई. उसके तुरंत बाद क्रीज पर उतरी इश वॉन्ग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गयीं. क्रीज पर हरमनप्रीत का साथ देने हुमायरा काजी आयी हैं. मुंबई का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति पर 137 रन हो गया है.

यास्तिका भाटिया आउट, मुंबई को तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. यास्तिका भाटिया 44 रन के स्कोर पर रन आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अमेलिया केर आयी हैं.

ब्रंट आउट, मुंबई को दूसरा झटका

नटालिया साइवर ब्रंट आउट हो गयी हैं. उन्होंने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. किम गार्थ की गेंद पर ब्रंट एलबीडब्ल्यू आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आयी हैं.

पावर प्ले में मुंबई ने बनाये 40 रन

मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में 40 रन बना लिये हैं. मुंबई को एक झटका हीली मैथ्यूज के रूप में लगा है. मैथ्यूज शून्य पर आउट हुई थीं. क्रीज पर नटालिया साइवर ब्रंट और यास्तिका भाटिया मौजूद हैं.

मुंबई इंडियंस को पहला झटका, मैथ्यूज आउट

हीली मैथ्यूज आउट हो गयी हैं. मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. मैथ्यूज बिना खाता खोले आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने नटालिया साइवर ब्रंट क्रीज पर आयी है. मैथ्यूज का विकेट गार्डनर ने लिया.

गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी.

मुंबई इंडियंस महिला प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

गुजरात जाइंट्स ने टॉस जीता, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी

गुजरात जाइंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की टीम शुरुआती चारों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, सायका इशाक, हुमायरा काजी और जिंतिमनी कलिता.

वेदर अपडेट

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स डब्ल्यूपीएल 2023 मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूवेदर के मुताबिक आसमान साफ रहेगा.

पिच रिपोर्ट 

पिछले 15 मैचों में आयोजन स्थल पर औसत स्कोर 163 रन है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी पिच है. टॉस जीतने वाली टीम को उचित कारक को ध्यान में रखते हुए जमीनी परिस्थितियों के अनुसार पहले गेंदबाजी करनी चाहिए.

आज मुंबई और गुजरात का मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हो रहा है. गुजरात और मुंबई के बीच ही लीग का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. गुजरात के पास आज उस हार का बदला चुकाने का मौका होगा. हालांकि, मुंबई अब तक अपना एक भी मैच नहीं हारी है और अंक तालिका में शान से पहले नंबर पर काबिज है. मुंबई भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं गुजरात की कमान स्नेह राणा के हाथों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें