23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन

Ram Navami 2023 Live: उत्तर प्रदेश में राम नवमी आज यानि 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को मनायी जा रही है. आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस वर्ष राम नवमी का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर दोपहर 01 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा. अयोध्या नगरी में राम भक्तों की भीड़ है. रामलला के दर्शन करने के लिए देश भर से लोग अयोध्या पहुंचे है. रामलला के दर्शन करने के लिए अवधि में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है. सुबह व शाम की पाली में 30-30 मिनट का समय दर्शन के लिए बढ़ाया गया है. अयोध्या से हर पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे Prabhat khabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हथियार का प्रदर्शन

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 1

भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला, कौसल्या हितकारी

भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला,

कौसल्या हितकारी।

हरषित महतारी, मुनि मन हारी,

अद्भुत रूप बिचारी॥

लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,

निज आयुध भुजचारी।

भूषन बनमाला, नयन बिसाला,

सोभासिंधु खरारी॥

राम नगरी में रामनवमी की धूम, मंदिर में गूंजे मंगल गीत, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन

राम नगरी में रामनवमी की धूम. मंदिर में गूंजे मंगल गीत. 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया राम मंदिर. अयोध्या में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया.

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान राम की आरती

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी. साथ ही गंगा जमुना तहजीब का संकेत दिया। महिलाओं का कहना है कि प्रभु राम को मानते हैं .

कपाट खुलते ही भक्तों ने लगाई जय श्री राम नारे

अयोध्या में 2024 से पहले अस्थाई मंदिर में मनाई गई. राम नवमी कपाट खुलते ही भक्तों ने लगाई जय श्री राम नारे.

अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू नदी में डुबकी

अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. पुलिस से लेकर पीसीए ने अलग-अलग जगहों पर गश्त किया. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी सरयू में डुबकी लगाई.

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 2

अयोध्या में आखिरी दिन मनाया गया अस्थाई मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव

अयोध्या में आज आखिरी दिन अस्थाई मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में श्रद्धालु उमर पड़े. भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

रामनवमी आज, गोरखपुर में सीएम योगी ने किया पूजन

उत्तर प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.

अयोध्या जिनका धाम है राम उनका नाम,

अयोध्या जिनका धाम है राम उनका नाम .है रामनवमी पर राम मंदिर में भक्त कर रहे प्रभु राम का दर्शन. हर जगह श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था. दूर-दूर से लोग राम भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. सुबह से ही भक्त सरयू स्नान करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.

अयोध्या में भगवान राम का हो चुका है जन्म 

अयोध्या में भगवान राम का जन्म हो चुका है. श्रद्धालु आरती गाते हुए नजर आए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.

अयोध्या पहुंचे 15 लाख से अधिक भक्त

राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या में 15 लाख से अधिक भक्त पहुंचे हैं. देश-विदेश से लोग रामनगरी आए हुए हैं.

भगवान श्री राम का हुआ जन्म

अयोध्या में भगवान श्री राम का जन्म हो गया है. भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी पड़ी है. लाइन में भक्त लगे हुए हैं. अयोध्या को फूलों से सजाया गया है.

श्री राम जन्मोत्सव

श्री राम जन्मोत्सव पर अयोध्या की गलियों में बधाइयां शुरू हो गई है. पट खुलते ही भक्तों राम लला के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. भक्त आरती और भजन लीन है.

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 3

अयोध्या के घर-घर में गूंजे बधाई के स्वर, भगवान राम ने लिया जन्म

अयोध्या के घर-घर में गूंजे सोहर और बधाई के स्वर. राम नवमी के अवसर पर भगवान राम ने लिया जन्म. भक्त कर रहे राम लला का दर्शन.

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 4

अयोध्या में रामनवमी का धूम

अयोध्या में रामनवमी का धूम मचा हुआ है .12:00 बजे भगवान राम जन्म लेंगे भक्त कपाट के सामने लाइन लगे हुए हैं.

कनक भवन में भक्तों की भीड़ उमड़ी

कनक भवन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. अभी मंदिर का कपाट बंद है लेकिन कनक भवन में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती जा रही है.

सबके राम का हुआ जन्म

सबके राम का हुआ जन्म. राम लला को देखने के लिए भक्त लाइन में लगे हुए हैं.

भये प्रगट कृपाला दीन दयाला

भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, थोड़ी देर में भगवान राम को होगा जन्म.

अयोध्या में प्रभु राम का जन्म

यूपी के अयोध्या में आज 30 मार्च को प्रभु राम का जन्म हुआ था.

आज अयोध्या में भगवान राम का होगा जन्म

आज अयोध्या में दोपहर में भगवान राम का जन्म होगा. देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आए हैं.

अयोध्या में थोड़ी देर बाद राम जन्मउत्सव

अयोध्या थोड़ी देर बाद राम जन्मउत्सव होगा. भक्तों की भीड़ राम लला के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है.

रामनवमी आज, ब्रजेश पाठव ने दी शुभकामनाएं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामनवमी के खास अवसर पर ट्वीट कर सभी प्रदेशविसियों को शुभकामनाएं दी है.

रामनवमी पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामनवमी के खास अवसर पर ट्वीट कर सभी प्रदेशविसियों को शुभकामनाएं दी है.

मायावती ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर सभी प्रदेशविसियों को दी शुभकामनाएं

रामनवमी के खास अवसर पर सीएम योगी ने ट्वीट कर सभी प्रदेशविसियों को शुभकामनाएं दी है.

वाराणसी में राम नवमी

वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अयोध्या में सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने किया पावन स्नान

अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया.

रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने की राम लला मंदिर में पूजा

अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने राम लला मंदिर में पूजा अर्चना की.

रामलला का एक क्विंटल पंचामृत से होगा अभिषेक

Ram Navami 2023 Live: रामनवमी पर आज रामलला के मंदिर को खासतौर पर सजाया गया है. रामलला के लिए एक क्विंटल पंचामृत बनाया जाएगा. इस पंचामृत में भगवान रामलला को स्नान कराया जाएगा और फिर वह पंचामृत श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही इस बार चार प्रकार की पंजीरी बनाई जाएगी. यह पंजीरी रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में वितरित होगी. रामलला को छप्‍पन भोग अर्पित किया जाएगा.

रामनवमी

राम लला की सीधी दर्शन यहां से करें.

अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

अयोध्या में सरयू में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. रामनवमी पर आस्था की डुबकी लग रहे हैं. भक्त सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. भक्त नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं.

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 5

रामनगरी में सरयू स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

रामनगरी में सरयू स्नान व दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग दूर-दूर से आज राम नवमी के अवसर पर सरयू स्नान करने आ रहे हैं.

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 6

अयोध्‍या में राम नवमी

अयोध्‍या में राम नवमी पर भव्‍य राम जन्‍मोत्‍सव की तैयारी है. आज इस साल कई भव्‍य व रंगारंग कार्यक्रमों का आयेाजन हो रहा है. राम लला अगले साल राम मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में यह आखिरी जन्‍मोत्‍सव है जब प्रभु राम अस्‍थाई मंदिर में विराजमान हैं. अगले साल की राम

Ram Navami 2023 Live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
Ram navami 2023 live: अयोध्या में रामनवमी की धूम, गूंजे मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन 7

कन्या पूजन मुहूर्त

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त आज सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 7 बजकर 46 मिनट तक है. इसके बाद सुबह 10 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक भी कन्यापूजन किया जा सकता है.

चैत्र नवरात्रि, मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि

चैत्र नवरात्रि का आज नवमी है. इस खास अवसर पर मां मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. मां सिद्धिदात्री को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण पहनाएं. और कुमकुम, मौली, अक्षत, हल्दी, गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें.

Ram Navami 2023 Live: चैत्र नवरात्रि महानवमी आज

चैत्र नवरात्रि की महा नवमी आज (गुरुवार) को है.  30 मार्च 2023 को नवमी है. आज के दिन दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी का शुभ मुहूर्त 29 मार्च 2023 रात 9:00 बजकर 7 मिनट से शुरू है और आज 30 मार्च रात 11:07 तक है.

Ram Navami 2023 Live:चैत्र नवरात्रि का आज आखिरी दिन

आज चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन है. मां सिद्धिदात्री की आज पूजा होगी माता सिद्धिदात्री दुर्गा का नवा रूप है.

Ram Navami 2023 Live: प्रभु श्रीराम का आखिरी जन्मोत्सव अस्थाई मंदिर में मनेगा

राम लला अगले साल भव्‍य राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में भगवान श्रीराम का इस बार आखिरी जन्‍मोत्‍सव है जब अस्‍थाई मंदिर में विराजमान हैं. अगले साल की राम नवमी में प्रभु रामलला भव्‍य राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान मिलेंगे.

Ram Navami 2023 Live: रामलला के लिए प्रसाद तैयार

रामलला के लिए प्रसाद तैयार कर लिया गया है. प्रसाद ऐसे कमरे में तैयार किया गया है, जहां सिर्फ प्रसाद बनाने वालों की ही एंट्री रही. आज राम लला को करीब साढ़े 12 क्वीटंल प्रसाद चढ़ाया जाएगा.

Ram Navami 2023 Live: राम नवमी पर अयोध्या में विशेष तैयारी

राम नवमी के मौके पर यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट श्रद्धालुओं को महज तीन हजार रुपए में हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे. यूपी टूरिज्म ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. इस बार राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर विशेष तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें