20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सासाराम में फिर से हुई हिंसक झड़प, सहजलाल पीर में दो पक्षों में फायरिंग

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

सासाराम में फिर से हुई हिंसक झड़प, सहजलाल पीर में दो पक्षों में फायरिंग

सासाराम में शाम ढ़लते ही, एक बार फिर से फिर से हुई हिंसक झड़प शुरू हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहजलाल पीर में दो पक्षों में फायरिंग हुई है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे हैं.

मधुबनी में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

मधुबनी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप. मां और बेटा सहित 3 लोगों की हत्या दी गयी है. बताया जा रहा है कि मामला लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा का है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गयी. जांच जारी है. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अमित शाह थोड़ी देर में पहुंचेगे पटना, एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी के नेता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले हैं. उनकी स्वागत में बीजेपी नेता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.

बीजेपी नेताओं ने नालंदा-सासाराम हिंसा पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी नेताओं ने नालंदा-सासाराम हिंसा पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है.

गोपालगंज में कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

गोपालगंज में कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके पास एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद. मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

ललन सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा- पता था नहीं जुटेगी भीड़ इसलिए रैली की रद्द

बिहार में अमित शाह की रैली रद्द होने पर ललन सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी को पहले से पता था कि ललन सिंह की रैली में भीड़ नहीं जूटने वाली है. इसलिए पार्टी ने रैली ही रद्द कर दी. अमित शाह का स्वागत है. वो जितनी चाहे उनती रैली करें.

नालंदा और सासाराम में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी नेता राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

बिहार के नालंदा और सासाराम में जारी हिंसा के बीच बीजेपी नेता आज शाम तीन बजे राज्यपाल से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे.

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक में तीन भाई डूबे, दो की तलाश जारी

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक में तीन भाई डूबे. एक को स्थानीय लोगों को खोजकर निकाला. दो की तलाश जारी. बताया जा रहा है कि घटना मंझौल के कमला गांव के पास हुआ है.

बिहार में हिंसा पर बोले सीएम नीतीश

बिहार में हिंसा मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. रामनवमी के शोभा यात्रा में नालंदा व सासाराम में हुई हिंसक झड़प पर सीएम ने कहा कि बिहार में सालों से सबकुछ ठीक रहा और अचानक अब कैसे बिगड़ गया. ये जरुर किसी की साजिश है. मैनें तुरंत निर्देश दिए.

BPSC के 75 साल पूरे

बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि बीपीएएसी के खाली पद भरे जाएं. सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बीपीएससी के सदस्यों के तीन खाली पदों को अगले पांच दिनों के अंदर भरा जाए.

बिहार में हिंसा मामले में गिरफ्तारी

बिहार में हिंसा मामले में तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. सासाराम और बिहारशरीफ में शुक्रवार को हुई हिंसा में दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

भागलुपर में युवक की गला रेतकर हत्या 

भागलुपर के घोघा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. रेलवे ट्रैक किनारे शव बरामद किया गया. युवक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी लक्ष्मण मंडल के पुत्र सनोज कुमार (22) के रूप में की गई.

मुजफ्फरपुर में चिमनी दीवार गिरने से मौत

मुजफ्फरपुर में चिमनी दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र की घटना है जहां भरथीपुर पंचायत के बांका चौर में ये हादसा हुआ. शनिवार की सुबह हुए इस हादसे में कई मजदूर जख्मी हुए हैं.

अमित साह का सासाराम में कार्यक्रम स्थगित

गृह मंत्री अमित साह का सासाराम में होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है.

नालंदा हिंसा मामले में गिरफ्तारी

बिहारशरीफ में हुई हिंसा मामले में दो दर्जन से अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी की गयी है.

जहानाबाद में सरिया लदा ट्रक पलटा

जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सरिया लदा एक ट्रक पलट गया जिसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर जख्मी हैं. घटना सुबह करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. NH - 83 पर मई हॉल्ट के पास ये हादसा हुआ है.

खगड़िया में वार्ड सदस्य को गोलियों से भूना

खगड़िया में एक वार्ड सदस्य को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. शुक्रवार रात की ये घटना है. जहां पिपरपांती गांव बमबम सिंह की हत्या हुई है. वो कोयला पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य थे. जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल नंबर एक इलाके के पिपरपांती गांव का यह मामला है.

गया में रामनवमी जुलूस को लेकर बवाल

गया में भी रामनवमी जुलूस को लेकर बवाल हुआ. शुक्रवार की दोपहर चाकंद थाना क्षेत्र के ढकायीन गांव से राम नवमी की शोभायात्रा निकाली गई . शोभायात्रा जब डब्बू गांव पहुंची तो डीजे और जयघोष को लेकर विवाद हुआ. अचानक दोनों पक्ष भिड़ गए. पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया. दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है.

सासाराम में अमित शाह की रैली से पहले बिगड़े हालात

सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 2 अप्रैल को है. वहीं शुक्रवार को हिंसक झड़प के बाद अब इंटरनेट सेवा बंद करके सासाराम में धारा 144 लगा दिया गया है.

पूर्णिया सड़क हादसे के मृतक

पूर्णिया में बेकाबू ट्रक से रौंदकर 4 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान बेलका के सरबुल आलम और श्रीपुर रौटा के दीपक कुमार, बलुआ गोस्तरा निवासी हाफिज शब्बीर, हरिया गांव के रहने वाले हाफिज रूबैद आलम के रूप में की गयी है.

पूर्णिया में ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 4 की मौत

पूर्णिया में एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. घटना बायसी अनुमंडल की है जहां रौटा थाना के सीताबाड़ी इलाके में एक ट्रक चालक ने अनियंत्रित ट्रक से कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिहारशरीफ और सासाराम में इंटरनेट बंद

बिहार के नालंदा जिले और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प से हालात बिगड़ गये. दोनों जगहों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. बिहारशरीफ में 5 लोगों को गोली लगी है. इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

पूर्णिया में ट्रक से कुचल साइकिल सवार मजदूर की मौत

पूर्णिया-कटिहार मार्ग के बेलौरी चौक पर शुक्रवार को पूर्णिया की ओर से आ रहे बेलगाम ट्रक ने साइकिल को रौंद डाला, जिससे साइकिल सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान 55 वर्षीय फेकन साह के रूप में की गयी. वह मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सतडोब का निवासी था.

सासाराम में सड़क हादसा

सासाराम: डेहरी नासरीगंज पथ पर आयरकोठा बाजार के समीप शुक्रवार करीब नौ बजे एक ट्रक के चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मृतक गोही गांव के असलम अंसारी (शिक्षक) के 14 वर्षीय बेटा अलकामा अंसारी बताया जाता है. 

बिहार बोर्ड रिजल्ट से निराश छात्र ने की खुदकुशी

पटना से सटे मसौढ़ी में एक मैट्रिक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली. भगवानगंज थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव की ये घटना है जहां 14 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की देर शाम गले में साड़ी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में उसके पास गए. परिजनों ने देखा कि आकाश कुमार फंदे से लटका हुआ है. फौरन उसके शव को नीचे उतारा गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सह थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के समीप गुरुवार की देर रात्रि को तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. घटना में स्काॅर्पियो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो के अंदर फंसे युवक को निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. मृत युवक की पहचान मनेर निवासी दिनेश राय का बेटे गोलू कुमार जबकि घायल की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के केल्हनपुर गांव निवासी विजय यादव का बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. 

पटना में कोरोना का कहर

पटना जिले में कोरोना के मामले अधिक आने लगे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 9 मरीज पाए गये हैं. सबसे अधिक पीएमसीएच में तीन मरीज पाये गये हैं. पीएमसीएच में कुल 33 सैंपल जांच के लिए आये थे, तीन मरीजों में पुष्टि हुई है. तीन में एक 28 साल का मरीज पटना का है, जबकि 30 साल का मरीज सीतामढ़ी व 55 साल का एक मरीज अररिया जिले का रहने वाला है. छह मरीज पटना जिले के अलग-अलग कॉलोनी के रहनेवाले ह

पटना में भीषण सड़क हादसा

पटना: जक्कनपुर थाने के करबिगहिया के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार पिता व पुत्री को कुचल दिया. इसमें 22 वर्षीय प्रीति कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि पिता मुरारी प्रसाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक को छोड़ कर भाग रहे चालक दिनेश राय को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. रविवार को सासाराम और नवादा में जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं के मुताबिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार की शाम पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर रात्रि विश्राम के साथ अगले दिन सासाराम के लिए रवाना हो जायेंगे. वे सासाराम शहर के रेलवे मैदान पर सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेंगे.

आज बिहार आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. रविवार को सासाराम और नवादा में होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह शनिवार की शाम ही पटना पहुंचेंगे. दोनों ही जगह पर होने वाली सभाओं को सफल बनाने के लिए भाजपा की प्रदेश टीम व स्थानीय नेता-कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें