24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया ये आश्वासन

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिला प्रतिनिधिमंडल, मिला ये आश्वासन

रांची : होड़ोपैथी पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जनजाति शोध संस्थान एनटीआरआई में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एथनोमेडिसीन एनआईईएम की स्थापना के लिए विचार किया जाएगा. इसके साथ ही महुआ फूल संग्रहण, प्रसंस्करण, उत्पादन और संरक्षण विकास को लेकर राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की जाएगी. यह आश्वासन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में दिया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ अनिल गोयल, डॉ वासवी किड़ो, सोमोदनी लकड़ा और गंगा गगराई शामिल थे.

Jharkhand Breaking News Live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने  दिया ये आश्वासन
Jharkhand breaking news live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया ये आश्वासन 1

सिमडेगा में प्रेमिका से विवाद हुआ तो प्रेमी ने लगा ली फांसी

सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के कनारोइंया अंबाटोली में प्रेमी ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ बाबूडीह गांव निवासी सूरज बरला का प्रेम प्रसंग कनारोइंया अंबाटोली निवासी एक लड़की के साथ पिछले दो साल से चल रहा था. प्रेमिका से विवाद के बाद उसने खुदकुशी कर ली.

रांची यूनिवर्सिटी की पीजी रिसर्च काउंसिल की बैठक, पीएचडी के 62 प्रस्ताव स्वीकार, 2 रिजेक्ट

रांची: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा संकाय के पीजी रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई. इसमें नागपुरी के 17, मुंडारी के 08, पंचपरगनिया के 10, कुड़ुख के 14, खोरठा के 08, खड़िया के 02, कुरमाली के 03, संताली के 02 पीएचडी प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इसमें नागपुरी के दो प्रस्तावों को विभाग को आवश्यक संशोधनों के लिए वापस भेज दिया गया. शेष प्रस्ताव को बैठक में ही संशोधन कर स्वीकार कर लिया गया. डी लिट के एक प्रस्ताव को एलिजिबिलिटी रहने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. बैठक में प्रति कुलपति डॉ एके सिन्हा, डीन अर्चना कुमारी दुबे, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद मेहता, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार के साथ सभी टीआरएल विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए.

पीएम मोदी से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत

लोहरदगा सांसद सुरदर्शन भगत ने बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन कार्यालय में मुलाकात की. इन्होंने प्रधानमंत्री को गुमला जिले के डुमरी में स्थापित प्राचीनतम शिव मंदिर बाबा टांगीनाथ का चित्र भेंट किया.

खूंटी में टांगी से वारकर एक शख्स की हत्या

खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र की सोदे पंचायत अंतर्गत गेंदाटोली गांव निवासी पूर्व सैनिक स्वर्गीय प्रेमंचद सुरीन के बेटे बासिल सुरीन (45 वर्ष) की टांगी से सिर पर वारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को सोदे रनिया मुख्य मार्ग में गोपीला पुलिया के पास छोड़ दिया गया. मृतक की पत्नी मरियम ने बताया कि मंगलवार को सोदे में साप्ताहिक हाट बाजार लगा था. बासिल बाजार के लिए घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा लोगों से पूछताछ की गई, परंतु कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह को लोगों ने सड़क पर शव को पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

रांची - बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द

खड़गपुर मंडल के खड़गपुर - टाटानगर रेल खंड के अंतर्गत खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मंडल के आद्रा - चांडिल रेल खंड के अंतर्गत कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर दिनांक 05/04/2023 के सुबह 05:00 बजे से जन आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08696 रांची - बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/04/2023 को रद्द रहेगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स में चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया प्रशस्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में 173 चिकित्सा पदाधिकारियों, 257 सीएचओ आयुष और 22 सीएचओ एएनएम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.

Jharkhand Breaking News Live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने  दिया ये आश्वासन
Jharkhand breaking news live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया ये आश्वासन 2

हजारीबाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया टोल प्लाजा जाम

हजारीबाग : कांग्रेस के बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने राहुल गांधी के कथित केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उत्पीड़न, बढ़े तौलटेक्स व मंहगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जीटी रोड पर बरही रसोइया धमना टोल प्लाजा को जाम कर दिया. इसके चलते टोल प्लाजा अस्त व्यस्त हो गया है. जीटी रोड पर सैकड़ो वाहन जाम में फसे रहें. जाम दिन में करीब 11.30 से 01.15 बजे रहा.

Jharkhand Breaking News Live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने  दिया ये आश्वासन
Jharkhand breaking news live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया ये आश्वासन 3

गुमला पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, तीन बैग बरामद

गुमला पुलिस ने बस पड़ाव से एक युवक को हिरासत में लिया है. तीन बैग भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बैग जब्त कर गुमला थाना में रखा है. अभी बैग को सील कर रखा है. गुमला थाना की पुलिस आइटी के लोगों व मजिस्ट्रेट की निगरानी में बैग को खोला जाएगा. इसलिए बैग को अभी सील कर रखा गया है. हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार की है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बैग में पैसा भरा हुआ है.

चंदवा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत

चंदवा में स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया है.

रिम्स में नये उपकरणों का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में नये उपकरणों का लोकार्पण किया. बता दें कि सिंगल प्लेन, बाईप्लेन कैथलैब और 4डी इको मशीन का उद्घाटन किया गया.

Jharkhand Breaking News Live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने  दिया ये आश्वासन
Jharkhand breaking news live: होड़ोपैथी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया ये आश्वासन 4

साहिबगंज जिला खनन कार्यालय में ईडी की रेड, मंडरो सीओ को भी बुलाया

साहिबगंज में जिला खनन कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड मारी है. थोड़ी देर पहले आरएस पांडेय के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के कार्यालय में पहुंची. कागजातों की जांच शुरू की गयी. मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है.

पलामू से पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

पलामू से पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को जख्मी हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक पलामू के पांकी बॉर्डर से हुई है गिरफ्तारी. थोड़ी देर में पुलिस कप्तान की प्रेस ब्रीफिंग होगी.

कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक जाम

पश्चिम बंगाल के खेमासोली में रेलवे ट्रैक और हाईवे दोनों अनिश्चित काल के लिए जाम, कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में सड़क और ट्रैक पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. आर पार की लड़ाई बताया गया है. हावड़ा मुंबई रूट की सभी ट्रेनें रद्द है. करोड़ों के नुकसान की आशंका बताई जा रही है. बंगाल सब्जी, दूध, छेना, मछली,फूल पोल्ट्री मुर्गी आदि का कारोबार ठप पड़ गया है.

रांची में एसडीएम ने बिरसा मुंडा जेल का किया औचक निरीक्षण

रांची : आज सुबह एसडीएम दीपक दुबे के नेतृत्व में होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल औचक निरीक्षण किया. मौके पर सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय, सिटी डीएसपी रांची दीपक कुमार ,सदर डीएसपी प्रभात बरवार, साइबर डीएसपी यशोधरा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.

गिरिडीह में एक चालक ने दूसरे को ट्रक से रौंदा, एक की मौत

तिसरी. तिसरी थाना इलाके के तिसरी पुल के समीप आज सुबह दो ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया और एक चालक ने दूसरे ट्रक चालक से क्षतिपूर्ति की मांग करने लगा और ट्रक के सामने खड़ा हो गया. इसके बाद दूसरे ट्रक चालक ने ट्रक के सामने खडे चालक के ऊपर ट्रक चढ़ा दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

लातेहार के चंदवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जय भारत सत्याग्रह जारी

चंदवा : राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जय भारत सत्याग्रह जारी है. इसी कड़ी में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार की सुबह स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में जमा हुए. यहां से सभी लोग एनएच -75 स्थित मूडमा टोल प्लाजा के लिए कूच कर गए. यहां आज टोल प्लाजा जाम करने का कार्यक्रम आयोजित है. कार्यक्रम में लातेहार, बालूमाथ, हेरहँज एवं चंदवा प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

ठाकुरगांव में तीन लोगों को जलाकर की हत्या

ठाकुरगांव: बगदा में तीन लोगों जलाकर हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन कर रही है.

गढ़वा में पेड़ से लटका मिला शव

गढ़वा के केतार, राजघाटी के सिधवादह जंगल में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई है. फांसी लगाने पर संसय बना हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है.

सीएम हेमंत सोरेन आज रिम्स में नये उपकरणों का करेंगे उद्घाटन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में आयोजित होनेवाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह विभिन्न विभागों में स्थापित नये उपकरणों का लोकार्पण करेंगे. रिम्स में कार्डियोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग में दो कैथ लैब, दो 4डी इको कार्डियोग्राफी, एक 128 स्लाइस सिटी स्कैन, तीन अल्ट्रासाउंड मशीन जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाये गये हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री रिम्स में नवनिर्मित एकेडमिक भवन का उदघाटन करेंगे और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

केरेडारी कोल परियोजना में खनन कार्य का हजारीबाग डीसी करेंगी उद्घाटन

केरेडारी (हजारीबाग) : एनटीपीसी के केरेडारी कोल खनन परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन बुधवार को किया जायेगा. एनटीपीसी और एमडीओ कंपनी बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड ने तैयारी पूरी कर ली है. उद्घाटन समारोह में डीसी नैंसी सहाय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी. कोयला खनन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, एसपी मनोज रतन चोथे, शिवम श्रीवास्तव (एचओपी-पीबीसीएमपी), अनीश जैन (एचओपी-सीबीसीएमपी), के चंद्रशेखर (एचओपी-बादाम), पंचायत समिति प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया पांडु सकीबा खातून, मुखिया बेंगवरी बेली कुमारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. मालूम हो कि केरेडारी कोल खनन परियोजना में केरेडारी, बालेदेवरी, पगार, काबेद, पांडु, तरहेसा, बसरिया, बेंगवरी गांव की जमीन का अधिग्रहण हुआ है.

रघुनाथ महतो का आज शहादत दिवस

रांची : आजसू पार्टी की ओर से राज्य में पांच अप्रैल को रघुनाथ महतो का दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान आजसू पार्टी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है. पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि रघुनाथ महतो अंगरेजी हुकूमत के विरुद्ध प्रथम संगठित विद्रोह के महानायक रहे हैं. वह चुआड़ विद्रोह के महानायक रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानियों एवं आंदोलनकारियों को सम्मान देने को लेकर हमारी पार्टी हमेशा से मुखर रही है. डॉ भगत ने कहा कि रघुनाथ महतो की शहादत स्थल लोटा-किता में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो शहादत स्थली के सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे तथा शहीद परिवारों को सम्मानित भी करेंगे.

हजारीबाग के सदर और दारू प्रखंड में दो घंटे नहीं रहेगी बिजली

हजारीबाग : सदर और दारू प्रखंड में पांच अप्रैल की सुबह आठ से दस बजे तक बिजली बंद रहेगी. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार ने बताया कि 33 केवीए डेमोटांड़, सिलवार और कव्वालू सब स्टेशन में मरम्मति का कार्य किया जायेगा. इस दौरान डेमोटांड़ इंडस्ट्रीयल व आसपास के क्षेत्र, सिलवार, अमृतनगर, डूमर, सरौनी चुटियारो, पोता, गुरहेत, मेरू, अमनारी, दारू प्रखंड के झुमरा, रामदेव खरिका, जिंनगा, कव्वालू, हरली, दारू ईरगा, टाटीझरिया की बिजली बाधित रहेगी.

कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर रेलवे ने 69 ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया

जमशेदपुर : कुड़मी को एसटी (अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर कुड़मी समाज इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. पश्चिम बंगाल के खेमासोली स्टेशन के पास मंगलवार रात 12 बजे से कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन जाम शुरू होगा. इसे लेकर 69 ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है. स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इस आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग और कोलकाता-बहरागोड़ा सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित होगा. मंगलवार दोपहर से आंदोलनकारी खेमासोली पहुंचने लगे थे. दोपहर को खेमासोली में समाज के करीब 100 लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. इनका नेतृत्व राजेश महतो, वीरेंद्र महतो, कौशिक महतो, अभिजीत महातो व अन्य कर रहे थे. बताया गया कि रेल मार्ग रात 12 बजे से बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान रेल ट्रैक पर कुड़मी समाज के लोग बैठ जायेंगे.

ये ट्रेनें की गयीं रद्द

1. पुरुलिया-हावड़ा

2. धनबाद-टाटा

3. टाटा-खड़गपुर

4. खड़गपुर-झाड़ग्राम

5. टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

6. टाटा-दानापुर (अप-डाउन)

7. टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल (अप-डाउन)

8. आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली-हल्दिया ट्रेन

9. खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल (अप-डाउन)

10. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

11. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

12. टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर (अप-डाउन)

13. हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन

14. झाड़ग्राम-खड़गपुर ट्रेन

15. घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस

ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट

1. लोकमान्य तिलक मुंबई-शालिमार ट्रेन

2. हावड़ा-मुंबई दुरंतो

3. मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस

4. दिल्ली-संतरागाछी ट्रेन

5. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी

6. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

7. दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

8. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

9. कांटाबाजी टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस टाटा तक ही चलेगी

इससे जुड़ी खबरें यहां पढ‍़ें.

Indian Railways News: बंगाल में रेल राेको आंदोलन का झारखंड में दिखेगा असर, यहां जानें ट्रेनों का स्टेट्स

झारखंड डीजीपी आज 5 जिलों के क्राइम की करेंगे समीक्षा

रांची : झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह बुधवार को पांच जिलों के संगठित अपराध की समीक्षा करेंगे. इसके तहत जमशेदपुर, धनबाद, लातेहार, पलामू और रामगढ़ जिले के अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा- निर्देश देंगे. यहां पढ़ें विस्तार से.

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार आज 5 जिलों की संगठित अपराध की करेंगे समीक्षा, देंगे कई निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें