25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में चिराग ने पैर छूकर लिया नीतीश कुमार का आशीर्वाद

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में चिराग ने पैर छूकर लिया नीतीश कुमार का आशीर्वाद

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव के परिवार की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि आयोजन में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया है.

भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के कुख्यात गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राहुल राय को हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामला धोबहा ओपी का है, जहां पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को कल गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल राय अपने कुछ साथियों के साथ एक बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है. तभी पुलिस अधीक्षक ने एएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर राहुल कुमार को हथियार के साथ धर दबोचा.राहुल कुमार भोजपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में कई कांडों का फरार कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है.

हावड़ा-कटिहार ट्रेन में 16 किलो चांदी के आभुषण जब्त, रेलवे ने आयकर विभाग को दी सूचना

हावड़ा-कटिहार ट्रेन में 16 किलो चांदी के आभुषण जब्त किया गया है. इस बात की सूचना रेलवे पुलिस ने आयकर विभाग को दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास इस आभूषण की रसीद नहीं थी.

बिहारशरीफ हिंसा पर EOU की बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नालंदा जिले के बिहारशरीफ हिंसक झड़प के बाद EOU की बड़ी कार्रवाई हुई है. EOU ने पांच ने लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रालोजपा 28-30 अप्रैल तक राजगीर में करेगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राजगीर में रालोजपा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28-30 अप्रैल तक किया जाएगा. इसमें प्रदेश में संगठन की मजबूती पर चर्चा की जाएगी.

पटना के लोयला स्कूल के सामने ढ़ाबे में लगी आग

पटना के लोयला स्कूल के सामने एक ढ़ाबे में आग लग गयी है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग ढ़ाबे से सिलेंडर को निकालने की कोशिश में लगे हैं. जबकि, दमकल कर्मियों को सूचना दे दी गयी है.

बक्सर में मालगाड़ी हुई बेपटरी, डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित

बक्सर के डुमरांव में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी है. इससे डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि कई ट्रेनें लेट हो गयी है. मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतरे हैं. रेलवे अधिकारी परिचालन दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

इफ्तार पार्टी पर सियासत गरमायी

बिहार के सियासी गलियारे में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर सियासत भी गरम है. उपेंद्र कुशवाहा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

तीन बच्चों को नदी में फेंककर खुद भी कूदी मां

खगड़िया में एक महिला ने तीन बच्चों को नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी. बेगूसराय सीमा पर बूढ़ी गंडक नदी में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को नदी में फेंक दिया और खुद भी कूद गयी. अभी तक किसी का अता-पता नहीं चला है.

अधिकारियों के घरों में चोरी करने वाला धराया

मध्यप्रदेश में पदस्थापित आइपीएस अधिकारी के घर चोरी करने वाले शातिरों को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आइपीएस अधिकारी के माता पिता राजीव नगर के अशोकपुरी में रहते हैं. 14 फरवरी को शातिरों ने उनके घर में चोरी कर ली थी. मामले में पुलिस ने हवाई अड्डा क्षेत्र के रवि कुमार, समनपुरा के सद्दाम और पीरबहोर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी कारीगर लल्लू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

नागभीड़ में रुकेगी डॉ एमजीआर एक्सप्रेस

पटना. पूमरे की ओर से कई ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर ठहराव किया गया है. गाड़ी संख्या 12389/12390 गया-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रलगया एक्सप्रेस का नागभीड़ स्टेशन पर 9 अप्रैल से अगले 6 माह के लिए 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमले का प्रयास

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मोतिहारी से अपने काफिले संग लौट रहे थे. इसी दौरान देवरिया थाना क्षेत्र में एक युवक काफिले के सामने हाथ में लाठी लेकर खड़ा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने काफिले की गाड़ियों पर लाठी से हमला शुरू कर दिया. हालाकि पुलिस हमले की बात को गलत बता रही है. गाड़ी के आगे खड़े युवक को काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया और वो नित्यानंद राय की गाड़ी तक नहीं पहुंच सका. मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया.

आज आरा आएंगे राज्यपाल, तैयारी पूरी

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के रविवार को आरा दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई. चौराहों से लेकर कार्यक्रम स्थल के इर्द गिर्द भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. महामहिम का आगमन गजराजगंज थाना क्षेत्र के बमपाली ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में होने वाला है. महामहिम निशुल्क स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन 11.30 बजे करेंगे.

मधेपुरा में आपसी लड़ाई में चली गोली, युवक जख्मी

मधेपुरा. जिला मुख्यालय वार्ड दस पुरानी बाजार में आपसी विवाद में गोलीबारी की गयी, जिससे एक युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जख्मी युवक सदर थाना क्षेत्र के अशोक राम के पुत्र आकाश राय ने बताया कि बमबम ने गोली चला दी. इस बाबत सदर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

गोविंदपुर की पूर्व विधायक गायत्री देवी का निधन

बिहार के नवादा जिले की राजनीति में सक्रिय रहने वाली पूर्व विधायक गायत्री देवी का निधन हो गया. पटना में उन्होंने आखिरी सांस ली. गायत्री देवी नवादा के गोविंदपुर से विधायक रहीं.

बगहा में ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत

पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक तेंदुआ रेलवे ट्रैक पर आ गया. जिससे ट्रेन की चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हो गयी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

बिहार में इफ्तार को लेकर सियासत गरम

बिहार में इफ्तार को लेकर सियासत गरम है. जदयू के बाद अब राबड़ी आवास पर लालू परिवार की ओर से इफ्तार की दावत दी जा रही है. वहीं इफ्तार पार्टी को लेकर भाजपा ने महागठबंधन के नेताओं की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं.

सुशील मोदी का तेज प्रताप पर हमला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव पर हमला बालते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किया, उससे बिहार की छवि खराब हुई. मंत्रियों के अमर्यादित आचरण और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया.

बिहारशरीफ में इंटरनेट शुरू, 8 ने किया सरेंडर

बिहारशरीफ. रामनवमी शोभायात्रा में हुए उपद्रव के नौवें दिन शनिवार को शहर समेत पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी. वहीं, उपद्रव मामले में नामजद आठ आरोपितों ने सरेंडर कर दिया है. शनिवार को नालंदा पुलिस ने फरार आरोपितों के घरों पर कुर्की- जब्ती शुरू की थी. इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला प्रमुख कुंदन कुमार समेत आठ आरोपितों ने सरेंडर कर दिया. एक आरोपित ने पटना में सरेंडर किया.

सासाराम में इंटरनेट सेवा फिर बहाल

रोहतास जिले में रामनवमी के जुलूस के दूसरे दिन यानी 31 मार्च को हुए उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को शनिवार को हटा लिया गया. अब लोगों की दिनचर्यापटरी पर लौट आयी है. घर से बाजार तक लोगों की चहलकदमी बढ़ गयी है. 176 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने पर लोगों ने कहा कि भगवान व खुदा न करे कि ऐसा दिन दोबारा आये. सबकुछ ठप हो गया था.

5 जिलों में नए एसपी , पटना ट्रैफिक एसपी भी बदले गए

1. वैशाली- रवि रंजन कुमार

2. सीतामढ़ी -मनोज कु तिवारी

3. प चंपारण- डी अमरकेश

4. सहरसा- उपेंद्र नाथ वर्मा

5. सुपौल -शैशव यादव

6. पटना ट्रैफिक -पूरण कुमार झा

गिरे कपड़े को उठाने के दौरान खिड़की से गिरी महिला, मौत

पटना. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र केसरी नगर स्थित एक पांच तल्ले मकान के तीसरे तल्ले की खिड़की से गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक महिला मालती देवी खिड़की के बाहर गिरे एक कपड़े को निकालने की कोशिश कर रही थी. खिड़की में ग्रिल नहीं लगा था.

बिहार में डीएम और एसपी का तबादला

बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सूबे के 15 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी का तबादला हो गया. अमित पांडेय को खगडिया का डीएम बनाया गया है. वहीं अमित रंजन को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. पूरण कुमार झा अब पटना के नए ट्रैफिक एसपी बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें