22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : पश्चिम बंगाल में खुले मैदान में दस्तावेजों में लगाई आग, सीबीआई ने नमूने एकत्र किए

Breaking News Live updates: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में अबतक 180 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मानखुर्द इलाके में एक स्क्रैप कंपाउंड में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

पश्चिम बंगाल : खुले मैदान में दस्तावेजों में लगाई आग, सीबीआई ने नमूने एकत्र किए

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आंशिक रूप से जले हुए कुछ दस्तावेजों को एक खुले मैदान से बरामद कर लिया. अधिकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों द्वारा इन दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया था.

पीएनबी घोटाला में पीएमएलए कोर्ट से नीरव मोदी के करीबी को मिली बेल

मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष परब को मंगलवार को जमानत दे दी. परब मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड में उप महाप्रबंधक (वित्त) था और उसे अप्रैल 2022 में मिस्र के काहिरा से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था. विशेष पीएमएलए न्यायाधीश एस एम मेंजोंगे ने परब की जमानत याचिका यह कहते हुए स्वीकार कर ली कि जमानत अर्जी से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी अपराध की आय का लाभार्थी नहीं था. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी से मुंबई में ब्रैडी हाउस शाखा के उसके अधिकारियों को रिश्वत देकर गारंटी पत्र (एलओयू) और विदेशी साख पत्र (एफएलसी) का उपयोग करके 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

भाजपा और 'आप' नेताओं में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू

दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए एक प्रस्ताव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है और दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे की कड़ी आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं.

रूस में प्रतिपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी के खिलाफ नया केस

मास्को ने रूस के प्रतिपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी के खिलाफ एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया. समाचार एजेंसी एएफपी के एक ट्वीट के अनुसार, प्रतिपक्ष के नेता की प्रवक्ता ने कहा कि वे पिछले नौ साल से जेल की सजा काट रहा है.

भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई के समर्थन में उतरे मूरसवीर मठ के महंत

कर्नाटक के मूरसवीर मठ के गुरुसिद्ध राजयोगिंद्र स्वामी ने कहा कि सभी लिंगायत भाजपा का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब भी हमारा समुदाय भाजपा का समर्थन करेगा. हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार महेश तेंगिंकाई ने मंगलवार को मठ में उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की.

बंगाल में ममता बनर्जी का जादू पड़ गया फीका- अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सीएम ममता बनर्जी का जादू फीका पड़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. समय बीतने के साथ ममता बनर्जी का यह भ्रम दूर हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की राजनीति या तो झूठ बोलने या वादा करने और सीन से गायब हो जाने की राजनीति है या बस पूरी तरह से आकर बर्तन हिलाने की राजनीति है. राहुल गांधी वही हैं, जो राहुल गांधी हैं. मुझे लगता है कि वह आएंगे, कुछ भाषण देंगे और निकल जाएंगे. 13 मई को जनादेश बीजेपी के लिए निर्णायक होगा.

मनीष सिसोदिया की बेल पर अदालत का आदेश सुरक्षित, 26 को फैसला

दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित ईडी के एक मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा है. आदेश की घोषणा 26 अप्रैल को शाम 4 बजे की जाएगी.

एनसीपी में बगावत और बीजेपी के साथ जाने वाली खबर को अजित पवार ने किया खारिज

महाराष्ट्र एनसीपी नेता अजीत पवार ने एनसीपी छोड़ने की अफवाहों पर कहा, मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं. अब, सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए.

स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग, कॉकपिट में अचानक जल उठी फायर लाइट

स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. क्योंकि कॉकपिट में आग लगने की चेतावनी वाली लाइट जल रही थी. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, आग या धुएं का कोई निशान नहीं पाया गया.

एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की बात को किया खारिज

अजित पवार के कथित विद्रोह की अटकलों के बीच पार्टी नेता अजीत पवार के साथ बैठक के बाद एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने कहा, दादा 'एनसीपी के साथ हैं, उन्होंने किसी और के साथ चर्चा नहीं की है.

बीजेपी नेता आर अशोक करेंगे नामांकन, अरुण सिंह ने कहा- लोगों का मिल रहा समर्थन

भाजपा कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, बीजेपी नेता और कर्नाटक के मंत्री आर अशोक अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं और यहां भारी भीड़ जमा हो गई है. इससे पता चलता है कि बेंगलुरु की कनकपुरा विधानसभा सीट के लोग उन्हें डीके शिवकुमार की जगह चाहते हैं.

कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने आर अशोक के लिए किया रोड शो

कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने रोड शो करते हुए कहा, हमें कनकपुरा के लोगों का जबरदस्त समर्थन है, वे चाहते हैं कि आर अशोक उनके विधायक बनें. वह सहज अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

सीबीआई ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को फ्रेश नोटिस जारी किया

सीबीआई ने टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को एक नया नोटिस जारी किया है. दो दिनों पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी.

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है.

फिजी में महसूस किये गये भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पैमाने पर तीव्रता 6.3

फिजी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया, फिजी में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप 10:01:43 (UTC+05:30) पर आया. जिसका केंद्र 569 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है.

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को सीएए विरोधी प्रदर्शन मामले में मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के संबंध में ट्रायल कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार ट्रायल पूरा होने तक जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया.

मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मुंबई के पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है, मंडला इलाके में घाटकोपर-मानखरुद लिंक रोड पर एक मंदिर के पास स्थित कबाड़ निगम के गोदाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आग लग गई.

अमेरिका ने सूडान के जनरलों से बात की, युद्धविराम का किया आह्वान

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के जनरलों से बात की है. और युद्धविराम का आह्वान किया है.

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बोले अनुराग ठाकुर, माफिया को नेताओं का मिलते रहा है संरक्षण

अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या की विपक्ष की आलोचना पर अनुराग ठाकुर ने कहा, यही माफिया नेता और आम लोगों पर हमला करते थे, उन्हें मारते थे व लूटते थे, तो किसी भी राजनेता को इसके खिलाफ बोलते हुए कभी नहीं सुना, क्योंकि वे (राजनेता) उनके (माफिया) घरों में जाते थे. माफियाओं को वैसे ही राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है. सवाल यह है कि वे माफिया के लिए क्यों बोलते हैं?.

सूडान में संघर्ष में 180 से अधिक लोग मारे गए

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में अबतक 180 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

मुंबई के मानखुर्द में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

मानखुर्द इलाके में एक स्क्रैप कंपाउंड में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें