लाइव अपडेट
घूस लेते चतरा के दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड
चतरा : लावालौंग थाना के एएसआई नागेश्वर पंडित और मुंशी द्वारा समझौता कॉपी देने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने इस मामले का जांच किया. इधर, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भरी गांव निवासी सूरज कुमार रवि ने बहन के साथ मारपीट की हुई घटना को लेकर 17 अप्रैल को लावालौंग थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा था कि उसकी बहन का ससुराल सौरू नावाडीह है. ससुराल वालों पर बहन के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने 18 अप्रैल को दोनों पक्षों को थाना बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुूआ. समझौता कॉपी देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी थी. पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर कई संगठन के लोगों ने रिश्वत लेने का विरोध किया.
इस साल का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को लगेगा, देवघर में नहीं दिखेगा कोई असर
देवघर : साल का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को लग रहा है. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्यग्रहण को खगोलीय घटना से देखा जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण को अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्यग्रहण लगता है, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई राशियों पर इसका सकारात्मक, तो कई राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव होता है. वैसे तो यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस बात की जानकारी बाबा मंदिर ईस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने दी. यहां असर नहीं होने के कारण मंदिर में भी किसी तरह का कोई बदलवा नहीं होगा. पूर्व की तरह यहां पूजा-पाठ अनव्रत चलते रहेगा. पंडित जीम के अनुसार, साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को प्रातः काल 7:04 पर लग रहा है और दोपहर 12:30 तक रहेगा.
ईडी ने बीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ की संपत्ति किया सीज
रांची : ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित 39.28 करोड़ की संपत्ति ईडी ने सीज कर लिया. इन संपत्तियों में दिल्ली, जमशेदपुर और रांची में फार्महाउस, बंगला और जमीन शामिल है.
जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों की रिमांड 5 दिन और बढ़ी
रांची : सेना जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार एक सीआई और छह जमीन दलालों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में हाजिर किया गया. इस दौरान पूछताछ के लिए कस्टडी बढ़ाने की मांग की गयी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सातों आरोपियों की पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी है.
CM हेमंत सोरेन से अभिनेत्री नीतू चंद्रा और CCL अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने की भेंट
रांची : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर नीतू चंद्रा और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर श्री प्रसाद ने सीसीएल की परियोजनाओं में प्रोडक्शन और डिस्पैच में राज्य सरकार से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सीसीएल ने 90 मिलियन टन कोयला उत्पादन का जो लक्ष्य रखा है, उसमें भी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद जताई.
बोड़ाम में अधेड़ व्यक्ति पर तलवार से जानलेवा हमला
बोड़ाम थाना क्षेत्र के जोबा गांव में मंगलवार की रात को अपने घर के आंगन में बैठा एक व्यक्ति पर उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में बुरी तरह से घायल को ग्रामीणों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि झड़े टुडू के साथ मामूली विवाद में उसके चचेरे भाई हलधर टुडू (55 वर्ष) ने रात करीब 9 बजे उसके घर जाकर सिर पर तलवार से प्रहार कर दिया.
मुख्यमंत्री आवास में दावत ए इफ्तार आज
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पवित्र रमजान के मौके पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया है. शाम 5:30 बजे से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्य सरकार के कई मंत्री विधायक व अधिकारी मौजूद रहेंगे.
झारखंड कांग्रेस का समाहरणालय घेराव कार्यक्रम रद्द
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय घेराव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. ये निर्णय झारखंड बंद को देखते हुए लिया गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ ये कार्यक्रम निर्धारित किया था.
आजसू की बैठक आज
आजसू पार्टी की बैठक बुधवार को सुबह नौ बजे से हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में होगी. इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो करेंगे. बैठक में सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत के मुताबिक पूरे अप्रैल माह पार्टी न्याय माह के रूप में मना रही है. कई कार्यक्रम किये जायेंगे.