लाइव अपडेट
भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीट पर महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम महापौर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को टिकट मिली है. मंगलेश चिकित्सा क्षेत्र के साथ- साथ समाज सेवा में भी अपनी दखल रखते हैं . गोरखपुर अनारक्षित सीट है. प्रयागराज से महानगर अध्यक्ष उमेश चंद्र पर पार्टी ने भरोसा जताया है. अनारक्षित सीट वाराणसी अशोक तिवारी को टिकट दिया गया है. वह भाजपा संगठन में क्षेत्रीय मंत्री हैं .
अतीक - अशरफ की गोली मारने वालों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा
अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने रविवार की शाम को कोर्ट में पेश किया था. तीनों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन भी दिया था.
सीएम आवास पर मीडिया प्रतिबंधित, सुरक्षा को लेकर लिया निर्णय
लखनऊ. मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया कर्मियों के जाने पर रोक लगायी गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से यह रोक लगाने की बात सामने आयी है. किसी भी मंत्री के आवास पर जाने की भी अनुमति नहीं है. मीडिया कर्मी अब कालिदास मार्ग पर मंत्रियों के आवास के आसपास नहीं जा सकेंगे.
कानपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा नहीं होगी, अनुमति रद्द
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कानपुर में होने वाली हनुमान कथा निरस्त कर दी गयी है. उपजिलाधिकारी मैथा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिला में धारा 144 लागू होने तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल न होने को आधार बनाते हुए कथा की अनुमति को निरस्त किया है. हनुमान कथा गांव रंजीतपुर में होनी थी.
अतीक अहमद- अशरफ की हत्या की जांच को रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन
अतीक अहमद- अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन कर दिया गया है. सुबेश कुमार सिंह सेवानिवृत्त डीजीपी और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी इसके सदस्य होंगे.
बरेली के बारादरी इलाके में फ्लोर मिल में भीषण आग लगी
बरेली के बारादरी इलाके में मिल में भीषण आग लगी है. फ्लोर मिल में आग लगने भारी नुकसान हुआ है. आसपास के इलाकों में फैल रही आग को रोकने के लिए दमकल बुलाई गयी हैं. स्थानीय लोग भी अपने स्तर से आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.
अतीक - अशरफ के हत्यारों की कोर्ट में होगी पेशी
अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले लवलेश, अरुण और सोनू को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस तीनों हमलावरों की रिमांड के लिए कस्टडी मांगेगी.
बमबाज गुड्डू मुस्लिम नासिक से गिरफ्तार
उमेश पाल हत्याकांड में फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ लिया गया है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ट्रेस करके नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में 13 अप्रैल को बच निकला था. एसटीएफ लगातार उसका पीछा कर रही थी. यूपी पुलिस ने हालांकि उसकी गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
भाजपा ने नगर निकायों के प्रत्याशियों की सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकायों के उम्मीदवारों की 8 जिला में 33 नगर पालिका अध्यक्षों की सूची जारी की दी है.
सपा ने गाजीपुर नगर निकाय चुनाव के लिए घोषित की प्रत्याशियों की सूची
गाजीपुर नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है. आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर से दिनेश यादव को तो रइस अंसारी को नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद से वहीं नगर पालिका परिषद जमानियां से बीना यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं नगर पंचायत की बात करें तो बहादुरगंज से रेयाज अहमद अंसारी को तो वहीं सैदपुर से सरिता सोनकर प्रत्याशी बनाया है. नगर पंचायत दिलदारनगर से अजय गुप्ता तो सादात से सुमन को प्रत्याशी घोषित किया है. नगर पंचायत जंगीपुर से नेहा गुप्ता प्रत्याशी बनाया है.
आजमगढ़ में घर में सो रहे पति-पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या
आजमगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धंदारी में घर में सो रहे पति-पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई. यह निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई है. ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.
अलीगढ़: AMU में कुत्तों ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर मौत
अलीगढ़ में मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के सिविल लाइन इलाके में कुत्तों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दे कि सुबह पार्क में बुजुर्ग टहलने निकले थे इस दौरान 7 कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. बुजुर्ग को खींच-खींचकर मौत के घाट उतारा दिया, जिससे मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बस्ती में विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिला
बस्ती में गौर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड में विवाहिता का फंदे से लटकता शव घर में मिला है. मायके पक्ष ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज न मिलने पर हत्या कर शव को फंदे में लटका दिया है.
एसटीएफ ने नासिक में डाला डेरा, गुड्डू मुस्लिम की तलाश में हो रही छापेमारी
यूपी STF की टीम गुड्डू मुस्लिम की तलाश में महाराष्ट्र के नासिक पहुंची है. नासिक में गुड्डू मुस्लिम की दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी जारी है, यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन का पता चला है. गुड्डू मुस्लिम के नासिक में होने की इनपुट मिली थी.
निकाय चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी आज जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि 10.30 बजे भूपेंद्र चौधरी और नड्डा के बीच बैठक होगी, संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे. बैठक में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. नड्डा से मुलाकात के बाद भाजपा के तरफ से प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी.
मैनपुरी में वृद्ध की इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन से मौत
मैनपुरी में कस्बा घिरोर के गोल चक्कर में वृद्ध की इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन दिए जाने से मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा वृद्ध को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे कि उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने झोलाछाप के क्लीनिक पर हंगामा किया.
बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर निर्मम हत्या
बांदा में गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में 4 लोगों की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि दो महिलाएं, एक बच्चा और एक बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
सम्भल में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की हुई मौत
सम्भल के बनिया ठेर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत हो गई है. किशोर के पिता ने सौतेली मां पर आरोप लगाया है. पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है.
प्रयागराज की घटना के बाद आजमगढ़ में अलर्ट जारी
आजमगढ़ शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. एसपी अनुराग आर्य देर रात भारी फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को 24 घंटे अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए.
सुब्रत पाठक बोले- अतीक-अशरफ की हत्या निराशाजनक, इसकी जांच हो
अतीक-अशरफ की हत्याकांड पर कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बयान जारी कर कहा कि बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की यूं हत्या निराशाजनक है और इसकी जांच होनी चाहिए, जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. इनके आतंक का साम्राज्य चरमरा गया है.