लाइव अपडेट
भोजपुर में पुलिस को बेहोश मिली युवती, इलाज के दौरान हुई मौत
भोजपुर जिले के संहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गांव के समीप से पुलिस ने एक युवती को अचेत अवस्था मे बरामद किया. पुलिस ने उक्त युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार युवती के जेब से सल्फास की गोली बरामद हुई है. जांच पड़ताल के क्रम में युवती चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अरवल में ट्रक ने युवक को कुचला, आक्रोशिक लोगों ने गाड़ी में लगायी आग
अरवल में एक ट्रक ने युवक को कुचल दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि घटना NH-139 पर हुई है.
मधुबनी के बेनीपट्टी थाना के फुलबरिया गांव में आग लगने से कई घर जलकर राख
मधुबनी के बेनीपट्टी थाना के फुलबरिया गांव में आग लगने से कई घर जलकर राख. हादसे में एक बच्चा भी झुलसा.
दरभंगा में 200 घरों में लगी आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची
दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड के छतौना गांव में करीब 200 घरों में आग लग गयी है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं.
पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, कई छात्र जख्मी
पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत. जमकर हुई मारपीट. घटना में कई छात्र जख्मी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को कंट्रोल किया.
वैशाली में ऑनर किलिंग, मां-बाप ने गला घोटकर दो बेटियों को मारा
वैशाली जिले के हाजीपुर में सगी बहनों की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. माता-पिता ने ही अपनी बेटियों की हत्या कर दी है. मामला सराय थाना क्षेत्र के मणि भकुरहर गांव का है. दोनों बहनें नरेश भगत और रिंकू देवी की 18 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी एवं 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी थी.
राज्य में आज से शुरू हुई जाति गणना, नीतीश कुमार ने दर्ज कराया आकंड़ा
राज्य में जाति गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आकड़ा अपने पैतृक आवास पर जाकर दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद् में लगातार इसे लेकर मांग की जा रही थी. मगर हमने शुरू की. केंद्र सरकार दस साल में जनगणना कराती थी. मगर, ये पहली बार है कि जनगणना में इतना वक्त लग रहा है.
मधेपुरा में शिक्षक की हत्या
मधेपुरा में एक शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. एक कार्यक्रम में शरीक होकर शिक्षक लौट रहे थे और घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग उनपर कर दी. घटना ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मृतक की पहचान बभनगामा महेश गांव निवासी योगेंद्र राम के पुत्र शिव सक्सेना के रूप में की गयी है.
भागलपुर में युवक की हत्या
भागलपुर में एक हत्याकांड से सनसनी फैली है. सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर जानकी भट्ठा में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान आशीष मंडल के रूप में की गयी है जो फरका सबौर का रहने वाला था. भट्ठा में बने झोपड़ी में सोयी अवस्था में उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
अरविंद केजरीवाल पर बोले सीएम नीतीश
बिहार में अरविंद केजरीवाल को जारी समन को लेकर सियासत गरमायी हुई है. हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलकर आए सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी और केजरीवाल की तारीफ की है.
पटना के बेऊर मोड़ पर ट्रक ने युवती को रौंदा
पटना के बेऊर मोड़ पर एक ट्रक ने रोड पार कर रही युवती को कुचल दिया. युवती की मौत मौके पर हो गयी. इस हादसे के बाद मौके पर जमकर लोगों ने हंगामा किया और आगजनी करके सड़क को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतका की पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति के रूप में हुई है.
पूर्वी चंपारण में अबतक 8 लोगों की मौत
पूर्वी चंपारण में चार और लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि किसी जहरीली पेय पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ी और कई लोगों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा अब 8 पहुंच गया है.
औरंगाबाद में जमीन विवाद में हत्या
औरंगाबाद: जमीनी विवाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई .जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए .घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 18 पटवा टोली बम रोड में शनिवार की सुबह करीब 8:45 बजे की बताई जाती है .इस घटना में पटवा टोली बम रोड निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र साव की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र 22 वर्षीय पिंटू कुमार, 24 वर्षीय रवि कुमार व पड़ोसी 38 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता घायल हो गए हैं. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल- बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन के विवाद में मारपीट की यह घटना घटी है .
इराक व तंजानिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में खाते फ्रीज
इराक व तंजानिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पटना के काेतवाली थाने की पुलिस ने दाेनाें कंसल्टेंसी कंपनियों के संचालक, निदेशक और अन्य स्टाफ के खाताें काे फ्रिज करा दिया है. पुलिस की कार्रवाई देख इन जालसाजाें ने पीड़िताें काे पासपाेर्ट भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, एसकेपुरी थाने में जाे केस दर्ज हुआ है, उसमें कंसल्टेंसी के संचालक, निदेशक व अन्य के माेबाइल नंबर, आधार कार्ड व खातों में दिये गये दस्तावेजाें काे खंगाला गया, ताे सभी फर्जी निकले. बिहार, बंगाल, झारखंड के युवकाें से विदेश भेजने के नाम पर लगभग एक कराेड़ की ठगी की है.
अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की हत्या
अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की हत्या अपराधियों ने कर दी. गोलियों से भूनकर अपराधियों ने दिवाकर को मार डाला. वहीं राजद के पूर्व विधायक के बेटे की हत्या का आरोप मृतक की मां ने अपने पति पर ही लगाया है. पढ़िए विस्तार से खबर..
बिहार: RJD के पूर्व विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, पत्नी का आरोप- मेरे पति ने ही शूटरों से मरवाया
बिहार में जातीय जनणगना का दूसरा फेज आज से शुरू
बिहार में जातीय जनणगना के दूसरे चरण का काम आज से शुरू हो रहा है. जनगणना में लगे कर्मी आपके घर पहुंचेंगे और आपसे 17 सवालों का जवाब मांगेंगे. जानिए किन 17 सवालों का जवाब आपसे मांगा जाएगा. इस लिंक पर विस्तार से खबर पढ़ें..
जातीय जनगणना बिहार: आज से इन 17 सवालों का जवाब देने रहें तैयार, ऐप में ऐसे दर्ज होगा कोड..
जातीय जनगणना के लिए पुस्तैनी घर पहुंचे नीतीश कुमार
Jati janganana bihar 2023: बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे फेज का काम आज शनिवार से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित अपने पुश्तैनी आवास पहुंचे हैं. जहां वो जाति आधारित जनगणना (Caste Census Bihar ) के लिए अपनी सभी जानकारियां दर्ज करवायेंगे. उनके साथ परिवार के भी अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की हत्या
बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. दिवाकर का शव औरंगाबाद सीमा क्षेत्र से बरामद किया गया है.
बिहार में जाति गणना का काम आज से
बिहार में जाति गणना का काम शनिवार से आरंभ हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित अपने पुश्तैनी आवास जाकर सभी जानकारियां दर्ज करवायेंगे. दूसरे चरण की इस गणना में राज्य के दो करोड़ 59 लाख परिवारों के समक्ष पांच लाख 19 हजार से अधिक कर्मी जाकर जाति और आय के बारे में जानकारी लेंग
पूर्वी चंपारण में चार लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
पूर्वी चंपारण में चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अलग-अलग जगहों पर हो गयी. सभी मौत संदिग्ध है और जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर में चारो लोगों की मौत हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि जहरीला पेय पदार्थ पीने से ये मौत हुई है.