25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ के पतरातू में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रामगढ़ के पतरातू में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत

रामगढ़: पतरातू पथ संख्या 4 के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दोनों जवानों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफयूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) एवं अरविंद एम के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही सीआईएसफ सीनियर कमांडेंट महेश पारवेल, कमांडेंट वीरेंद्र सिंह समेत सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी व पतरातू थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पीवीयूएनएल अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति में तकनीक के प्रयोग पर व्याख्यान का आयोजन

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका मूल विषय नई शिक्षा नीति में तकनीक का प्रयोग था. इस कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से डॉ लोकेश जिंदल एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ से डॉ लीना मुख्य वक्ता थे. डॉ लोकेश जिंदल ने शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए ब्रांडिंग, टेक्नोलॉजी के सदुपयोग, मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स तथा नई शिक्षा नीति जैसे विषयों को लेकर चर्चा की. डॉ लीना ने आत्म नियंत्रण पर चर्चा की. इस अवसर पर वाणिज्य एवं वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बटेश्वर सिंह एवं डॉ के बी सिंह ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय एवं डॉ प्रणय उपस्थित थे. कार्यक्रम में छात्र और शोधार्थी समेत लीजा, श्वेता, देवव्रत, मेघा, क्षितिज मौजूद थे.

हजारीबाग के मेढी से कोयला उठाव कर रहे मिनी ट्रक समेत 4 टन कोयला जब्त

केरेडारी : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल स्थित मेढी से पुलिस ने कोयला लोड कर रहे मिनी ट्रक को कोयला के साथ जब्त किया. वहीं, पुलिस ने चार टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया है. जब्त कोयला और वाहन को केरेडारी पुलिस ने हेंदेगिर पुलिस पिकेट में सुरक्षित रखा है. केरेडारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कोयला कारोबारियों के अड्डे पर कार्रवाई किया. पुलिस को आते देख कोयला कारोबारी भागने में सफल रहे. बताया गया कि स्टॉक कोयला को कारोबारी मिनी वाहन के माध्यम से रांची के बुढ़मू स्थित ईंट भट्ठे तक पहुंचाने के फिराक में थे. इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गॉडविन केरकेट्टा ने कहा कि कोयला कारोबारी इसे ईंट भट्ठों में खपाने के फिराक में थे. काफी दिनों से कारोबारी कोयला को जमा कर रहे थे. कोयला कारोबारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

ED ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भेजा समन, 21 अप्रैल को हाजिर होने को कहा

रांची : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन भेजा है. जमीन की हेराफेरी मामले में 21 अप्रैल को ईडी के जोनल ऑफिस में आने को कहा है. इस दौरान आईएएस छवि रंजन से जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ की जाएगी. बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

सिमडेगा में 11 वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा (मो इलियास) : बोलबा प्रखंड के अलिंगुड पहाड़ टोली में 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, पहाड़टोली निवासी 55 वर्षीय कलेश्वर सिंह चिरौंजी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इसी क्रम में पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद भी वह पेड़ पर ही लटका रहा. लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग और पुलिस को दिया. विभाग द्वारा बिजली काटने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की तार की चपेट में आने से पांच जानवरों की मौत हो गयी थी.

पलामू में एक अधिकारी सहित तीन कोरोना संक्रमित मिले

मेदिनीनगर : पलामू जिले में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में एक अधिकारी सहित तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये है. पलामू सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि मेदिनीनगर में एक अधिकारी सहित हैदरनगर में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. अधिकारी की स्थिति अच्छी नहीं है. शुरूआती दौर में इन्हें सर्दी और बुखार की शिकायत थी. उन्होंने जांच कराया, तो कोरोना पोजिटिव पाये गये. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में बेहतर सुधार नहीं होने पर रांची रेफर कर दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोरोना जांच शुरू कर दिया गया है. दो दिनों के अंदर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर कोरोना जांच शुरू कर दिया गया. सीएस ने आमलोगों से अपील किया है कि सर्दी व बुखार महसूस होने पर कोरोना का जांच जरूर कराये, ताकि इसका इलाज समय पर किया जा सके. इस तरह की परिस्थिति होने पर चिकित्सकों से जरूर मिले. उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण आमलोगों को परेशानी हो सकती है. घर से जब बाहर निकले तो मास्क पहनकर निकले. वहीं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें. हाथ मिलाने से परहेज करें, ताकि परेशानी से बचा जा सके.

झारखंड कैबिनेट में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, लाह की खेती को मिला कृषि का दर्जा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत पीपीपी मोड पर रांची और जमशेदपुर इंटर स्टेट बस स्टैंड के विकास पर सहमति मिली है. वहीं, लाह की खेती को कृषि का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति दी गई. इस दौरान दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन शोक प्रकट करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा इसे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया.

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

- व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षु अधिनियम 1961 यथा संशोधित 1973 एवं 2014 (Apprentices Act 1961) के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज एवं डिप्लोमा संस्थान में राज्य के उत्तीर्ण (डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त) छात्र जो ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निक अप्रेंटिस के रूप में एक साल का प्रशिक्षण अवधि पूर्ण कर चुके हैं, उन प्रशिक्षुओं से एक अतिरिक्त वर्ष के लिए एडवांस ग्रेजुएट अप्रेंटिंस एवं एडवांस टेक्निक अप्रेंटिस के रूप में कार्य लिए जाने की स्वीकृति दी गई

- केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए राज्य योजना से टॉप अप सहायता के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में नई राज्य योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए स्टेट टॉप-अप योजना के तहत 1299.275 लाख (12 करोड़ 99 लाख 27 हजार 500) रुपये के अनुमानित लागत पर योजना क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में उपलब्ध संशोधित बजट उपबंध के अधीन 245.00 लाख (दो करोड़ 45 लाख) रुपये मात्र के व्यय की स्वीकृति के साथ-साथ आगे के वित्तीय वर्षों में वर्षवार निर्गत प्रशासनिक अनुमोदन एवं विमुक्त केन्द्रांश के आलोक में राज्य योजना से टॉप अप के लिए बजट उपबंध प्राप्त करते हुए योजना कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गई

- खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में धान अधिप्राप्ति योजनान्तर्गत झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय के लिए बैंक ऑफ इंडिया से रुपये 776.00 करोड़ के ऋण लेने पर राज्य सरकार की गारंटी दिये जाने की स्वीकृति दी गई

- झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद नियमावली, 2023 के गठन की स्वीकृति दी गई

- राज्य अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी नर्सिग संस्थानों के लिए 'झारखंड राज्य अंतर्गत नर्सिग संस्थानों के प्रबंधन, नामांकन एवं परीक्षा संचालन नियमावली, 2023' पर स्वीकृति दी गई

- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ एवं 10 अगस्त, 2022 को झारखंड जनजातीय महोत्सव के आयोजन के लिए झारखंड वित्त नियमावली के नियम 235 को शिथिल करते हुए नियम 245 के अंतर्गत M/S Alice Purple Advertising Pvt. Ltd., Mumbai का Event Manager के रूप में मनोनित किया गया प्रक्रिया का घटनोत्तर स्वीकृति एवं महोत्सव पर हुए व्यय की कुल 5,32,11,439 /- (5 करोड़ 32 लाख 11 हजार 439) रुपये मात्र राशि का घटनोत्तर स्वीकृति के लिए निर्गत विभागीय संकल्प संख्या-742, दिनांक 27.03.2023 पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई

- लाह की खेती को कृषि का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति दी गई

- झारखंड सचिवालय सेवा नियमावली, 2010 यथा संशोधित झारखंड सचिवालय सेवा (संशोधन) नियमावली 2021 के नियम-7 (3) में संशोधन की स्वीकृति दी गई

- शेखर कुमार, झाप्रसे (कोटि क्रमांक-125/20, गृह जिला-रांची), तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी, हुसैनाबाद (पलामू) के विरूद्ध विभागीय संकल्प सं०- 5014 (HRMS), दिनांक-09.05.2022 द्वारा अधिरोपित संचयात्मक प्रभाव से दो वेतनवृद्धि पर रोक के दंड को यथावत् रखने की स्वीकृति दी गई

- अवमाननावाद संख्या-612/2022 सोनी कुमारी बनाम के रवि कुमार एवं अन्य तथा संलग्न वादों में दिनांक-15.12.2022 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-01/2017 एवं 02/2017 के प्रसंग में कार्मिक विभागीय संकल्प संख्या-229, दिनांक- 19.01.2022 की कंडिका 4 (ख) के शिथिलीकरण की स्वीकृति दी गई

- झारखंड निजी सुरक्षा अभिकरण नियमावली, 2023 के गठन की स्वीकृति दी गई

- अंतरराज्यीय बस पड़ाव, जमशेदपुर का लोक निजी भागीदारी प्रणाली के तहत विकास के लिए Inter State Bus Terminal & WRD Office-Cum - Commercial facilities के Integrated Project के लिए तैयार Draft Corrigendum पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई

- अंतरराज्यीय बस पड़ाव, रांची का लोक निजी भागीदारी प्रणाली के तहत विकास के लिए Inter State Bus Terminal -Cum-Commercial facilities के Integrated Project के लिए तैयार Draft Corrigendum पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई

- अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड को झारखंड राज्य एनसीसी से संबंधित सभी गतिविधियों के निष्पादन के लिए Head of the Department - State NCC Cell Jharkhand घोषित करने की स्वीकृति दी गई

- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अंतर्गत रोगी धनंजय कुमार सिंह, पिता- राम सुन्दर सिंह, ग्राम - बागबेड़ा, पोo+थाना-बागबेड़ा, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड को कैंसर रोग के ईलाज के लिए निर्धारित सीमा से अधिक राशि प्रदान करने के मामले में मंत्रिमंडल की अनुशंसा प्राप्त कर विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई

- झारखंड राज्य लिपिक/ लिपिक-सह-टंकक/ टंकक/ अन्य लिपिकीय सेवा सम्वर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्तें) (तृतीय संशोधन) नियमावली-2023 के गठन की स्वीकृति दी गई

- झारखंड अवर अभियंत्रण संवर्ग (कनीय अभियंता, सिविल /इलेक्ट्रिक/यांत्रिक) सेवा (संशोधन) नियमावली-2023 की स्वीकृति दी गई

- न्यायाधीशों के सहयोग के लिए विधि अनुसंधानकर्ता/अनुसंधान सहयोगी के रिकॉर्ड खाते पर आधारित मौजूदा मासिक मानदेय 30,000 रुपये में वृद्धि करते हुए 40,000 रुपये स्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई

- झारखंड राज्य समन्वय समिति के माननीय सदस्य का नाम विनोद पाण्डेय के स्थान पर विनोद कुमार पाण्डेय संशोधित किए जाने की स्वीकृति दी गई

- झारखंड विधानसभा सचिवालय में नियुक्तियों एवं प्रोन्नतियों में बरती गई अनियमितताओं के जांच प्रतिवेदन में समाहित जटिल विधि एवं तथ्यों के समाधान के लिए गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.

सिमडेगा में चोरी के आरोपी को 3 साल की सजा, 6 हजार रुपये का लगा जुर्माना

सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा के एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने चोरी के एक आरोपी को दोषी पाते हुए तीन साल की सजा सुनायी तथा छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि केरसई निवासी प्रदीप कुमार नौ जुलाई, 2020 को सुबह लगभग नौ बजे अपने पड़ोसी राज कुमार के घर में घुसकर अलमारी से कुछ निकाल रहा था. इस बीच राज कुमार की मां हेमंती देवी ने उसे देखकर शोर मचायी. शोर सुनते ही आरोपी प्रदीप वहां से भाग गया. सूचना पर राज कुमार घर आया और अपने अलमारी की जांच की. जांच में पाया गया उसके अलमारी से 77,600 रुपये गायब हैं. राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पास में स्थित प्रदीप कुमार की दुकान की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में दुकान में छुपा कर रखे चोरी की राशि को बरामद कर लिया गया. इस मामले में छह गवाह अदालत में पेश किये गये. गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें दी.

खूंटी में वन विभाग ने दो लाख रुपये के लकड़ी के साथ ट्रक को किया जब्त

खूंटी में वन विभाग ने लकड़ी लदे ट्रक को जब्त की है. ट्रक में 76 पीस साल बोटा लदा हुआ था. जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपये के करीब है. वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर कार्यालय परिसर में रखा है. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा ने बताया कि ट्रक सिंहभूम की ओर से रांची की तरफ जा रही था. सूचना के आधार पर गश्ती दल द्वारा उक्त ट्रक को पीछा कर सैदबा-मांरगहादा पथ में जामुनपीड़ी के पास पकड़ा गया. रात होने के कारण अंधेरा का फायदा उठाकर चालक और उपचालक फरार हो गये. उन्होंने बताया कि दल में वनपाल आमूस होरो, कमलेष बिंझिया, शशि कुमार, प्रभात पाढ़ी, अजय होरो, अनिल मांझी, दीपक मुंडू आदि शामिल थे.

Jharkhand Breaking News Live: रामगढ़ के पतरातू में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत
Jharkhand breaking news live: रामगढ़ के पतरातू में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत 1

पहाड़ियों और जंगल में आग लगने से कई हाथी झुंड से बिछड़े

हजारीबाग के आसपास कई पहाड़ियों में आग लग गई है. कुछ जंगलों में भी आग लगी हुई है. इन कारणों से कई हाथी झुंड से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रहे हैं. दो हाथी एनएच 33 हजारीबाग रामगढ़ पथ पर स्थित डेमोटांड टाटा एनार के पीछे लगे बांस के झाड़ियों में है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर रखे हुए है. लोगों से वन विभाग कर्मी लोगो से हाथियों को नही छेड़ने की अपील कर रहे है. दो हाथी सिसामो जंगल में तीन, बासोबार जंगल में चार, केशुरा में दो और बगोदर के निकट जंगलों में 23 हाथी है.

शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में हादसा, चार मजदूर झुलसे

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह - उदनाबाद में स्थित शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में लेडर गाड़ी में आग लग जाने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. आनन - फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला एक मजदूर बबलू कुमार गंभीर रुप से झुलस गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है. घटना के बाबत बताया जाता है कि आज सुबह करीब 10:15 बजे सत्यम फैक्ट्री में 1 दर्जन से अधिक की संख्या में मजदूर लेडर गाड़ी से लोहा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान लेडर गाड़ी में आग लग गयी.

बोकारो के एक मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी

बोकारो में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. आज लगातार तीसरा दिन है और बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में फिर से एक मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पुलिस चोरों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

चांडिल में जंगली हाथियों का आतंक, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड जान-माल की क्षति पहुंचा रही हैं. बीते रात को चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.

तीन इनामी सहित 4 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, चार एके-47 बरामद

रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चार शीर्ष और हार्डकोर नक्सलियों के झारखंड पुलिस के समक्ष चतरा में सरेंडर करने की सूचना है. हालांकि, अब तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को इलाके में सर्च अभियान चलाया. इसमें चार एके- 47 राइफल बरामद की गयी है.

घंटी आधारित शिक्षकों को प्रति माह मिल सकता है 57700 मानदेय

रांची. घंटी आधारित अनुबंध शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी है. सोमवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है. इनको प्रतिमाह 57700 रुपये मानदेय मिल सकता है. वहीं, छह महीने का एक्सटेंशन था, जिसे जेपीएससी की बहाली तक बढ़ाने पर भी निर्णय हो सकता है. स्थायी प्रोफेसर की बहाली में इनको पांच अंक मिलेंगे. शिक्षकों ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट में देने पर सचिव को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें