लाइव अपडेट
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते 'उदय' की मौत
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते 'उदय' की मौत हो गयी है. चीते की मौत के बाद अधिकारी जांच में जुट गये हैं.
Tweet
भारत सरकार सूडान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास कर रही है :विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि , 'सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है सूडान से बाहर निकलना चाह रहे फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए भारत विभिन्न साझेदारों के साथ करीबी समन्वय कर रहा है, विदेश मंत्रालय और सूडान में भारतीय दूतावास सूडानी अधिकारियों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, अमेरिका और अन्य के नियमित रूप से संपर्क में है.'
कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन, बजरंग पुनिया ने किया धरने का ऐलान
कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया, बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली के सीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी मगर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज खिलाड़ियों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया बसवा मंतपा केंद्र, बागलकोट में बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए.
Tweet
कर्नाटक पुहंचे राहुल गांधी, पूर्व बीजेपी नेता शेट्टार ने की मुलाकात
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर पहुंच चुके हैं. हुबली एयरपोर्ट पर पूर्व बीजेपी नेता और हुबली-धारवाड़-सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने मुलाकात की है.
Tweet
कर्नाटक के मंत्री आर अशोक का दावा- राज्य में बनेगी बीजेपी की सरकार
कर्नाटक के मंत्री और कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आर अशोक ने दावा किया है, कनकपुरा में लोगों का रुझान अच्छा है. मुझे लगता है कि यहां के लोग कांग्रेस से तंग आ चुके हैं. वे कनकपुरा में मोदी सरकार चाहते हैं. भाजपा ने सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में 'जय वाहिनी' शुरू की है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया था, इसलिए हम पूरे कर्नाटक में जा रहे हैं। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार होगी, 100%.
Tweet
मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रेन के जेनरेटर कार में लगी आग
मध्य प्रदेश: रतलाम के प्रीतम नगर स्टेशन पर रतलाम-डॉ अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की जेनरेटर कार में आज सुबह आग लग गई. बाद में आग को बुझा लिया गया. किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
Tweet
भारत में कोरोना के 10112 नये मामले, एक्टिव केस 67 हजार के पार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10112 नये मामले सामने आये. जबकि 9833 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में कोरोना के 67806 एक्टिव केस हो गये हैं.
Tweet
महाराष्ट्र में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे शहर के नरहे इलाके के पास आज तड़के करीब 3 बजे पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक और एक निजी बस की टक्कर हो गयी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राहुल गांधी बसवा जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
मोदी सरनेम मामले में फंसे पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. जहां वह बागलकोट में बसवा जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया. खबर है कि उसके मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
राजस्थान के गुलाब बाग में एक रेस्टोरेंट में लगी आग
राजस्थान के उदयपुर के गुलाब बाग इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लगी. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.