लाइव अपडेट
तेजस्वी प्रकाश का बोल्ड फोटोशूट
सुम्बुल तौकीर खान का खूबसूरत घर
टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने मुंबई में 3 बीएचके अपार्टमेंट खरीद लिया है. सुम्बुलने अपने ब्लॉग पर वीडियो साझा किया और कैप्शन दिया, मेरी आंखों के माध्यम से मेरे घर पर जाएं. प्यार, कड़ी मेहनत और आपकी प्रार्थनाओं से सजाया गया घर.
कैटरीना कैफ का ईद लुक
अरमान जैन बने पिता
नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके भतीजे अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा माता-पित बन गए है. अनीसा ने बेबी बॉय को जन्म दिया.
दुबई के लिए रवाना हुए आयुष्मान खुराना
स्वरा भास्कर की पहली ईद
स्वरा भास्कर ने शादी के बाद अपनी पहली ईद मनाई. एक्ट्रेस ने इसकी तसवीरें फैंस संग शेयर की. बता दें कि फरवरी में फहद अहमद से एक्ट्रेस ने शादी की है.
Tweet
हिमेश रेशमिया का कूल अंदाज
कंगना रनौत ने पैपराजी को दिया पोज
शहनाज गिल की दिलकश अदा
संगीता बिजलानी और सलमान खान
पिंक आउटफिट में प्रीति जिंटा
'सिंघम अगेन' अगले साल होगी रिलीज
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' साल 2011 में आई थी. इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. कुछ समय पहले मेकर्स ने 'सिंघम अगेन' की घोषणा की थी. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले मूवी दिवाली 2024 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब रिलीज डेट बदल गई. अब फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म इसी साल अगस्त से फ्लोर पर चली जाएगी.
एयरपोर्ट पर नजर आई ऐश्वर्या राय
हुमा और अरबाज खान दिखे पार्टी में
पूजा हेगड़े ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस
सोनाक्षी सिन्हा का खूबसूरत अंदाज
नेहा शर्मा, तब्बू ने बढ़ाई पार्टी की शान
भाग्यश्री अपनी फैमिली के साथ
रितेश- जेनेलिया की क्यूट जोड़ी
Dhoni की पत्नी और बेटी
अर्पिता खान के स्टार-स्टड ईद बैश में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने शोभा बढ़ाई. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. साक्षी ने पार्टी के लिए क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लगी. जीवा भी एथनिक लुक में दिखी. वो काफी प्यारी लग रही थी. साक्षी ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था.
अर्पिता शर्मा की EID पार्टी में MS Dhoni की पत्नी दिखी बेहद हसीन, Ziva को देखते ही फैंस करने लगे ये कमेंट
शहनाज गिल, पलक तिवारी, एमसी स्टैन
कंगना रनौत ने लगाया चार-चांद
कैटरीना कैफ की खूबसूरत अदा
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ऑफ-व्हाइट चिकनकारी अनारकली में बेहद गॉर्जियस लगी. उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. इब्राहिम अली खान, बैंगनी मखमली जैकेट में काफी स्मार्ट लगे. दिशा पटानी ने ईद पार्टी में शामिल होने के लिए हरे रंग की रफल्ड साड़ी में चुना.
ईद पार्टी में शामिल हुए सलमान खान-आमिर खान
अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 22 अप्रैल, शनिवार को मुंबई में ईद पार्टी रखा. इसमें सलमान खान डैपर लुक में नजर आए. आमिर खान अर्पिता और आयुष की ईद पार्टी में शामिल हुए. आमिर खान ने बैश में भाग लेने के लिए एक लाल कुर्ता और डेनिम जींस पहना था. वहीं कार्तिक ने कैजुअल ब्लैक शर्ट को ब्लू डेनिम ट्राउजर और ब्राउन शूज के साथ पेयर किया.
फिल्म किसी का भाई किसी की जान की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया और शुरुआती अनुमानों की मानें तो फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये कमा लिए है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि मूवी ने 22-25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में कहा जा रहा है मूवी ने जबरदस्त छलांग मारी है. वीकेंड पर मूवी धमाल मचाएगी. बता दें कि ओपनिंग डे पर मूवी ने 15.81 करोड़ की कमाई की थी.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 2: ईद पर सलमान खान की फिल्म ने किया कमाल, कमाई में आया भारी उछाल